Sunday, December 22

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :  पोस्ट ग्रेजूऐट गर्वमेंट काॅलेज, सेक्टर 11, चंडीगढ़ के पूर्व छात्रों की ऐसोसियेशन रावियंस ने पंचकुला स्थित गोल्फ कोर्स में रावियंस गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया जिसमें काॅलेज के चालीस से अधिक पूर्व छात्रों ने भाग लिया। अजय वाधवा ने 81 के स्कोर के साथ रोलिंग रावियंस गोल्फ ट्राॅफी अपने नाम की जबकि कर्नल दलजीत सिंह 81 के स्कोर के साथ ग्राॅस रनर अप रहे। कर्नल बीपी सिंह ने बेस्ट नेट जीता और भूपिन्दर चीमा को नेट स्कोर पर उपविजेता घोषित किया गया । अरुण सागवान ने 295 गज की दूरी पर सबसे लंबी ड्राइव जीती जबकि जेपी सिहाग ने डेढ फीट की निकटतम सेंटर लाईन जीती। एसोसिएशन के अध्यक्ष  और आयोजन समिति के सदस्य मनिंदर बैंस ने विजेताओं को सम्मानित किया।