Monday, December 23

 यमुनानगर हरियाणा 

 सुशील पंडित

जगाधरी हुड्डा सेक्टर 17 में चल रहे माँ बगलामुखी जी के हवन यज्ञ व वेद व्यास जी द्वारा की जा रही भागवत कथा में हरियाणा राज्य समाज कल्याण बोर्ड की चेयरपर्सन मलिक रोज़ी आनंद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मलिक रोज़ी आनंद ने हवन यज्ञ में आहुति अर्पण कर व भागवत कथा में पहुँच आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मलिक रोज़ी आनंद ने कहा कि आज इस यज्ञ में आहुति डाल व भागवत पर माथा टेक कर अपने देश और प्रदेश में सौहार्द , सुख , शांति , ख़ुशहाली  रहे ऐसी मंगलकामना की है। उन्होंने कहा की साधु संतों के प्रवचन सुनने का व यज्ञ में आहुति अर्पण करने का सौभाग्य मिला मैं अपने आपको भाग्यशाली मानती हूँ, इन धार्मिक आयोजनों में शहर के प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करना चाहिए और बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। मलिक ने कहा कि इस भाग दौड वाली ज़िंदगी में हमारे साधु संतों के द्वारा किए गए सत्संगों का होना बहुत ज़रूरी है हमे इन सत्संगों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और मन को शांति मिलती है। उन्होंने कहा कि अध्यात्म से हर मुश्किल आसान लगती है हमारे साधुसंत ही आज हमारे देश की दशा और दिशा बदल सकते है और समाज को सही राह दिखा सकते है। उन्होंने बताया कि हमारा देश साधु संतों व वेद पुराणों के कारण ही विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है और यही कारण है कि हमारे देश में हमेशा सौहार्द क़ायम रहता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि इन धार्मिक कार्यों में उन्हें भी अहम भूमिका निभानी चाहिए जिससे की हमारा युवा कभी भटकेगा नही और उसे उसकी सही राह का पता चलता रहेगा। यदि हमे अपने देश को विश्व गुरु बनाना है तो हमारे युवा वर्ग को सही दिशा पर चलना बहुत ज़रूरी और उन्हें सही राह हमारा संत समाज ही दिखा सकता है।उन्होंने सभी आयोजकों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि मैं विश्वास दिलवाती हूँ कि इन्हें मेरी कहीं भी ज़रूरत होगी तो मैं इनके साथ हमेशा खड़ी रहूँगी और ऐसे आयोजनों को कभी रुकने नहीं देंगे।