यमुनानगर हरियाणा
सुशील पंडित
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर बैंक ऑफ बड़ौदा यमुनानगर की विभिन्न शाखाओं द्वारा जिले के अनेकों स्कूलों एवं कुष्ठ आश्रम जगाधरी में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन सभी कार्यक्रमों की विधिवत शुरुआत बैंक ऑफ़ बड़ौदा करनाल क्षेत्र के क्षेत्रीय उपप्रबंधक डीपीएस भाटिया द्वारा की गई। लगातार चले इन कार्यक्रमों का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत व सामजिक समरसता के प्रति जागरूक करना रहा। इसी श्रृंखला में बैंक ऑफ बड़ौदा की कन्हैया साहिब चौक शाखा के द्वारा शिवानंद पब्लिक स्कूल में आजादी महोत्सव से संबंधित चित्रकला एवं वॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके उपरांत कुष्ठ आश्रम जगाधरी में कंबल एवं मिठाइयां वितरित की गई। इसके अलावा बैंक ऑफ़ बड़ौदा की फव्वारा चौक मुख्य शाखा द्वारा सरकारी स्कूल बाढ़ी माजरा में बच्चों के बैठने के लिए मैट भेंट किए गए। वहीं हिंदू गर्ल्स कॉलेज जगाधरी की शाखा द्वारा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में पौधरोपण किया गया तथा विद्यार्थियों को स्कूल बैग एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय उपप्रबंधक भाटिया ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा सभी शाखाओं के संयुक्त तत्वावधान में यह सभी कार्यक्रम आजादी अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित किए गए है,जिनका उद्देश्य समाज में शिक्षा, स्वस्थ और पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करना है तथा हमारे देश का भविष्य, बच्चों को शिक्षा एवं सामाजिक कार्यों के प्रति प्रोत्साहित करना रहा। इस मौके पर कैलाश रावत विनीत, गुरुदीता, राजेश श्रीवास्तव, सुश्री स्वाति तिवारी,मुनीष वेशवल, रमेश चौधरी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।