Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 25 जनवरी :

                        आज प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के कुशल मार्गदर्शन में राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विक्रांत थपलियाल, सेनानी एवं समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित थे। 

                        ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र , ने कहा कि भारत मे राष्‍ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्‍येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्‍येक नागरिक को अपने राष्‍ट्र के प्रत्‍येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्‍योंकि भारत के प्रत्‍येक व्‍यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्‍य की नींव रखता है, इसलिए हर व्‍यक्ति एक वोट राष्‍ट्र के निमार्ण में महत्‍वपूर्ण होता है।

                        भारत में जितने भी चुनाव होते हैं उनकों निष्‍पक्षता से संपन्‍न कराने की जिम्‍मेदारी भारतीय के निर्वाचन आयोग की होती है। भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था, क्‍योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक राष्‍ट्र बनने वाला था और भारत में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन हुआ। 

                        महोदय ने समस्‍त पदाधिकारियों से कहा कि वे चुनाव में अपने मत का प्रयोग करना चाहिए तथा अपने परिवार एवं आस-पडोस में भी सभी लोगों को चुनाव में अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें।