हिसार/पवन सैनी
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन से मांग की है कि देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स में 6 लाख रुपए तक की पूरी छूट की जाए और 6 लाख रुपए से ऊपर इनकम टैक्स के स्लैब में भी ज्यादा से ज्यादा रियायतें दी जाए। अधिकतम टैक्स जो 30 प्रतिशत आम जनता से लिया जाता है उसे कंपनियों की तरह 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स किया जाए जबकि बड़ी-बड़ी कंपनियों पर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स है और छोटे, मध्यम व्यापारी व आम जनता से 30 प्रतिशत इनकम टैक्स लिया जाता है जो उचित नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि एटीसी में छूट 1.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की जाए। हाउस लोन पर जो ब्याज की 2 लाख रुपए की छूट है उसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए तक की जाए ताकि आम जनता पर टैक्स का बोझ कुछ कम हो सके।
Trending
- 8 फरवरी को होगा “विरसा गूंज”
- एसडी कॉलेज में 38वें एआईयू इंटर-यूनिवर्सिटी नार्थ ज़ोन यूथ फेस्टिवल
- Police Files, Panchkula – 05 February, 2025
- अपने मां बाप को घर से निकालने वाली औलाद के खिलाफ लेकर आएं कानून : वीरेश शांडिल्य
- अवैध देश निकाला ने कूटनीतिक विफलता को उजागर किया
- आतंकवादियों के अस्तित्व को जड़ से खत्म करना हमारा लक्ष्य हो : अमित शाह
- जसबीर सिंह बंटी को कृष्णा मार्किट ने किया सम्मानित
- पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस बैठक में लेगी फैसला : हुड्डा