राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिसकर्मियों की दिलाई शपथ
कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 25 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज बुधवार कार्यालय पुलिस उपायुक्त सेक्टर 1 पंचकूला में 25 जनवरी 2023 राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी मुख्यालय विजय कुमार नैहरा नें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर पुलिस कर्मचारियो व अधिकारियो को मतदाता शपथ दिलाई।
एसीपी विजय कुमार नैहरा नें पुलिस कर्मचारी द्वारा अपनें देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाये रखनें व निष्पक्ष, बिना प्रलोभन के सभी निर्वाचनो में अपनें मताधिकार का सही प्रयोग करनें की शपथ :-
जिसमें सभी पुलिस कर्मचारियो नें ज्यादा से ज्यादा से भाग लेते हुए शपथ ली कि ‘हम भारत के नागरिक, लोकंतत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपनें देश की लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एंव शांतिपूर्ण निर्वाचल की गरिमा की अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों मे अपनें मताधिकार का प्रयोग करेंगें ।
ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालीं स्कूल बसो के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर, डेमोक्रेटिक फ्रंट,पंचकूला – 25 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत शहर में अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसी अभियान के तहत कल दिनांक 24 जनवरी 2023 को एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में शहर स्कूल बसो को ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल ने सर्च अभियान के तहत बताया कि आज पिन्जोर, कालका, पंचकूला स्कूल बसो को सर्च अभियान चलाकर निरिक्षण किया गया ।
निरिक्षण के दौरान बसों में ट्रैफिक नियम जैसे फर्स्ट एड बॉक्स का होना, फायर सेफ्टी यंत्र का होना, वाहन में कैमरा होना, वाहन पर स्कूल का नाम, बस के मालिक का नाम, फोन नंबर अंकित होना, ड्राइवर को पांच साल के वाहन चलाने का अनुभव होना इत्यादि बस चालको को निर्देश दिए गये इसके साथ ट्रैफिक स्कूल बसो द्वारा ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वाली 22 बसो के चालान काटे गये ।
एसीपी ट्रैफिक नें जानकारी देते हुए स्कूल बस चालको से अपील की है कि वे पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की ओर सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के तय लागू किये गये नियमों की पालना करें अगर कोई स्कूल या स्कूल बस चालक नियमों की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी ।