74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मोहाली प्रशासन ने किया विश्वास फाउंडेशन सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली 27 जनवरी:

                        74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्‍वास फाऊंडेशन को गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से उत्कृष्ट सेवा कार्यों, रक्तदान शिविरों एवं अन्य समाज सेवा कार्यों के लिये मोहाली प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

                        विश्वास फाउंडेशन के अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मोहाली में सम्मान मोहाली प्रशासन की और से फेज 6 के कॉलेज के ग्राउन्ड में पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया। यह सम्मान विश्वास फाउंडेशन की और से ऋषि प्रभु विश्वास व ऋषि शिशुपाल सिंह पठानिया ने रीसीव किया।

                        इस मौके पर विधायक सरदार कुलवन्त सिंह, उपायुक्त मोहाली आशिका जैन, एडीसी अमनीन्द्र कौर बराड़, एसएसपी संदीप गर्ग, आयुक्त नगर निगम नवजोत कौर, तरसेम चंद पीसीएस, कमलेश कुमार कौशल सेक्रेटरी इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बसंत पंचमी के मौके पर गोविंदपुरी में होलिका दहन के लिए लगाया गया ध्वज

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  27 जनवरी  :

                        बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गांव गोविंदपुरी के भगवान परशुराम समुदायिक केंद्र में होलिका दहन के लिए झंडा पूजन की रस्म अदा की गई। होलिका दहन से 40 दिन पहले यह विशेष पूजन किया जाता है और उस दिन से ही होलिका का निर्माण शुरू हो जाता है तब ब्रज क्षेत्र में इस दिन से ही विभिन्न स्थानों पर होली उत्सव मनाया जाने लगता है।

                        इस मौके पर गांव वासी मनोज त्यागी, गौरव त्यागी, अरुण त्यागी, राकेश त्यागी कुकुला, अजय त्यागी, सुबोध त्यागी, पंडित श्याम लाल, परीक्षित त्यागी, अक्षित तथा वीरेंद्र त्यागी द्वारा विशेष विधि विधान से पूजन करवाया गया। शिव मंदिर के मुख्य पुजारी चित्रकूट से आए पंडित जी महाराज पूजन करवाते हुए बताया कि अलग-अलग इलाकों में होलिका दहन के लिए अलग-अलग परंपरा है। इस क्षेत्र की परंपरा के अनुसार होलिका दहन की शुरुआत बसंत पंचमी पर होलिका दहन वाले स्थान पर ध्वज लगाकर होती हैं। इस मौके पर उन्होंने होली उत्सव के बारे में भी विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि यह आपसी भाईचारे तथा प्यार व सौहार्द का त्यौहार है।

                        हर किसी को मर्यादा में रहते हुए इस त्योहार को मनाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अब हर रोज 40 दिनों तक किसी स्थान पर होलिका के लिए सामग्री एकत्रित की जाएगी और होली के दिन विशेष पूजन के द्वारा होलिका दहन किया जाएगा। इस मौके पर ग्राम वासियों का कहना था कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होलिका पूजन के लिए ध्वज लगाया गया।

                        गांव व परिवार के युवा सदस्य साहिल त्यागी के निधन से गांव वासियों में इस कार्यक्रम को लेकर बिल्कुल भी उत्साह नहीं था लेकिन परंपरा को निभाते हुए साधारण तरीके से यह पूजन किया गया।

आधुनिक शिक्षा व संस्कारो के संग ही विद्यार्थियों का भाग्योदय संभव :  डॉ एम. के. सहगल

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  27 जनवरी  :

                        आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयमें 76वा स्थापना दिवस, बसंत पंचमी उत्सव एवं गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रधान व विख्यात शिक्षाविद डा एम् के  सहगल रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रजनी सहगल, सुशील अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, किरण गर्ग, पूजा मित्तल, डा सतीश बंसल, आर्य समाज प्रधान महेश सिंगला, पंकज कम्बोज व् कुलदीप गर्ग रहे।  कार्यक्रम का शुभारंभ हवन यज्ञ द्वारा किया गया। तत्पश्चात डा एम् के सहगल व् डा रजनी सहगल द्वारा ध्वजारोहण  किया गया। सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ मुख्यातिथि व् विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती जी के चरणों में दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए किया गया। 

                        डा एम्  के सहगल ने अपने सम्बोधन में बताया कि देश का विकास और उन्नति तब ही की जा  सकती है जब शिक्षा व्यवस्था सही हो। जीवन में सफल होने और कुछ अलग करने के लिए शिक्षा एक महत्वपूर्ण  साधन है । भारत में गुरुकुल परम्परा सबसे पुरानी व्यवस्था है और यह  वैदिक युग से ही अस्तित्व में है। भारत को विश्व गुरु इस पद्धति के कारण ही कहा जाता था परन्तु अब इस परम्परा का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए उनके द्वारा श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में महर्षि दयानंद सरस्वती जी के जन्म के 200वें वर्ष के उपलक्ष्य में वैदिक विचारधारा से जुड़े सभी महापुरुषों से प्रेरित होकर  “गुरुकुल यमुनानगर” की स्थापना महर्षि वेद-व्यास जीं की तपस्थली तथा हिमाचल की तलहटी बिलासपुर में की जा रही है। गुणात्मक रूप से भिन्न इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के गुरुकुल  में इसी वर्ष से दाख़िले किये जाएँगे और अपनी नवीन पद्धति से सीखने की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। 

                        आर्य जगत के उच्च कोटि के विद्वान् डा सूर्यपाल जी के उपदेश व् भजनोपदेशक मुकेश आर्य के भजनो का भी आयोजन कार्यक्रम के दौरान किया गया ।इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरुस्कृत भी किया गया। स्कूल की प्रधानचार्य सविता शर्मा व् स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्यों एव स्कूल के सभी शिक्षकगणों द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विभिन्न आर्य-समाजो से व ज़िले के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

भाजपा मनोहर सरकार निर्यातकों के द्वार कार्यक्रम यमुना नगर में सम्पन्न : अनुराग बख्शी 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  27 जनवरी  :

                        हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विदेश सहयोग विभाग और हरियाणा इक्स्पोर्ट प्रमोशन काउन्सिल का गठन किया है । काउन्सिल ने प्रदेश के सभी ज़िलों में निर्यात के इच्छुक और मोजूदा निर्यातकों की भागीदारी को अधिकतम करने के लिए 15 दिसम्बर से एक विशेष अभियान शुरू किया जिसे आज तक 16 ज़िलों में पूरा कर लिया गया है । इसी शृंखला में एक कार्यक्रम आज यमुना  नगर स्थित ग्रे पेलिकन टुरिस्ट रिज़ॉर्ट में सम्पन्न हुआ ।इस अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए काउन्सिल के चेयरमैन अनुराग बख्शी ने बताया की इस शृंखला में पहला कार्यक्रम 15 दिसम्बर को गुरुग्राम में हुआ और उसके बाद लगातार फ़रीदाबाद ,पानीपत ,रोहतक ,बहादुरगढ़ ( झज्जर ) हिसार , करनाल (साथ में कुरुक्षेत्र) ,अंबाला , भिवानी ( साथ में चरखी दादरी ), कैथल ( साथ में जींद ), सिरसा (साथ में फ़तेहाबाद ) और आज यमुना नगर में सम्पन्न हुआ । 

                        आज के कार्यक्रम में अनुराग बख्शी के साथ डिपार्टमेंट ओफ़ इंडस्ट्री हरियाणा के अतिरिक्त निर्देशक एस एन सिंह ,व्यापार कल्याण बोर्ड हरियाणा सरकार के पूर्व चेयरमेन राम निवास गर्ग ,विदेश व्यापार महानिदेशालय से राकेश रावत , हरियाणा व्यापार कल्याण बोर्ड के ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता , सदस्य सतीश चोपाल , सजल जैन , डॉक्टर डी सी गर्ग , हरियाणा इक्स्पोर्ट काउन्सिल से कुमारी सुलगना ,हरियाणा चेम्बर ओफ़ कामर्स एंड इंडस्ट्री के उपाध्यक्ष दीपक सोंढी, आदित्य चावला , शिवम् सलूजा , शुभम बिंबलिश ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग के साथ बड़ी संख्या में विभिन्न उद्योगिक संस्थाओं के पदाधिकारी , उद्यमी और निर्यातक उपस्थित रहे ।

                        यमुना नगर पूरे देश में प्लाई वुड उद्योग के लिए जाना जाता है और इसके साथ साथ यहाँ दूसरे उद्योग जैसे ,मेटल , बर्तन , चीनी मिल और रक्षा उत्पाद से जुड़े  उद्योग भी चल रहे हैं ।चेयरमैन अनुराग बख्शी ने बताया की इस अभियान में निर्यातकों में विशेष उत्साह देखने को मिला  और उन्होंने खुलकर अपनी समस्याएँ और चुनोतियाँ काउन्सिल के समक्ष रखी ।

                        चर्चा में  यमुना नगर से निर्यात को बढ़ाने की अपार सम्भावनाएँ दिखाई दीं ।निर्यातकों से संवाद के दौरान उन्हें विदेश सहयोग विभाग की गतिविधियों की जानकारी दी गयी और बताया गया की प्रदेश में निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल ही में विदेश सहयोग विभाग के अंतर्गत हरियाणा इक्स्पोर्ट प्रमोशन काउन्सिल का गठन किया गया है और सभी ज़िलों में निर्यात प्रोत्साहन और आइ ई सी पंजीकरण अभियान की योजना बनाई गई है। बक्शी ने कहा की ये गर्व की बात है की हरियाणा देश के कुल भूभाग का केवल 1.34 फ़ीसद है लेकिन देश की जी डी पी में इसका योगदान लगभग 4 फ़ीसद है और जी एस टी संग्रह में भी इसका चौथा स्थान है और निर्यात में पूरे देश में पाँचवें स्थान पर है । ये सरकार के सतत प्रयासों का परिणाम है जो  ईज़ ओफ़ डूइंग बिज़्नेस और प्रदेश की जनता के जीवन की सुगम बनाने (ईज़ ओफ़ लिविंग )के लिए निरंतर काम कर रही है । 

                        बक्शी ने कहा की वर्तमान में प्रदेश का निर्यात लगभग 115000- करोड़ रूपये है जिसे मनोहर सरकार जल्दी ही दुगना करना चाहती है ।इस लक्ष्य को पाने के लिए सरकार निर्यातकों को हर सम्भव सुविधा और सहायता देने के लिए तैयार है बक्शी ने बताया की सभी ज़िलों में निर्यातकों ने अपनी समस्याएँ , और प्रदेश से निर्यात बढ़ाने हेतू अपने सुझाव और सरकार से अपनी उम्मीदें भी साँझा की । निर्यातकों ने इक्स्पोर्ट फ़्रेट सब्सिडी , इंडस्ट्रीयल इलाक़ों में बेहतर बुनियादी सुविधाएँ , सेवा कर वापसी में देरी की समस्या , और निर्यात में पेश आने वाली कुछ और समस्याओं की और ध्यान दिलाया । काउन्सिल की और से इन समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव सहायता और प्रयास का भरोसा दिलाया गया । साथ ही निर्यात को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी ।

                        बक्शी ने बताया की इस अभियान के दौरान प्रदेश से निर्यात को बढ़ाने की अपार सम्भावनाएँ दिखाई दीं । इनके बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट जल्द तैयार कर सरकार के सामने रखी जाएगी। बक्शी ने बताया की आने वाले दिनों में प्रदेश के बाक़ी ज़िलों में भी ये अभियान चलाया जाएगा।

गन्ने के रेट में 10 रुपये प्रति क्विंटल का रेट बढ़ाने पर किसानों ने किया मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार जताया 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  27 जनवरी  :

                        हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हरियाणा की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए वर्तमान सीजन के लिए गन्ने के रेट में ₹10 प्रति क्विंटल की  बढ़ोतरी की है, गन्ने का रेट बढ़ाने पर क्षेत्र के किसान भाइयों ने जगाधरी क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जोरदार अभिवादन व स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।

                        हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि गांव जयरामपुर ,गांव खदरी, गांव शाहजहांपुर ,भीलपुरा, छछरौली, शेरपुर ,बलौली ,देडवा, कुटीपुर, बहादुरपुर ,प्रताप नगर, मुजाफ्त,भंगेडा, इब्राहिमपुर मुंडाखेड़ा,मांडखेडी, मानकपुर ,गनौली, जटहेडी,लेदा खास,अराईंयोवाला,ताजेवाला, पंजेटो, जैधर,नवाजपुर आदि गाँवों से आए हजारों किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा सरकार का धन्यवाद किया, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार हमेशा ही गन्ना किसानों को ज्यादा मूल्य देता आया है। वर्ष 2019-20 में हरियाणा में गन्ने का मूल्य 340 रुपए था जबकि इसी दौरान पंजाब में 310 रुपए क्विंटल दिया जा रहा था। वहीं वर्ष 2020-21 में हरियाणा में गन्ने का मूल्य 350 रुपए था जबकि पंजाब में यह मूल्य 310 रुपए प्रति क्विंटल था। उन्होंने बताया कि इसी तरह 2021-22 में हरियाणा प्रदेश में गन्ने का मूल्य 362 रुपए निर्धारित किया गया था, पेराई सत्र 2022-23 के लिए गन्ने का मूल्य 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने  उनका धन्यवाद करने आए किसान भाइयों से उनका हालचाल पूछा और कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ,फिर चाहे वह भावांतर भरपाई योजना हो, मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना हो, मेरा पानी मेरी विरासत योजना हो,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा गन्ने की कीमत का भुगतान करने में भी अन्य राज्यों से आगे है। जहां वर्ष 2020-21 में हरियाणा में पूरी पेमेंट की जा चुकी है, वहीं पंजाब  में अभी भी किसानों की देनदारी शेष है। इसी तरह 2021-22 की पेमेंट भी हरियाणा सरकार द्वारा की जा चुकी है, वर्तमान गन्ना सीजन की पेमेंट भी शुगर मिलों द्वारा शुरू की जा चुकी है और किसानों का पैसा सीधे उनके खातों में भेजा जा रहा है।

                        इस दौरान विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा नगर निगम मेयर मदन चौहान,चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवीन्द्र चावला,प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल,जिला उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार, प्रदेश सहप्रवक्ता भारतभूषण जुयाल,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,कंवरसिह देवधर,बीरम सिंह लाकड,कुलदीप राणा मांडखेडी, कल्याण सिंह, जगदीश धीमान, मैहमा सिंह, जगबीर खदरी,पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व विधायक ईशवर पलाका,विपूल,प्रियंक,कुनाल, अशोक, राहुल,गुरमीत, अंकित, मुकुल गुर्जर,दाताराम, आदि साथ रहे।

भाजपा के जिला कार्यालय में पहुंचे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल, कार्यकर्ताओं में भरा जोश

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  27 जनवरी  :

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर 26 जनवरी को राज्यस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मनाने के लिए जिला यमुनानगर आए थे, गणतंत्र दिवस से पूर्व शाम के समय मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा जिला कार्यालय जगाधरी में पहुंचे उनके साथ शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर रहे,मुख्यमंत्री जी का भाजपा

                        जिला कार्यालय में आने पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने फूलों का बुके भेंटकर स्वागत किया , मुख्यमंत्री ने भाजपा के जिला पदाधिकारियों, विधायक,चेयरमैन,पूर्व चेयरमैन, प्रदेश कार्यकारिणी समिति सदस्य, विभिन्न मोर्चों के जिला अध्यक्ष ,मंडल अध्यक्ष,मंडल महामंत्री व वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अपने वर्ष 1984 से जगाधरी में संध के प्रचारक रहते हुए बहुत से अनुभव साझा किए हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता मन लगाकर मेहनत से भाजपा संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य करें।

                        मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जब उन्होंने संघ का प्रचारक के तौर पर कार्य शुरू किया था तो उस समय दूर-दूर तक भी कहीं भाजपा की सरकार नहीं होती थी,फिर भी हम सब लोग मिलजुल कर कार्य करते रहें, संगठन में बल होता है ,सामूहिक इच्छाशक्ति से किए गए कार्य अवश्य सफल सिद्ध होते हैं,मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सभी भाजपा कार्यकर्ता भाजपा सरकार भाजपा संगठन की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे,भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारी बहुमत से सरकार बनाएगी, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने भाजपा

                        कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि  मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में भाजपा सरकार अच्छा कार्य कर रही है ,भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत है ,भाजपा में कार्यकर्ताओं को पूरा मान सम्मान दिया जाता है ,भाजपा के सभी कार्यकर्ता जिसके पास जो भी जिम्मेवारी है वह जिम्मेवारी पूरी लगन व ईमानदारी के साथ निभाए।  

                        भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा का नया जिला कार्यालय लगभग तैयार है और जल्दी इसका उद्घाटन हो जाएगा, नए भाजपा भवन को नवीनतम तकनीक से बनाया जा रहा है ,भाजपा जिला यमुनानगर की सभी इकाइयां सक्रिय रूप से संगठित होकर कार्य कर रही हैं।

                        इस दौरान शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,विधायक घनश्यामदास अरोड़ा, नगर निगम मेयर मदन चौहान, पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चावला ,प्रदेश सह प्रवक्ता भारत भूषण जुयाल, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट, जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद ,पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, पूर्व चेयरमैन रामेश्वर चौहान,अमित गर्ग रादौर, प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल,प्रदेश ओनलाइन आदित्य चावला, रानी कालडा,विपूल गर्ग,कल्याण सिंह, प्रवीण अग्रवाल, एससीमोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू,महिला मोर्चा जिला महामंत्री सुनीता शर्मा,प्रदेश सहसंयोजक डाक्टर विजय दहिया, प्रदेश संयोजक रीषीपाल सैनी ,विपिन साहनी,सुमित बख्शी ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दाता राम,चंद्रमोहन कटारिया, नितीन कपूर, विभोर पहुजा, कपिल मनीष गर्ग आदि उपस्थित रहे।

निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करना ही एनएसएस का उद्देश्य : डाॅ मीनू जैन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  27 जनवरी  :

                        डीएवी ग़र्ल्स काॅलेज की एनएसएस यूनिट-1 व 2 की ओर से हेल्थ, हाइजीन व फिटनेस विषय पर सात दिवसीय स्पेशल एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ निताशा बजाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

                        इस अवसर पर छात्राओं व स्टाफ की सुख समृद्धि के लिए हवन यज्ञ भी किया। । जिसमें काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, स्टाफ व छात्राओं ने पूर्णाहुति डाली। छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। शिविर के पहले दिन योग विभाग की प्राध्यापिका नैना नंदा ने छात्राओं को योग व प्राणायाम करवाया। साथ ही उन्हें एनएसएस के उद्देश्य व अच्छे स्वास्थ्य के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। 

डाॅ मीनू जैन ने कहा शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना बेहद जरूरी है।  सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य व डाइट के बारे में जो भी बताया जाएगा, उसे वे जीवन में अवश्य धारण करें। हमें सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। इससे स्वास्थ्य अच्छा होता है। उन्होंने कहा कि एनएसएस का उद्देश्य ही सबसे बारे में सोचना व मदद करना है। निस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करने से जो खुशी मिलती है, उसे शब्दों के जरिए ब्यां नहीं किया जा सकता। चेहरे पर अलग तरह की खुशी होती है। डाॅ जैन ने कहा कि हम जैसा सोचते हैं, वैसे ही बन जाते है। इसलिए हमेशा सकारात्मक सोचे।

                        कार्यक्रम के दौरान प्रियंका ने आरंभ है प्रचंड गीत पर प्रस्तुति दी। जबकि भारती ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता प्रस्तुत की। आरूषी ने नृत्य के जरिए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं कनिका ने कविता के जरिए खूब तालियां बटौरी। मंच संचालक डाॅ निताशा बजाज ने किया। डाॅ मोनिका ने प्र्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन का आभार व्यक्त किया। शिविर के पहले दिन स्वास्थ्य व स्वच्छता पर आधारित नुक्कड नाटक की तैयारी करवाई गई। 

डीएवी कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  27 जनवरी  :

                        डीएवी ग़र्ल्स कॉलेज में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एनसीसी कैडेटस ने मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन, एनसीसी इंचार्ज मेजर गीता शर्मा, एनएसएस इंचार्ज डाॅ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

                        कालेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि गणतंत्र दिवस पर देश की एकता व अखंडता बनाए रखने के लिए भाईचारे का संदेश देना चाहिए। देश के विकास में भागेदारी करना भी देशाभक्ति है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 1950 में इस दिन संविधान लागू किया गया था। देश आजाद होने के बाद 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा ने संविधान अपनाया था। वहीं, 26 जनवरी 1950 को संविधान को लोकतांत्रिक सरकार प्रणाली के साथ लागू किया गया।

                        इस दिन भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया गया। 26 जनवरी को संविधान लागू करने का एक प्रमुख कारण यह भी है कि सन् 1930 में इसी दिन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत की पूरी तरह से आजादी की घोषणा की थी। 

परमहँस विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

शहीदों के सपनों का भारत निर्माण करने में स्वंम की भूमिका सुनिश्चित करें : सुरिंद्र कुमार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  27 जनवरी  :

                        परमहंस विद्या मंदिर स्कूल विजय कॉलोनी में गणतंत्र दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से पूर्व स्कूल के बच्चों द्वारा एक तिरंगा रैली भी निकाली गई जिसमें स्कूल के सभी बच्चों ने विजय कॉलोनी,जसवंत कॉलोनी व अन्य कई कॉलोनियों में यह यात्रा निकाली और लोगों को गणतंत्र दिवस की महत्वता के बारे में जागरूक किया। रैली के दौरान स्कूली बच्चों ने वंदे मातरम व भारत माता की जय का उद्घोष करके वातावरण में देशभक्ति सुंगध बिखेरने का काम किया।

                        इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हमारा देश आज विश्व में सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है तथा भारत देश की गणतांत्रिक व्यवस्था विश्व के समृद्ध देशों से कहीं बेहतर और सुदृढ़ है।

                        उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों एवं संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा किए गए अतुलनीय कार्यों को सदैव स्मरण करना चाहिए ताकि इन महापुरुषों के सपनों के भारत का निर्माण किया जा सके। सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हमें गणतंत्र दिवस को एक त्यौहार के रूप में मनाना चाहिए क्योंकि यह दिवस लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है। आज ही के दिन भारत में गणतांत्रिक व्यवस्था स्थापित हुई थी।

                        उन्होंने कहा कि हमारे देश के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिए गए बलिदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलकर देश की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ व समृद्ध बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित करनी होगी।

                        इस अवसर पर परमहंस विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में अनेकों सांस्कृतिक व देश भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनकी उपस्थित लोगों ने मुक्त कंठ से सराहना की। मौके पर बच्चों द्वारा योगा, हरियाणवी नृत्य पंजाबी नृत्य कविताएं एवं देशभक्ति के गीत प्रस्तुत करके गणतंत्र दिवस की पावन बेला को और अधिक विशेष बनाने का काम किया।

                        मौके पर मास्टर श्याम आनंद वालिया सुरेंद्र कुमार सुशील कुमार श्रीचंद अरविंद ज्योति वंदना सीमा उषा रानी मधु मधुरानी,सोनिया रानी रजनी मोनिका तथा भारी संख्या में बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

राशिफल, 27 जनवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 27 जनवरी 2023:

aries
मेष/aries

27 जनवरी 2023 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

27 जनवरी 2023 :

दूसरों की इच्छाएँ आपकी अपना ख़याल रखने की इच्छा से टकराएगी- अपने जज़्बात को बांधे नहीं और वे काम करें जिससे आपको सुकून मिले। जिन लोगों नेे अतीत में अपना धन निवेश किया था आज उस धन से लाभ होने की संभावना बन रही है। अपने सामाजिक जीवन को दरकिनार न करें। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा-सा समय निकालकर अपने परिवार के साथ किसी आयोजन में शिरकत करें। यह न सिर्फ़ आपका दबाव कम करेगा, बल्कि आपकी झिझक भी मिटा देगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। यह उन उम्दा दिनों में से एक दिन है जब कार्यक्षेत्र में आप अच्छा महसूस करेंगे। आज आपके सहकर्मी आपके काम की तारीफ करेंगे और आपका बॉस भी आपके काम से खुश होगा। कारोबारी भी आज कारोबार में मुनाफा कमा सकते हैं। अपनी बातचीत में मौलिकता रखें, क्योंकि किसी भी तरह का बनावटीपन आपको फ़ायदा नहीं पहुँचाएगा। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

27 : जनवरी 2023

आपका तल्ख़ रवैया दोस्तों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। विवादित मुद्दों को उठाने से बचें, अगर आप आज ‘डेट’ पर जा रहे हैं तो। इससे पहले कि वरिष्ठ को पता लगे, लंबित काम जल्दी ही निबटा लें। लम्बे वक़्त से लटकी हुई दिक़्क़तों को जल्द ही हल करने की ज़रूरत है और आप जानते हैं कि आपको कहीं-न-कहीं से शुरुआत करनी होगी- इसलिए सकारात्मक सोचें और आज से ही प्रयास शुरू करें। पड़ोसियों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में दिक़्क़त पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप व आपके जीवनसाथी के बीच का बंधन बहुत मज़बूत है और इसे तोड़ना आसान नहीं है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

27 : जनवरी 2023

सबकी मदद करने की आपकी इच्छा आपको आज बुरी तरह थकाएगी। मनोरंजन और सौन्दर्य में इज़ाफ़े पर ज़रुरत से ज़्यादा वक़्त न ख़र्च करें। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा। फूल देकर अपने प्यार का इज़हार करें। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। घर के कामों को पूरा करने के बाद इस राशि की गृहणियां आज के दिन फुर्सत में टीवी या मोबाइल पर कोई मूवी देख सकती हैं। वैवाहिक सुख के दृष्टिकोण से आज आपको कुछ अनोखा उपहार मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

27 : जनवरी 2023

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज अचानक किसी से रोमांटिक मुलाक़ात हो सकती है। जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हें आज मनमाफिक फल मिलने की पूरी उम्मीद है। इसके साथ ही नौकरी पेशा से जुड़े इस राशि के जातक आज अपनी प्रतिभा का पूर्ण इस्तेमाल कार्यक्षेत्र में कर सकते हैं। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे। अपने जीवनसाथी की ख़ूबियों के चलते आप एक बार फिर उनके प्यार में गिरफ़्तार हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

27 : जनवरी 2023

मौज-मस्ती की यात्राएं और सामाजिक मेलजोल आपको ख़ुश रखेंगे और सुकून देंगे। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपका कोई क़रीबी आज काफ़ी अजीब मूड में होगा और उसे समझना लगभग असंभव साबित होगा। मुहब्बत और रोमांस आपको ख़ुशमिज़ाज रखेगे। आपके पास आज अपनी क्षमताओं को दिखाने के मौक़े होंगे। शाम का वक्त अच्छा रहे इसके लिए आपको दिनभर मन लगाकर काम करने की जरुरत है। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की गर्माहट महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

27 : जनवरी 2023

खुला हुआ सामान न खाएँ, नहीं तो सेहत डांवाडोल हो सकती है। अपने जीवनसाथी केे साथ धन से जुड़े किसी मामले को लेकर आज आपका झगड़ा हो सकता है। हालांकि अपने शांत स्वभाव से आप सबकुछ ठीक कर देंगे। ऐसा कोई जिसके साथ आप रहते हैं, आज आपके किसी काम की वजह से बहुत झुंझलाहट महसूस करेगा। आप अपने प्रिय की बांहों में आराम महसूस करेंगे। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। परोपकार और सामाजिक कार्य आज आपको आकर्षित करेंगे। अगर आप ऐसे अच्छे कामों में थोड़ा समय लगाएँ, तो काफ़ी सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

27 : जनवरी 2023

जैसे ही आप हालात पर पकड़ बनाने की कोशिश शुरू करेंगे, आपकी घबराहट ग़ायब हो जाएगी। जल्दी ही आप पाएंगे कि यह परेशानी साबुन के उस बुलबुले की तरह है, जो छूते ही फूट जाता है। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। घर को सजाने-संवारने के अलावा बच्चों की ज़रूरतों पर भी ध्यान दें। बच्चों के बिना घर आत्मा के बिना शरीर की तरह है, फिर चाहे वह कितना भी ख़ूबसूरत क्यों न हो। बच्चे घर में उत्साह और ख़ुशीयों की सौगात लाते हैं। प्रेम का आह्लाद महसूस करने के लिए आप किसी नए व्यक्ति से मिल सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपके सामने नई चुनौतियाँ आएंगी- ख़ास तौर पर अगर आप कूटनीतिक तरीक़े से चीज़ों को नहीं इस्तेमाल करेंगे तो। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आप महसूस कर सकते हैं कि जीवनसाथी का प्यार सारे दुःख-दर्द भुला देता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

26 : जनवरी 2023

ऐसी गतिविधियों में शामिल हों जो रोमांचक हों और आपको सुकून दें। आज आपको बेवजह पैसा खर्च करने से खुद को रोकना चाहिए नहीं तो जरुरत के समय आपके पास पैसे की कमी हो सकती है। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। प्यार की ताक़त आपको प्यार करने की वजह देती है। ऐसे लोगों से साथ जुड़ें जो स्थापित हैं और भविष्य के रुझानों को समझने में आपकी मदद कर सकते हैं। अपने बच्चों को आज समय का सदुपयोग करने की सलाह दे सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

27 : जनवरी 2023

मौज-मस्ती और मनपसंद काम करने का दिन है। बैंक से जुड़े लेन-देन में काफ़ी सावधानी बरतने की ज़रूरत है। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। आज आपके और आपके प्यार के बीच कोई आ सकता है। कार्यक्षेत्र में आपको हर कोई गंभीरता से सुनेगा। हितकारी ग्रह कई ऐसे कारण पैदा करेंगे, जिनकी वजह से आज आप ख़ुशी महसूस करेंगे। लंबे समय से कामकाज का दबाव आपके वैवाहिक जीवन के लिए कठिनाई खड़ा कर रहा है। लेकिन आज सारी शिकायतें दूर हो जाएंगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

27 : जनवरी 2023

शाम के समय थोड़ा आराम कीजिए। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। प्यार-मोहब्बत के मामले में दबाव बनाने की कोशिश न करें। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह थोड़ा मुश्किल वक़्त है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

27 : जनवरी 2023

ऊर्जा के अपने ऊँचे स्तर को आज अच्छे काम में लगाएँ। जो उधारी के लिए आपके पास आएँ, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा। शाम को रसोई के लिए ज़रूरी चीज़ों की ख़रीदारी आपको व्यस्त रखेगी। आपके जीवन-साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानीभरा हो सकता है। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है- और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। इस राशि के छात्र-छात्राएं आज अपने कीमती समय का दुरुपयोग कर सकते हैं। आप मोबाइल या टीवी पर आवश्यकता से अधिक समय जाया कर सकते हैं। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327