परमहँस विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
शहीदों के सपनों का भारत निर्माण करने में स्वंम की भूमिका सुनिश्चित करें : सुरिंद्र कुमार
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 जनवरी :
परमहंस विद्या मंदिर स्कूल विजय कॉलोनी में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से पूर्व स्कूल के बच्चों द्वारा एक तिरंगा रैली भी निकाली गई जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने विजय कॉलोनी,जसवंत कॉलोनी व अन्य कई कॉलोनियों में यह यात्रा निकाली और लोगों को गणतंत्र दिवस की महत्वता के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने वंदे मातरम व भारत माता की जय का उद्घोष करके वातावरण में देशभक्ति सुंगध बिखेरने का काम किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारा देश आज विश्व में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है तथा भारत देश की गणतांत्रिक व्यवस्था विश्व के समृद्ध देशों से कहीं बेहतर और सुदृढ़ है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा किए गए अतुलनीय कार्यों को सदैव स्मरण करना चाहिए ताकि इन महापुरुषों के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सके। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हमें गणतंत्र दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि यह दिवस लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। आज ही के दिन भारत में गणतांत्रिक व्यवस्था स्थापित हुई थी।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व समृद्ध बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करनी होगी।
इस अवसर पर परमहंस विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अनेकों सांस्कृतिक व देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की। मौके पर बच्चों द्वारा योगा, हरियाणवी नृत्य पंजाबी नृत्य कविताएं एवं देशभक्ति के गीत प्रस्तुत करके गणतंत्र दिवस की पावन बेला को और अधिक विशेष बनाने का काम किया।
मौके पर मास्टर श्याम आनंद वालिया सुरेंद्र कुमार सुशील कुमार श्रीचंद अरविंद ज्योति वंदना सीमा उषा रानी मधु मधुरानी,सोनिया रानी रजनी मोनिका तथा भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।