हिसार/पवन सैनी
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन से मांग की है कि देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए केंद्रीय बजट में इनकम टैक्स में 6 लाख रुपए तक की पूरी छूट की जाए और 6 लाख रुपए से ऊपर इनकम टैक्स के स्लैब में भी ज्यादा से ज्यादा रियायतें दी जाए। अधिकतम टैक्स जो 30 प्रतिशत आम जनता से लिया जाता है उसे कंपनियों की तरह 30 प्रतिशत से घटाकर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स किया जाए जबकि बड़ी-बड़ी कंपनियों पर 22 प्रतिशत इनकम टैक्स है और छोटे, मध्यम व्यापारी व आम जनता से 30 प्रतिशत इनकम टैक्स लिया जाता है जो उचित नहीं है। श्री गर्ग ने कहा कि एटीसी में छूट 1.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 2 लाख रुपए की जाए। हाउस लोन पर जो ब्याज की 2 लाख रुपए की छूट है उसे बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए तक की जाए ताकि आम जनता पर टैक्स का बोझ कुछ कम हो सके।
Trending
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से
- यू पी, राजस्थान और हरियाणा में रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री बस सर्विस