- पूरी वेरीफिकेशन के बाद ही बेचें सिम व मोबाइल फोन’
- थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है परेशानी का सबब: डॉ. अर्पित जैन
डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सिरसा – 28 जनवरी :
मोबाइल शॉप संचालक विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें तथा पूरी पहचान के बाद ही सही आईडी पर मोबाइल फोन व सिम बेचे। आपकी थोड़ी सी लापरवाही भी आपके लिए परेशानी का सबब यहां तक की गले की फांस बन सकती है। इसलिए दुकान पर आने वाले प्रत्येक ग्राहक के बारे में सही जानकारी हासिल करने के बाद ही उसे सिम जारी करें। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान मोबाइल शॉप संचालकों को संबोधित करते हुए दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कई बार मोबाइल शॉप संचालक बिना किसी वेरीफिकेशन के ऐसे लोगों को सिम जारी कर देते हैं, जो किसी अपराधिक वारदात को अंजाम दे देते हैं, और फिर वह मोबाइल शॉप संचालक के लिए भी परेशानी बन जाती है।
उन्होंने कहा कि कोई भी मोबाइल शॉप संचालक फर्जी बिल ना काटे तथा पूरे दस्तावेज प्राप्त होने के बाद ही सिम जारी करें। सभी मोबाइल शॉप संचालकों से कहा कि आपसी सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए जिला पुलिस के साइबर सेल के इंचार्ज के साथ एक व्हाट्सएप बनाएं। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी रणजीत सिंह व उसकी टीम ने सभी मोबाइल शॉप संचालकों को इस दिशा में विस्तार से जानकारी दी तथा महत्वपूर्ण टिप्स दिए।