475 को डिग्रियां तथा 24 विद्यार्थियों को दिया गोल्ड मैडल
लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह
हिसार/पवन सैनी
स्वतंत्रता सेनानी लाजपतराय की जयंती पर लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। एचएयू के इंदिरा गांधी ऑडिटॉरियम में आयोजित इस समारोह में महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बाल्यान ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में हरियाणा के कृषि मंंत्री जे.पी. दलाल व शहरी विकास एवं निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता शामिल रहे। दीक्षांत समारोह से पहले महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति लुवास तथा विशिष्ट अतिथियों द्वारा लुवास कुलपति परिसर में लाला लाजपत राय जी की प्रतिमा पर मालार्पण किया। दीक्षान्त समारोह के आरम्भ में लुवास के कुलपति डॉ. विनोद कुमार वर्मा ने राज्यपाल एवं लुवास विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुख्य अतिथि महामहिम बंडारू दत्तात्रेय व अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया।
दीक्षांत समारोह में 475 विद्यार्थियों को डिग्रियां दी गई तथा 24 विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अलग-अलग गोल्ड मेडल भी दिए गए है। गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में बीवीएससी गोल्ड मैडल में डॉ. ज्योत्सना, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर, डॉ. डी.पी. बैनर्जी गोल्ड मैडल प्राप्त करने वाले डॉ. नीलम रानी, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अरुण बंसल, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर, डॉ. पीके द्वारका नाथ मेमोरियल गोल्ड मैडल प्राप्त करने वालों में डॉ. ज्योत्स्ना, डॉ. अमरजीत, डॉ. अमित कुमार, डॉ. सुनील पूनिया, डॉ. तन्विका, डॉ. श्रेया पराशर शामिल थी। डॉ. वीपी दीक्षित गोल्ड मैडल डॉ. प्रीती, डॉ. आरएन श्रीवास्तव गोल्ड मैडल डॉ. कनिष्ट बत्रा, डॉ. सोमेश बनर्जी, डॉ. विकास यादव, डॉ. विकास वर्मा, डॉ. जसलीन कौर साथ ही केन्द्रीय मंत्री द्वारा टीचिंग एवं नॉन टीचिंग कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए अवार्ड दिए गये जिसमें बेस्ट टीचर अवार्ड डॉ. सोनिया सिन्धु, डॉ. डी.एस. दलाल को दिया गया। बेस्ट रिसर्चर अवार्ड डॉ. नरेश जिंदल को दिया गया साथ ही नॉन टीचिंग कर्मचारियों में आशा रानी, संत लाल, गौरव रेवड़ी और सुलतान सिंह को बेस्ट वर्कर अवार्ड दिया गया।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप