पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने पुलिस कर्मचारियों की सुविधाओं के मध्यनजर किया कल्याण गोष्टी का आयोजन

आज दिनाक 27.01.2023 को राजपत्रित अधिकारी मेस हिसार में पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस ने हिसार पुलिस के कर्मचारियों की सुविधाओं को मध्यनजर रखते हुए डी स्तरीय कल्याण गोष्टी का आयोजन किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कल्याण गोष्टी में शामिल पुलिस कर्मचारियों से एक एक करके उनके कल्याण से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई और  पुलिस कर्मचारियों को विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। कल्याण गोष्टी के दौरान कर्मचारियों की वेलफेयर से संबंधित समस्याओं के निराकरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय ने मौका पर ही संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।    पुलिस अधीक्षक महोदय ने पिछली कल्याण गोष्ठी में रखी गई समस्याओं के संबंध में किये गये निवारण का पुलिसकर्मियों से फिडबेक भी लिया। वही आज की बैठक में विभिन्न कर्मचारियों द्वारा रखी गई वेलफेयर से संबंधित नई समस्याओं का भी जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया।  मीटींग के दौरान उन्होंने थाना, चौकियों तथा पुलिस लाइन में स्वच्छता के मद्देनजर लगातार साफ-सफाई व बिल्डिंग के उचित रख रखाव रखने के बारे भी दिशा निर्देश दिए। पीने के पानी की सुविधा के लिए थाना/चौकीयों व अन्य युनिटों में लगे आरओ में किसी भी प्रकार की कमी आने पर समय रहते ठीक करवाने, पानी की सप्लाई को दुरुस्त करने व पानी के पानी के दुर्पयोग को रोकने के मध्यनजर निर्देश दिए। पानी व बिजली के उपकरणों को सुचारु रुप से रखने के लिए विशेष निर्देश दिये गये ।      आज की इस कल्याण गोष्टी में पुलिस उप अधीक्षक अशोक कुमार, पुलिस उप अधीक्षक अभिमन्यु लोहान, पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह , जिला के सभी थाना प्रबंधक, चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थित सभी शाखाओं के प्रभारी, लाइन अफ़सर, टीएसआई व थाना चौंकी व अन्य यूनिट से आए पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

मेडिकल टेक्नोलॉजी में हुई तरक्की ने ब्लड से जुड़ी समस्याओं के इलाज को बना दिया सफल : डॉ. मीत

हिसार/पवन सैनी
फोर्टिस अस्पताल गुरुग्राम में एडल्ट हेमोटो-ऑन्कोलॉजी एंड बीएमटी के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. मीत प्रीतमचंद ने कहा है कि मेडिकल टेक्नोलॉजी में हुई तरक्की ने ब्लड से जुड़ी समस्याओं के इलाज को सफल बना दिया है। ब्लड से जुड़ी समस्याओं में भी बीएमटी से सफल इलाज किया जा सकता है। बीएमटी प्रक्रिया में सक्सेस रेट कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी जैसी परंपरागत थेरेपी से ज्यादा है। डॉ. मीत प्रीतमचंद ने कहा कि ब्लड कैंसर एक जानलेवा कैंसर माना जाता है। इसी के मद्देनजर लोगों मे जागरूकता फैलाने लाने के लिए हिसार में एक सत्र आयोजित किया गया।  डॉ. मीत प्रीतमचंद ने कहा कि पिछले चार वर्षों के दौरान हमारी टीम ने देखा है कि बहुत से लोग किसी न किसी प्रकार के ब्लड की समस्याओं से पीडि़त हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। ओपीडी में आने वाले लोगों में से अधिकांश को अप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया पाया गया। बोन मैरो ट्रांसप्लांट इस तरह के रोग के लिए अबतक एकमात्र उपलब्ध उपचार है।

बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी शिक्षा पर ध्यान दें अभिभावक : वैभव बिदानी

—शिव नगर में आयोजित कार्यक्रम में बोले, शहरवासियों की मदद को हर समय रहेंगे तत्पर—

युवा भाजपा नेता डा. वैभव बिदानी ने कहा है कि बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उनकी शिक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी कीमत पर उनकी पढ़ाई बीच में न छूटे।
युवा नेता डा. वैभव बिदानी शिव कॉलोनी स्थित गली नंबर तीन में बाल विकास समिति की ओर से बसंत पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को बसंत पंचमी व गणतंत्र दिवस की बधाई दी और कहा कि जीवन में आगे बढऩे के लिए मां के आशीर्वाद के साथ शिक्षा बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनता की मदद के लिए उन्हें बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड की जिम्मेवारी मिली है, यह सब माता के आशीर्वाद का ही प्रताप है। इसके चलते जितना संभव हुआ, उन्होंने शहरवासियों की मदद की और भविष्य में भी वे अपनी मदद जारी रखेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शहर के नागरिकों से अपील की कि वे बच्चों को पढ़ाई करवाकर इतना सक्षम बनाएं कि हमें बीपीएल जैसी सुविधाओं की जरूरत ही न पड़ें। हमें ऐसी श्रेणी से बाहर निकलना है, हमें प्रयास करना है कि सरकार से नौकरियां मांगने की बजाय नौकरियां देने वाले बनें।
कार्यक्रम में पहुंचने पर समिति पदाधिकारियों व क्षेत्रवासियों ने डा. वैभव बिदानी का स्वागत किया और बीपीएल कार्ड व आयुष्मान कार्ड के लिए किए जा रहे उनके प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष रघुबीर के अलावा राज पासवान, पूर्वांचल प्रकोष्ठ से सुनील गुप्ता, शंकर गोस्वामी, सतीश, ललल गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि राजू, राकेश आर्य व नरेश चुघ के अलावा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

परीक्षार्थियों को तनावमुक्त रहने के पीएम ने दिए सुझाव, चंडीगढ़ डिफेंस अकैडमी में देखा गया लाइव प्रसारण

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 27 जनवरी:

                        प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से परीक्षा पे चर्चा विषय पर परीक्षार्थियों से संवाद किया। शहर के चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी सहित विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।

उन्होंने बच्चों के सवालों के जवाब देकर समझाया कि बच्चे परीक्षा में अनुचित माध्यमों का प्रयोग न करें।

                        इंटरनेट मीडिया के प्रयोग समेत बच्चों को बेवजह टोकने के बजाय उन्हें समझाने का सुझाव दिए। बच्चों को समय प्रबंधन का गुर माताओं , टीचरों  से सीखने पर जोर देते हुए कहा कि बेहतर समय प्रंबध से बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।

                        आलोचना को सकारात्मक रूप में लेने के लिए उदाहरण दिया कि पार्टी व उनकी खुद भी आलोचना लोग करते है, लेकिन काम से आलोचना को तनाव के बजाय काम करके दूर करना चाहिए। स्वास्थ्य पर भी जोर देते हुए समझाया कि शारीरिक स्वास्थ्य से मानसिक स्वास्थ्य जुड़ा है।

चण्डीगढ़ में अखिल भारतीय संत समिति द्वारा राष्ट्र रक्षार्थ राष्ट्रीय जन जागृति संत महासम्मेलन 28 से 

भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के पक्ष में, हिन्दुओं के धर्मांतरण व लव जिहाद को रोकने के विषयों पर होगी चर्चा   

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 27 जनवरी:

                        अखिल भारतीय संत समिति द्वारा चण्डीगढ़ में राष्ट्र रक्षार्थ तीन दिवसीय राष्ट्रीय जन जागृति संत महासम्मेलन 28 से शुरू होने जा रहा है। समिति के अध्यक्ष स्वामी डॉ. दिनेश्वरानन्द ने आज यहां एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि ये महासम्मेलन सेक्टर 19 स्थित अंतर्राष्ट्रीय ब्रह्मऋषि मिशन के परिसर में होगा जिसमें भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने के पक्ष में, हिन्दुओं के धर्मांतरण व लव जिहाद को रोकने के विषयों पर चर्चा होगी।

                        इस समारोह में देश भर से 127 सम्प्रदायों के प्रमुख व प्रतिनिधि भाग लेंगे जिनमें प्रमुखतया पातालपुरी, काशी के पीठाधीश्वर महंत बालक दास, हिन्दू रक्षा सेना, हरिद्वार के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी व संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रकाशानंद महाराज आदि शामिल हैं।

                        उन्होंने बताया कि हिन्दुओं के धर्मांतरण व लव जिहाद आज के समय के अंत्यंत ज्वलंत मुद्दे हैं।

                        उन्होंने कहा कि इसके लिए पंजाब से शुरुआत की जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो देश भर से पांच लाख साधू-संत धर्म क्वी रक्षार्थ राज्य की सड़कों पर उतर आएंगे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डॉ. दिनेश्वरानन्द ने बताया कि 28 व 29 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक व दोपहर अढ़ाई बजे से 5.30 बजे तक महासम्मेलन होगा जबकि 30 जनवरी को सुबह 10.30  बजे से डेढ़ बजे तक एक सत्र में ही कार्यक्रम होगा। तीनों दिन दोपहर डेढ़ बजे तक संत प्रसाद बरताया जाएगा।

टोयोटा ने न्यू इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग शुरू की 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, कर्नल – 27 जनवरी :

                        टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने आज अपनी नई इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। साल 2005 में शुरुआत के बाद से ही यह भारत में एक घरेलू नाम बन गई है।  इसे विश्वसनीयता, आराम, सुरक्षा और शक्ति के लिए सराहना प्राप्त हुई है। नई इनोवा क्रिस्टा अब एक बेहतर फ्रंट फेसिया के साथ आती है जिसे मजबूत उपस्थिति के लिए विशिष्ट प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है ताकि भारतीय परिवारों, व्यापारियों, कॉर्पोरेट्स और फ्लीट मालिकों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

                        नई इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग की शुरुआत हाल ही में लॉन्च की गई इनोवा हाईक्रॉस (गैसोलिन और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में उपलब्ध) के बाद हुई है, जिसे अपने ग्लैमर, उन्नत तकनीक, आराम के साथ-साथ हर अवसर के लिए एक वाहन होने के नाते जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ड्राइव करने के लिए सुरक्षा और रोमांच के साथ, अकेले या परिवार के साथ यात्रा करने के लिए उपयुक्त है। इनोवा हाईक्रॉस की लॉन्च के बाद नई इनोवा क्रिस्टा के लिए बुकिंग की शुरुआत ग्राहकों के लिए टोयोटा के बहु प्रौद्योगिकी एप्रोच के प्रति एक प्रमाण है और उन लोगों की जरूरत को पूरा करती है जो डीजल पावरट्रेन पसंद करते हैं।

                        टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स एंड स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग, श्री अतुल सूद ने कहा, “भारत में प्रतिष्ठित इनोवा की यात्रा उपलब्धियों से भरी हुई है। एक निर्विवाद सेगमेंट लीडर होने के अलावा, इस वाहन को देश भर में काफी सराहा गया है और इसने भारतीय बाजार में टोयोटा की गुणवत्ता, स्थायित्व और विश्वसनीयता जैसी विशेषताओं को मजबूत किया है। आज जब हमने नई इनोवा क्रिस्टा डीजल की बुकिंग शुरू की है, हम अपने ग्राहकों को बताना चाहेंगे कि उनकी पसंदीदा एमपीवी अब चार ग्रेड में उपलब्ध है। यह वाहन अपने बेजोड़ आराम और सुरक्षा के लिए प्रसिद्ध मजबूत और व्यावहारिक वाहन पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए एक आदर्श विकल्प है। न्यू इनोवा क्रिस्टा और इनोवा हाईक्रॉस दोनों अब बुकिंग के लिए डीलरों के पास और ऑनलाइन उपलब्ध है, हमें खुशी हो रही है कि हमारे ग्राहक, जो अपनी पसंदीदा इनोवा के इच्छुक हैं, के पास अपनी ड्राइव का आनंद लेने के लिए कई पावरट्रेन का विकल्प है।”

रौनक फॉउंडेशन की और से संजय टंडन ने जरूरतमंदो को कम्बल बांटे 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 27 जनवरी:

                        74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुंदरनगर, मौलीजागरां पार्ट 2 में भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल कुमार दुबे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ध्वजारोहण किया। संजय टंडन ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी व कहा कि मोदी सरकार गरीब कल्याण के लिए निरंतर प्रयासरत है। रौनक़ सेवा फांउडेशन के संचालक पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने बताया कि इस अवसर पर उनकी संस्था की ओर से 250 ज़रूरतमंद लोगों के लिए कम्बल की व्यवस्था की गई थी जिसे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन के हाथों से ग़रीबों में वितरण किया गया। 

                        महेंद्र नाथ दुबे ने बताया की समय-समय पर रौनक़ सेवा फांउडेशन ग़रीबों की मदद के लिए अन्न, लंगर, वस्त्र वितरण के कार्यक्रम करवाती रहती हैं, जिससे गरीब जनता को बहुत सहारा मिलता है 

                        कार्यक्रम में एरिया पार्षद बिमला दुबे, ज़िला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, दीपक उनियाल, मंडल अध्यक्ष जेपी राणा, सरदार बलजीत सिंह सिद्धू, आशोक वकिल, सैलजा कुमारी, सतीश शुक्ला, राम शुक्ला, लाल बहादुर पटेल, विजय ठाकुर, ओमप्रकाश यादव, स्वर्ण सिंह, डॉ. सुंदर, विश्वकर्मा, लालमती, नूर मोहम्मद, अरविंद दुबे, हरिश शर्मा, राम अवध वर्मा, बाबू राम यादव, ज्ञान सिंगला, विजय कुमार, वीरपाल, रॉबर्ट विलियम, पवन मौर्यों, रोशन लाल पंडित, अजीत रावत व भारी संख्या में  लोग मौजूद थे

जसबीर सिंह बंटी ने वार्ड निवासियों के साथ  मनाया गणतंत्र दिवस

फ्रेग्रेन्स गार्डन में पूर्व सैनिकों और अध्यापकों की उपस्थिति में फहराया तिरंगा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 27 जनवरी:

                        वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने 74वें गणतंत्र दिवस का पर्व रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 36 और 42 एवम वार्ड निवासियों के साथ मिलकर मनाया। इस दौरान देश की रक्षा में योगदान दे चुके डिफेंस पूर्व आला अफसर, पूर्व जज और डॉक्टर्स के साथ स्कूल के बच्चों व अन्य ने देशभक्ति के गीतों को पेश किया, बल्कि देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य भी प्रस्तुत किया।

                        इस दौरान वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी खूब गूंजे। इस कार्यक्रम पर जस्टिस राजीव शर्मा, आर डब्ल्यू ए के प्रधान मेजर जनरल सी एस वेब्ली,  परमजीत सिंह 36 बी, कमल मल्ही 36 सी, दिनेश कपिला 36 डी,  मार्केट के प्रधान अनुज सहगल,  स्माइलिंग ग्रुप के जाफिर खान ,पतंजलि ग्रुप आर आर पासी, महेंद्र पांडे, अजीत हांडा ,अवतार सिंह विर्क ,सनातन मंदिर विनोद कौशल , गुगा माड़ी से सुरिंदर कुमारी,रितिक शर्मा, सूरज कुमार,  विक्टर सिद्धू,जगजीत जोधा, ,*आरडब्ल्यूए मेम्बर* अरुण अग्रवाल, टी एस ढिल्लो, त्रिशा शर्मा, आर डी गोयल  और  विभा शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

                         जसबीर सिंह बंटी ने सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि डॉ॰ भीमराव अम्बेडकर ने भारत के महान  संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया। इसीलिए  26 जनवरी को देश भर में तिरंगा झंडा फहराया जाता है एवं इस दिन को संविधान दिवस के रूप भी मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश भर में अन्य त्योहारों के प्रति जनता में उत्साह होता है, उसी प्रकार देश के गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस को भी हर्षोल्लास और उत्साह से मनाना चाहिए। यह पर्व केवल सरकारों द्वारा आयोजित समारोह न होकर देश की जनता की भी सहभागिता अवश्य होनी चाहिए। 

                        वहीं इस दौरान समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।

गवर्नमेंट मॉडल स्कूल रायपुर खुर्द में धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

स्कूल प्रिंसिपल संजीव कुमार व समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 27 जनवरी:

                        रायपुर खुर्द के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 74वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर में आयोजित समागम में समाजसेवी संस्था ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। स्कूल प्रिंसिपल संजीव कुमार सिंगला और मुख्य अतिथि रविंदर सिंह बिल्ला ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश की आन बान शान तिरंगे को सैल्यूट किया। उन्होंने इस मौके स्कूल के बच्चों द्वारा निकाली गई मार्च पास्ट की भी सलामी ली। इस अवसर पर स्कूल टीचर्स और ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी अस्तिन्दर कौर सहित संस्था की सदस्य सतविंदर कौर बराड़ भी उपस्थित थी।

    इस अवसर ओंकार चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से स्कूल प्रबंधन को 15 आफिस चेयर भी भेंट की गई।

                        अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ओंकार चैरिटेबल फॉउंडेशन के चेयरमैन रविंदर सिंह बिल्ला ने सभी को 74वें गणतंत्र दिवस की  शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में 26 जनवरी- गणतंत्र दिवस एक ऐतिहासिक पर्व है। 26 जनवरी का दिन भारतीय के इतिहास में विशेष महत्व रखता है। 26 जनवरी 1950 को ही भारतीय संविधान लागू किया गया था। जिसके पश्चात हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय अधिनियम एक्ट को हटा कर भारतीय संविधान को लागू किया गया था व लोकतान्त्रिक प्रणाली के साथ भारतीय संविधान को जोड़ा गया था। उन्होंने आगे कहा कि देश के विकास में योगदान देना और देश को सशक्त बनाना भी देशभक्ति है। इसलिए देश के सभी नागरिकों को देश की रक्षा, स्वाभिमान एवं विकास के लिए काम करना चाहिए। देश की प्रगति एवं विकास पर हमारा विकास टिका हुआ है, इस बात को हम सभी को समझना चाहिए।देशभक्ति की भावना देश के हर नागरिक के अंदर होनी चाहिए, तभी वो देश के प्रति अपने कर्तव्यों को बखूबी समझ पाएगा। देशभक्ति एक अद्भुत एहसास है, जिसे सिर्फ वो ही समझ सकता है, जो अपने देश से बिना स्वार्थ के प्रेम करता है।

                        स्कूल प्रिंसिपल संजीव कुमार सिंगला ने मुख्य अतिथि समाजसेवी रविन्द्र सिंह बिल्ला का बच्चों को देशभक्ति और समाजसेवा के प्रति प्रेरित करने का आभार जताया।

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ प्रशासन, चंडीगढ़ नगर निगम व मोहाली प्रशासन ने किया विश्वास फाउंडेशन को सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ 27 जनवरी:

                        74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्‍वास फाऊंडेशन को गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से  उत्कृष्ट सेवा कार्यों, रक्तदान शिविरों के आयोजन करने के लिए एवं अन्य समाज सेवा कार्यों के लिये चंडीगढ़ प्रशासन, नगर निगम चंडीगढ़  एवं मोहाली प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

                        विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि चंडीगढ़ में सम्मान चंडीगढ़ प्रशासन की और से परेड ग्राउन्ड सेक्टर 17 चंडीगढ़ में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल आईएएस ने स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया। यह सम्मान विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास, उपाध्यक्ष साध्वी शक्ति विश्वास, सचिव ऋषि सरल विश्वास व ऋषि शाश्वत विश्वास ने प्राप्त किया। इस मौके पर उपायुक्त विनय प्रताप सिंह आईएएस, डीजीपी प्रवीर रंजन आईपीएस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।    

                        नगर निगम चंडीगढ़ में सम्मान निगम कार्यालय सेक्टर 17 में महापौर अनूप गुप्ता ने आयुक्त अनन्दिता मित्रा की मौजूदगी में स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया। यहाँ पर सम्मान विश्वास फाउंडेशन की और से ऋषि रमेश विश्वास व ऋषि वरीन्द्र कुमार गांधी ने प्राप्त किया।    

                        मोहाली में सम्मान मोहाली प्रशासन की और से फेज 6 के कॉलेज के ग्राउन्ड में पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया। यह सम्मान विश्वास फाउंडेशन की और से ऋषि प्रभु विश्वास व ऋषि शिशुपाल सिंह पठानिया ने रीसीव किया। मौके पर विधायक सरदार कुलवन्त सिंह, उपायुक्त मोहाली आशिका जैन, एडीसी अमनीन्द्र कौर बराड़, एसएसपी संदीप गर्ग, आयुक्त नगर निगम नवजोत कौर, तरसेम चंद पीसीएस, कमलेश कुमार कौशल सेक्रेटरी इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।