Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में खादी को प्रमोट करने के लिए फैशन डिजाइनर मीतू सलूजा द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन-जन को खादी की पोशाक पहनने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के दौरान जहां शादी की पोशाक को लेकर आधुनिक परिधानों की प्रदर्शनी लगाई गई वही मॉडल राहुल व रजनी द्वारा खादी के परिधान पहनकर यह दिखाने का प्रयास किया गया कि खादी में भी हम अन्य परिधानों को पछाड़कर अपना आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं। खादी पहनते हैं मनुष्य में आत्मविश्वास बढ़ने लगता है और उसे गर्व की अनुभूति होती है कि वह स्वदेशी परिधानों से जुड़ा हुआ है।

                        सलूजा ने बताया क्या इन दिनों लोगों का रुझान खादी की तरफ अधिक बढ़ रहा है। अब खादी केवल नेताओं तक ही सीमित नहीं रही बल्कि आजकल के युवा भी खादी को पसंद कर रहे हैं और लगातार खाद्य को पहन कर स्वदेशी अपनाने का गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सजी संवरी के माध्यम से वे खादी के प्रमोशन के लिए काम कर रहे हैं।

                        उन्होंने बताया कि आजकल हर युवा व युवती खादी को ही प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि खाद्य में कई श्रेणियों में उपलब्ध है जो व्यक्ति जिस प्रकार की क्षमता रखता है उसी के अनुसार वह खादी अपना सकता है। हर श्रेणी के लिए खादी उपलब्ध है।