मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री की सदबुद्धि के लिए किया हवन
हिसार/पवन सैनी
राइट टू रिकॉल व ई—टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने खंड विकास कार्यालय में धरनास्थल पर सरकार की सदबुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया। हवन के दौरान सरपंचों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली की सदबुद्धि की प्रार्थना की। सरपंचों व समर्थन देने आए संगठनों के प्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करके अपना रोष जताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच एसोसिएशन हिसार के कोषाध्यक्ष आजाद सिंह हिन्दुस्तानी एवं गंगवा सरपंच भगवान दास ने की। इस अवसर पर कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया, सतबीर रुहिल, रणधीर सिंह बामल, सज्जन कुमार, बलराज, पृथ्वी सिंह पूनिया, संदीप धीरनवास, बलराज मलिक, नरेंद्र मलिक, बीडीसी प्रदीप बेनीवाल व सुरेंद्र मान सहित किसान सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने सदबुद्धि हवन में आहुति डाली और सरकार से मांग की कि वह आंदोलन को लंबा खींचने की बजाय सरपंचों की मांग पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मान लेती, आंदोलन जारी रहेगा और इस दौरान गांवों के विकास का जो नुकसान हो रहा है, उसके लिए मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री सीधे रूप से जिम्मेवार है।