बोले, बार-बार यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले का ड्राइविंग लाईसेंस किया जाएगा सस्पेंड
हिसार/पवन सैनी
उपायुक्त उत्तम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस पंच किए जाएं, यदि वाहन चालक बार-बार नियमों की अवहेलना करेगा तो उसके ड्राइविंग लाइसेंस को आजीवन सस्पेंड कर दिया जाएगा। इसके लिए वाहन चालक के प्रत्येक चालान का रिकॉर्ड दर्ज किया जाएगा। वे सोमवार को जिला सडक़ सुरक्षा समिति एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में हरियाणा रोडवेज व परमिट धारी निजी बस चालकों द्वारा ओवरस्पीडिंग, गलत ढंग से ओवरटेक करने तथा निर्धारित स्थल के अतिरिक्त जगह-जगह पर सवारियां उतारे जाने के संबंध में रखे गए विषय पर उपायुक्त ने कहा कि ऐसे बस चालकों के विरूद्घ ठोस कार्यवाही की जाए। बस चालकों के लिए वर्कशॉप आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने हाईवे पर अवैध ढाबों तथा अन्य स्थलों पर गलत ढंग से बनाए गए कट के मामलों पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को गंभीरता बरतने की सख्त हिदायत दी और कहा कि अवैध कट बनाने वालों के विरुद्ध नोटिस जारी करें। बैठक में उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे सुप्रीम कोर्ट के द्वारा तय किए गए मापदंडों की अनुपालना न करने वाले स्कूल वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाए और महीने में कम से कम 50 स्कूल बसों को अवश्य चेक करें। बैठक में आरटीए सचिव सुनील कुमार ने जिले के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर बरवाला के एसडीएम अश्वीर नैन, हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र अहलावत तथा नारनौंद के एसडीएम विकास यादव सहित पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।