स्व. मोहनलाल के आदर्शों को अपनाकर समाज को अपना पूर्ण योगदान दे रहा लाहौरिया परिवार : डॉ. कमल गुप्ता

स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया की पांचवीं पुण्यातिथि पर भजन-संध्या का आयोजन
हिसार/पवन सैनी  
भारत-पाक विभाजन से पहले लाहौर में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी स्व. जुगलकिशोर लाहौरिया के पुत्र स्व. लाला मोहनलाल लाहौरिया की पांचवीं पुण्यतिथि पर स्थानीय न्यू लाहौरिया सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में प्रेरणा दिवस के रुप में भजन-संध्या का आयोजन किया गया। यमुनानगर से आये सुप्रसिद्ध भजन गायक पं. विनोद शर्मा ने अपनी मधुरवाणी से राधा-रानी व श्याम बाबा के दिव्य भजनों की प्रस्तुति दी।  स्थानीय शहरी निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता ने स्व. मोहनलाल लाहौरिया को पिता तुल्य बताते हुए कहा कि उनके अनेकानेक कार्य स्व. मोहनलाल लाहौरिया के सहयोग से ही पूरे हुए जिन्हें वे ताउम्र याद रखेेंगे। लाहौरिया परिवार की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि पूरा परिवार उनके आदर्शों को अपनाकर समाज को अपना पूर्ण योगदान दे रहा है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि स्व. मोहनलाल लाहौरिया न केवल संघ से जुड़े हुए थे बल्कि समान विचारधारा के अनेकों संस्थाओं से जुड़े रहे और महत्ती योगदान दिया। मंच संचालन सतीश वत्स किया। लाहौरिया एजुकेशन सोसायटी के महासचिव सुरेन्द्र लाहौरिया ने बताया कि परिवार के सदस्य प्योरलाल लाहौरिया, राजेन्द्र लाल लाहौरिया, महेन्द्र लाल लाहौरिया, सीता देवी लाहौरिया, विरेन्द्र, राजेश, अश्वनी, संजीव, राजीव, विकास लाहौरिया के अलावा मुख्य रुप से लुवास के कुलपति विनोद वर्मा, हरियाणा शिक्षा बोर्ड, भिवानी के पूर्व चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक पवन जिंदल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत के सह कार्यवाह प्रताप मलिक, विभाग संघचालक कमल सर्राफ, जिला के सह संघचालक भूपेन्द्र कुमार, पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ. डी.एस.सैनी, प्रो. अवनीश वर्मा, नवीन जैन, यशपााल सिंगला,  सीडब्ल्यूसी की चेयरमैन नीना वर्मा, तहसीलदार हरिकेश गुप्ता, सतबीर वर्मा, तरूण जैन, प्रवीन पोपली, कृष्ण बिश्रोई, पीएमओ डॉ. रतना भारती, नीरज गुप्ता, एडवोकेट अमित जैन, आनंद गुप्ता, शक्ति अग्रवाल, संजीव जैन सीए, अनिल मेहता, आलोक अग्रवाल, राकेश बंसल, अंजनी खारियावाला, प्रो. मनदीप मलिक, बिजेन्द्र बैनीवाल, प्रो. कृष्ण लाल रिण्वा, वीरभान बंसल, कुलप्रकाश गोयल, अश्वनी गर्ग आदि मौजूद थे।