सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 जनवरी :
हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में हरियाणा की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हित में निर्णय लेते हुए वर्तमान सीजन के लिए गन्ने के रेट में ₹10 प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है, गन्ने का रेट बढ़ाने पर क्षेत्र के किसान भाइयों ने जगाधरी क्षेत्र में पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का जोरदार अभिवादन व स्वागत करते हुए धन्यवाद किया।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने बताया कि गांव जयरामपुर ,गांव खदरी, गांव शाहजहांपुर ,भीलपुरा, छछरौली, शेरपुर ,बलौली ,देडवा, कुटीपुर, बहादुरपुर ,प्रताप नगर, मुजाफ्त,भंगेडा, इब्राहिमपुर मुंडाखेड़ा,मांडखेडी, मानकपुर ,गनौली, जटहेडी,लेदा खास,अराईंयोवाला,ताजेवाला, पंजेटो, जैधर,नवाजपुर आदि गाँवों से आए हजारों किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल व भाजपा सरकार का धन्यवाद किया, शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि हरियाणा भाजपा सरकार हमेशा ही गन्ना किसानों को ज्यादा मूल्य देता आया है। वर्ष 2019-20 में हरियाणा में गन्ने का मूल्य 340 रुपए था जबकि इसी दौरान पंजाब में 310 रुपए क्विंटल दिया जा रहा था। वहीं वर्ष 2020-21 में हरियाणा में गन्ने का मूल्य 350 रुपए था जबकि पंजाब में यह मूल्य 310 रुपए प्रति क्विंटल था। उन्होंने बताया कि इसी तरह 2021-22 में हरियाणा प्रदेश में गन्ने का मूल्य 362 रुपए निर्धारित किया गया था, पेराई सत्र 2022-23 के लिए गन्ने का मूल्य 10 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनका धन्यवाद करने आए किसान भाइयों से उनका हालचाल पूछा और कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही किसान भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है ,फिर चाहे वह भावांतर भरपाई योजना हो, मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना हो, मेरा पानी मेरी विरासत योजना हो,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि सभी योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है ,मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा गन्ने की कीमत का भुगतान करने में भी अन्य राज्यों से आगे है। जहां वर्ष 2020-21 में हरियाणा में पूरी पेमेंट की जा चुकी है, वहीं पंजाब में अभी भी किसानों की देनदारी शेष है। इसी तरह 2021-22 की पेमेंट भी हरियाणा सरकार द्वारा की जा चुकी है, वर्तमान गन्ना सीजन की पेमेंट भी शुगर मिलों द्वारा शुरू की जा चुकी है और किसानों का पैसा सीधे उनके खातों में भेजा जा रहा है।
इस दौरान विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा नगर निगम मेयर मदन चौहान,चेयरपर्सन रोजीमलिक आंनद, जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवीन्द्र चावला,प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल,जिला उपाध्यक्ष रामपाल नम्बरदार, प्रदेश सहप्रवक्ता भारतभूषण जुयाल,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,कंवरसिह देवधर,बीरम सिंह लाकड,कुलदीप राणा मांडखेडी, कल्याण सिंह, जगदीश धीमान, मैहमा सिंह, जगबीर खदरी,पूर्व विधायक बलवंत सिंह, पूर्व विधायक ईशवर पलाका,विपूल,प्रियंक,कुनाल, अशोक, राहुल,गुरमीत, अंकित, मुकुल गुर्जर,दाताराम, आदि साथ रहे।