क्राइम ब्रांच -19 की टीम नें अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित 2 को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसके अलावा जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत लगाताक कार्रवाई करते हुए इन्सपेक्टर राजेश कुमार क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व उसकी टीम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ हैरोइन सहित दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान नवीन कुमार पुत्र मनफूल सिंह वासी गाँव मटौर कलायत जिला कैथल तथा अभिषेक पुत्र सिंकदर वासी गांव मटौर कलायत जिला कैथल के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 27 जनवरी को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 की टीम गस्त पडताल करते हुए सेक्टर 20 मार्किट में मौजूद थी तभी गुप्त सूचना मिली कि दो व्यकित जो कि कैथल के रहनें वाले है और जिरकपुर में रहते है और अवैध नशीला पदार्थ हैरोईन की तस्करी करते है जिस बारे सूचना प्राप्त करके क्राईम ब्रांच की टीम नें नाकाबंदी करते हुए सेब मंडी सेक्टर 20 के पास एक्टिवा पर सवार दो व्यक्तियो को काबू किया जिन्होनें अपना नाम पता नवीन कुमार तथा अभिषेक पुत्र उपरोक्त बतलाया । आरोपी नवीन कुमार के पास से 7.81 ग्राम तथा आरोपी अभिषेक के पास से 6.31 ग्राम हिरोईन अवैध बरामद की गई । दोनो आरोपियान के पास से कुल 14.12 हैरोईन बरामद की गई । दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना सेक्टर 20 पंचकूला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियो को पेश अदालत पुलिस रिमांड पर लिया गया । ताकि आरोपियो से पुछताछ करनें उपरांत अन्य सलिप्त आरोपियो को गिरप्तार किया जा सके ।
अपराधियों की निगरानी के लिए थाना स्तर पर ईगल्स एप के माध्यम से रहेगी निगरानी, एसीपी राजकुमार कौशिक
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में जिला स्तर पर नोडल अधिकारी एसीपी राजकुमार कौशिक के नेतृत्व में शहर के सभी पुलिसकर्मियों को ईगल ऐप को डाउनलोड करने व इसके इस्तेमाल करनें बारे आधुनिकीकरण ट्रेनिंग दी गई । जिस सबंध में एसीपी राजकुमार कौशिक नें बताया कि इस ईगल ऐप को इतना सक्षम बनाया गया है जिसकी सहायता से अगर कोई अपराधी अपना हुलिया बदल भी लेगा तो ऐप उसके चेहरे को स्कैन करते ही पहचान कर लेगी और उसकी वास्तविक फोटो सामनें ला देगी इसके अलावा उसकी पिछली क्राईम हिस्टरी भी सामनें आ जायेगी ।
मीटिंग के दौरान सीआरओ यशपाल सिंह नें पुलिस कर्मचारियो को ट्रैनिंग देते हुए बताया कि जैसे गिद्ध के सैकड़ों मीटर दूर से ही अपने शिकार को देख लेता है और उस पर पैनी दृष्टि रखता है । उसकी प्रकार इस ईगल ऐप से भी अपराधियो पर पैनी नजर रखी जायेगी । क्योकि इस एप को राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के साथ ही पुलिस के डाटा बेस के साथ जोडकर सक्षम बनाया जायेगा इसमें अपराधियो की फोटो के अलावा, उनका नाम, पहचान, आपराधिक रिकार्ड ऐप में डाटा भरनें हेतु जानकारी दी गई ।
इसके अलावा नोडल अधिकारी राजकुमार कौशिक नें बताया कि जिला में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिला में सभी थाना व क्राईम ब्रांच युनिट को 18 मोबाइल सिम डिस्ट्रीब्यूट किए गये है क्योकि जब कोई पुलिस कर्मचारी नाकाबंदी तथा गस्त पडताल करते हुए बाहर मोबाइल में उपलब्ध ईगल के ऐप के माध्यम से सदिंग्ध व्यकित का चेहरा स्कैन कर सकेगा ताकि उस अपराधी और आपराधिक गतिविधि बारे बताया लगाया जा सके । इसके अलावा कर्मची अपनें-अपनें थाना क्षेत्र में अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर की निगरानी करेंगें । इसके अलावा नोडल अधिकारी नें बताया कि जिला मे सभी मौजूद पुलिस कर्मचारियो को इस एप के बारे बताया जायेगा ताकि इसके उपयोग से यह पता चल जायेगा आरोपी नें जिला के अलावा किसी अन्य राज्य में भी अपराध किया होगा तो उस बारे जानकारी पल भर में भी सामनें आ जायेगी । औऱ जिसके माध्यम से भगौडे अपराधियो को पकडनें में भी काफी मदद मिलेगी ।
एंटी नारकोटिक्स सेल नें अवैध नशीला पदार्थ चरस 338 ग्राम सहित महिला आरोपी को किया काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में नशे की रोकथाम हेत जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है इसके अलावा जिला में अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु एंटी नारकोटिक्स सेल टीम गठित की हुई है । जिस टीम का नेतृत्व उप.नि. सुरेन्द्र पाल के द्वारा किया जा रहा है जिस टीम द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2023 को अवैध नशीला पदार्थ चरस सहित महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी की पहचान राजकुमार उम्र 46 साल वासी आशियाना काम्पलेक्श सेक्टर 20 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के एंटी नारकोटिक्स सेल इन्चार्ज नें बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम दिनांक 26 जनवरी को अवैध नशीला पदार्थ चरस 110 ग्राम सहित आरोपी मनोज कुमार पुत्र मौलवी वासी गांव अकौली जिला बदायूं उतर प्रदेश हाल झुग्गी गांव नाडा साहब को खडक मगोंली घग्गर नदी के पास से गिरफ्तार किया गया था जिस आरोपी के खिलाफ थाना चण्डीमन्दिर में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । जिस मामलें आरोपी मनोज कुमार से आगे पुछताछ करते हुए एक अन्य महिला को अवैध नशीला पदार्थ चरस की तस्करी के मामलें में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार की गई महिला आरोपी के पास से करीब 338 ग्राम चरस बरामद की गई । जिस महिला आरोपी को पेश अदालत रिमांड पर लिया जायेगा ताकि मामलें में अन्य नशा तस्करो को गिरप्तार करके उनकी चेन को तोडा जा सके ।
सडक सुरक्षा अभियान, के तहत डीसीपी नें मोटरसाइकिलरैली को हरी झंडी देकर दिया सन्देश
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में जिला पंचकूला में रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से विशेष सडक सुरक्षा अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत प्रतिदिन अलग -2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु सन्देश दिया जा रहा है और आज इसी अभियान के तहत मोटरसाईकिल रैली का आयोजन किया गया । जिस मोटरसाईकिल रैली आयोजन में डीसीपी पंचकूला नें कालका माता मन्दिर से रैली को हरि झंडा दिखाकर रवाना करके लोगो को सन्देश दिया कि यातायात नियमो का हमारे जीव को सुरक्षित रखनें बडा योगदान है क्योकि आज के इस युग में हर व्यकित वाहन का प्रयोग करता जैसे मोटरसाईकिल, कार इत्यादि परन्तु हमें उनका उपयोग करते समय यातायात नियमों की पालना करना उतना ही जरुरी है जितना उनका प्रयोग करना क्योकि हर साल लाखो लोग यातायात नियमों को अपनानें में लापरवाही के कारण अपनी जिन्दगी को दाव पर लगा देते है इसलिए ऐसी लापरवाही करके खुद के साथ और अपनें परिवार के साथ धोखा ना करें इसलिए यातायात नियमों की पालना करके खुद को,दुसरो को सुरक्षित औऱ ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।
इस कार्यक्रम के दौरान एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा नें बताया कि पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार इस रैली का आयोजन किया गया है जो रैली कालका माता मन्दिर से चलकर यवनिका पार्क सेक्टर 05 पंचकूला तक आयोजित किया गया । जिस रैली में मोटरसाईकिल राईडरो नें भाग लेकर लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु सन्देश दिया गया । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक नें उन सभी सस्थाओं का धन्यवाद किया जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगो के लिए काम कर रही है और इस रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से प्रैजिडेन्ट श्री अन्कूर कपूर, चेयरपर्सन श्री दीप कृष्ण चौहान तथा उसकी टीम का धन्यवाद किया जिन्होनें ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर हेल्मेट बांटकर, साईकिल रैली औऱ ट्रैफिक रैली का आयोजन करके ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया गया । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि ट्रैफिक नियमो के प्रति आयोजित कार्यक्रमों को कामयाब बनानें के लिए पारस अस्पताल नें भी काफी सहयोग किया इन्होनें मैडिकल कैंप लगाकर, रैली में सभी राईडर का मैडिकल किया गया क्योकि यातायात में वाहन चालको को मैडिकल फिट होना भी जरुरी है । इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक नें रोटरी क्लब पंचकूला श्री पंकज कपूर को भी धन्यवाद किया जो पुलिस हर जागरुक कार्यक्रम में सहयोग करते है ।
इसके साथ ही रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन के प्रैजिडेन्ट अकूंर कपूर तथा नवदीप सिंह नें डीसीपी पंचकूला को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इसके अलावा रोड सेफ्टी ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से एसीपी ट्रैफिक श्री ममता सौदा, इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह, ट्रैफिक इन्चार्ज सुरजपुर बिजेन्द्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट करके लोगो को ट्रैफिक नियम, हेल्मेट, सीट बेल्ट का प्रयोग करना और ड्राईविग करते समय मोबाइल का प्रयोग करें, नशे इत्यादि का सेवन ना करनें हेतु नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
पुलिस को मिली कामयाबी, क्राईम ब्रांच नें वाहन चोरी की वारदातों का किया खुलासा,1 आरोपी गिरफ्तार,13 बाइक बरामद
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 28 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सन्दीप खिरवार, डिप्टी पुलिस कमिश्नर सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, शहर में वाहन चोरी की वारदातो पर कडी कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला को कामयाबी हासिल हुई है क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा व उसकी टीम द्वारा वाहन चोरी की करीब 13 वारदातो का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी सियुडी कालका जिला पंचकूला उम्र 24 साल को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी के कब्जे से करीब चोरी की 13 मोटरसाईकिल बरामद की गई । जिनमें 12 हीरो होण्डा मोटरसाईकिल तथा 1 एक्टिवा बरामद हुई है ।
इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा नें बताया कि 11 जनवरी को आरोपी मनीष कुमार नें मार्किट सेक्टर 10 से मोटरसाईकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस वारदात पर पीडित/शिकायतकर्ता चन्द्रेश यादव वासी जीरकपुर की शिकायत पर भा.द.स की धारा 379 के तहत थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी झानबीन क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस वारदात में आरोपी मनीष कुमार को दिनांक 24 जनवरी को गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिस आरोपी के पास से पंचकूला से चोरी की हुई 13 मोटरसाईकिल को बरामद किया गया । जो पंचकूला से करीब 13 वारदातो का खुलासा किया गया है और आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।