आज दिनाक 27.01.2023 को राजपत्रित अधिकारी मेस हिसार में पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने हिसार पुलिस के कर्मचारियों की सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए डी स्तरीय कल्याण गोष्टी का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कल्याण गोष्टी में शामिल पुलिस कर्मचारियों से एक एक करके उनके कल्याण से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और पुलिस कर्मचारियों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। कल्याण गोष्टी के दौरान कर्मचारियों की वेलफेयर से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय ने मौका पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय ने पिछली कल्याण गोष्ठी में रखी गई समस्याओं के संबंध में किये गये निवारण का पुलिसकर्मियों से फिडबेक भी लिया। वही आज की बैठक में विभिन्न कर्मचारियों द्वारा रखी गई वेलफेयर से संबंधित नई समस्याओं का भी जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया। मीटींग के दौरान उन्होंने थाना, चौकियों तथा पुलिस लाइन में स्वच्छता के मद्देनजर लगातार साफ-सफाई व बिल्डिंग के उचित रख रखाव रखने के बारे भी दिशा निर्देश दिए। पीने के पानी की सुविधा के लिए थाना/चौकीयों व अन्य युनिटों में लगे आरओ में किसी भी प्रकार की कमी आने पर समय रहते ठीक करवाने, पानी की सप्लाई को दुरुस्त करने व पानी के पानी के दुर्पयोग को रोकने के मध्यनजर निर्देश दिए। पानी व बिजली के उपकरणों को सुचारु रुप से रखने के लिए विशेष निर्देश दिये गये । आज की इस कल्याण गोष्टी में पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार, पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु लोहान, पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह , जिला के सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित सभी शाखाओं के प्रभारी, लाइन अफ़सर, टीएसआई व थाना चौंकी व अन्य यूनिट से आए पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप