सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 जनवरी :
डीएवी ग़र्ल्स काॅलेज की एनएसएस यूनिट-1 व 2 की ओर से हेल्थ, हाइजीन व फिटनेस विषय पर सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ निताशा बजाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर छात्राओं व स्टाफ की सुख समृद्धि के लिए हवन यज्ञ भी किया। । जिसमें काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, स्टाफ व छात्राओं ने पूर्णाहुति डाली। छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। शिविर के पहले दिन योग विभाग की प्राध्यापिका नैना नंदा ने छात्राओं को योग व प्राणायाम करवाया। साथ ही उन्हें एनएसएस के उद्देश्य व अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
डाॅ मीनू जैन ने कहा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है। सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य व डाइट के बारे में जो भी बताया जाएगा, उसे वे जीवन में अवश्य धारण करें। हमें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। इससे स्वास्थ्य अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य ही सबसे बारे में सोचना व मदद करना है। निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने से जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों के जरिए ब्यां नहीं किया जा सकता। चेहरे पर अलग तरह की खुशी होती है। डाॅ जैन ने कहा कि हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते है। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचे।
कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने आरंभ है प्रचंड गीत पर प्रस्तुति दी। जबकि भारती ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत की। आरूषी ने नृत्य के जरिए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कनिका ने कविता के जरिए खूब तालियां बटौरी। मंच संचालक डाॅ निताशा बजाज ने किया। डाॅ मोनिका ने प्र्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन का आभार व्यक्त किया। शिविर के पहले दिन स्वास्थ्य व स्वच्छता पर आधारित नुक्कड नाटक की तैयारी करवाई गई।