सही समय पर सही आहार लेना अति आवश्यक:-डा. दहिया
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 25 जनवरी :
हर मैदान फतेह सोसाईटी व अपोलो डाईगनोस्टिक सैन्टर के सहयोग से एक मैडिकल चैकअप कैम्प का आयोजन मॉडल हॉनेस्ट चाईल्ड केयर सैन्टर के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा जसदीप सिंह ने की तथा संचालन पूर्व चिकित्सा अधिकारी डा. विजय दहिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक घनश्यामदास अरोड़ा उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुये कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन हमेशा से ही लोगों को लिये लाभ प्रद रहता है। लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा देना अपने आप में बहुत ही सराहनीय व पुण्य का काम है, क्योंकि कहा भी जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।
डा. विजय दहिया ने बताया कि शहर वासियों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के उद्देश्य से इस कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें कैंसर सर्जन डा. कुलजिन्दर सोठी, बालरोग विशेषज्ञ डा. राजेश माग्गो, समान्य रोग विशेषज्ञ एम. डी. मैडिसन डा. मनीष गोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मनप्रीप कौर के द्वारा कैम्प में आये लगभग 200 लोगों के स्वास्थ्य जांच की गई। उन्होंने बताया कि आजकल रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिसका मुख्य कारण तेजी से बढ़ता वायु प्रदूषण, पोष्टिक अहारा की कमी तथा मोबाईल फोन का अधिक प्रयोग करना है। आज के समय में बच्चें अपने बचपन से ही सही भोजन ग्रहण नहीं करते है, जिस कारण उनके शरीर को सही पोषक तत्व नहीं मिल पाते है, जिससे शरीर के बाकी अंगों के विकास के साथ-साथ बच्चों के दीमाक व आंखों का विकास नहीं हो पाता है। इस लिये सभी समय पर सभी आहार लेना अति आवश्यक है।
कैम्प में आये सभी मरीजों का लैब टैस्ट भी निशुल्क किये गये और सभी मरीजों को दवाईयां भी फ्री दी गई। पूर्व पार्षद पवन बिट्टू, पार्षद सुरेन्द्र शर्मा, राजेश सपरा, सहज दुग्गल आदि ने सहयोग दिया ।