Sunday, December 22

हिसार बार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
हिसार/पवन सैनी
जिला बार एसोसिएशन हिसार में लाला लाजपत राय की जयंती पर हिसार बार के अधिवक्ताओ द्वारा उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए। बार के प्रधान बंसी लाल गोदारा ने बताया कि लाला लाजपत राय हिसार बार के 1886 से 1892 तक 6 साल सदस्य रहे, 1889 में नगरपालिका के पहले सचिव बने थे, हिसार से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा, महान स्वाधीनता सेनानी लाला लाजपत राय आधुनिक हिसार के विकास के सूत्रधार रहे हैं, उनके नाम से हिसार बार को लाल लाजपत राय की बार कहा जाता है। बार के सचिव मुकेश शर्मा ने बताया कि जंगे आजादी में लाला जी के अदम्य साहस भरे योगदान के कारण उन्हें पंजाब केसरी कहकर संबोधित किया जाता है, उन्हें हिसार के शिल्पी होने का गौरव प्राप्त है, उन्होंने देश भक्ति में वो आदर्श स्थापित किये जिसके लिए सम्पूर्ण देश उनका सदैव ऋणी रहेगा, मातृभूमि के लिए उनका बलिदान आज भी देश के नागरिकों में देश भक्ति की भावना का संचार करता है। इस मौके पर हिसार बार के उपप्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सह सचिव गीतांजलि शर्मा व कोषाध्यक्ष रिंकू सिंह खटाणा सहित अधिवक्ता रोहताश रेपस्वाल, धर्मपाल बांगड़, नीलम शर्मा, ईश्वर कड़वासरा, यशवंत सिंह, अशोक बिश्नोई, हरदीप मौन, अश्वनी आर्यन, अमृत सागर, सुरेंदर बेरवाल, युद्धवीर सिहाग, भंवर सिंह, शिव कुमार सैनी, राजेश परमार, संजीव ग्रेवाल, राजेश महरा, रमेश डांगरा, अमित पुनिया लाडवा आदि अधिवक्तागण मौजूद थे