हिसार/पवन सैनी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की 29 जनवरी को गोहाना में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी संगठन ने हलका स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की है। इसी के तहत हिसार लोकसभा निगरानी समिति अध्यक्ष प्रो. मनदीप मलिक को जुलाना हलका का प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस बारे में पार्टी के प्रदेश के वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी ने प्रो. मनदीप मलिक को जानकारी दी। प्रो. मलिक ने बताया कि पार्टी संगठन ने उन पर जो विश्वास जताया है वो उस पर खरा उतरते हुए जुलाना हलका के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोगों को 29 जनवरी की गोहाना रैली में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि रैली में जाने के लिए जुलाना हलका में वाहनों की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।प्रो. मनदीप मलिक ने बताया कि रैली को लेकर हलका में सभी तैयारियों को वो खुद देखेंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जुलाना हलका से हजारों की संख्या में लोगों की भागीदारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जुलाना हलका की रैली में अधिक से अधिक भागीदारी को लेकर वो जींद जिला प्रधान राजू मोर व वरिष्ठ नेता जवाहर सैनी से सलाह लेकर कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली में गाड़ियां ले जाने को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगा दी गई है और इसकी सूचियां बनाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि लोगों में अमित शाह की रैली को लेकर भारी जोश व उत्साह है, जिसके चलते यह रैली ऐतिहासिक साबित होगी।