हिसार/पवन सैनी
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन से मांग की है कि देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स में 6 लाख रुपए तक की पूरी छूट की जाए और 6 लाख रुपए से ऊपर इनकम टैक्स के स्लैब में भी ज्यादा से ज्यादा रियायतें दी जाए। अधिकतम टैक्स जो 30 प्रतिशत आम जनता से लिया जाता है उसे कंपनियों की तरह 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स किया जाए जबकि बड़ी-बड़ी कंपनियों पर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स है और छोटे, मध्यम व्यापारी व आम जनता से 30 प्रतिशत इनकम टैक्स लिया जाता है जो उचित नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि एटीसी में छूट 1.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की जाए। हाउस लोन पर जो ब्याज की 2 लाख रुपए की छूट है उसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए तक की जाए ताकि आम जनता पर टैक्स का बोझ कुछ कम हो सके।
Trending
- राशिफल, 10 मई 2025
- पंचांग, 10 मई 2025
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना