पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार – 28 जनवरी :
आयकर विभाग, सिरसा द्वारा आयकर भवन सिरसा में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में आयकर अधिकारी सुरेश नांगरू द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तत्पश्चात राष्ट्रीय गान की ससम्मान प्रस्तुति की गई।
इस अवसर पर आयकर अधिकारी सुभाष चंद्र, देवेन्द्र गोदारा, अन्य कर्मचारी राकेश कुमार, बलराम, रोहित कुमार, बृजेश, सुधीर, सर्वमित्र, शुभम सहित सेवानिवृत्त आयकर अधिकारी विपिन सेठी, एम.एल. लूना एवं निरीक्षक सरोज गाबा उपस्थित रहे। अपने संबोधन में नांगरू ने उपस्थित जनसमूह को गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए उन्हें राष्ट्र निर्माण के कार्यो में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।
समारोह के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभाग के कर्मचारियो एवं बच्चों ने देश भक्ति गीत, भाषण एवं कविताओं को प्रस्तुत करके अमर शहीदों की बलिदानी पर प्रकाश डाला। समारोह में आजादी में शहीदो की बलिदानी पर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रतिभा प्रदर्शित करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण उपरांत समारोह को भारत माता के जयघोष के साथ सम्पन्न किया गया।