हिसार/पवन सैनी
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन से मांग की है कि देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स में 6 लाख रुपए तक की पूरी छूट की जाए और 6 लाख रुपए से ऊपर इनकम टैक्स के स्लैब में भी ज्यादा से ज्यादा रियायतें दी जाए। अधिकतम टैक्स जो 30 प्रतिशत आम जनता से लिया जाता है उसे कंपनियों की तरह 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स किया जाए जबकि बड़ी-बड़ी कंपनियों पर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स है और छोटे, मध्यम व्यापारी व आम जनता से 30 प्रतिशत इनकम टैक्स लिया जाता है जो उचित नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि एटीसी में छूट 1.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की जाए। हाउस लोन पर जो ब्याज की 2 लाख रुपए की छूट है उसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए तक की जाए ताकि आम जनता पर टैक्स का बोझ कुछ कम हो सके।
Trending
- राशिफल, 22 दिसम्बर 2025
- पंचांग, 22 दिसम्बर 2025
- तनाव से शांति तक का सफर: स्वदेशी महोत्सव में ब्रह्माकुमारीज का स्टॉल छाया
- मनरेगा को बिना सार्वजनिक बहस खत्म करना लोकतंत्र और संविधान पर सीधा हमला – राव नरेंद्र सिंह
- पंचकूला में कांग्रेस का सड़क पर आक्रोश
- एप्स्टीन फाइल्स: जब दरिंदे सूट पहन लें और कानून घुटनों पर आ जाए
- पंचांग, 21 दिसम्बर 2025
- राशिफल, 21 दिसम्बर 2025

