Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मोहाली 27 जनवरी:

                        74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर विश्‍वास फाऊंडेशन को गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से उत्कृष्ट सेवा कार्यों, रक्तदान शिविरों एवं अन्य समाज सेवा कार्यों के लिये मोहाली प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

                        विश्वास फाउंडेशन के अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि मोहाली में सम्मान मोहाली प्रशासन की और से फेज 6 के कॉलेज के ग्राउन्ड में पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री अमन अरोड़ा ने प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर किया। यह सम्मान विश्वास फाउंडेशन की और से ऋषि प्रभु विश्वास व ऋषि शिशुपाल सिंह पठानिया ने रीसीव किया।

                        इस मौके पर विधायक सरदार कुलवन्त सिंह, उपायुक्त मोहाली आशिका जैन, एडीसी अमनीन्द्र कौर बराड़, एसएसपी संदीप गर्ग, आयुक्त नगर निगम नवजोत कौर, तरसेम चंद पीसीएस, कमलेश कुमार कौशल सेक्रेटरी इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।