प्रेसवार्ता में डीएसपी कप्तान सिंह ने दी जानकारी
हिसार/पवन सैनी
पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी के मामले में आरोपी भैणी बादशाहपुर निवासी पवन कुमार उर्फ गोला गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने थाना क्षेत्र उकलाना, बरवाला और अग्रोहा और जिला फतेहाबाद के खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी की 14 वारदाते कबूली है। पुलिस उप अधीक्षक कप्तान सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि थाना बरवाला में गांव खेदड़ निवासी कृष्ण कुमार ने उसके खेत से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। आरोपी पवन उर्फ गोला को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पवन उर्फ गोला 10+2 पास है और खेती बाड़ी का काम करता है। आरोपी ने वर्ष 2022 में तीन महीने के लिए सोलर पैनल लगाने के लिये फतेहाबाद में काम किया था। वहा से यह गलत संगत मे रहने के कारण नशा करने लग गया । आरोपी को नशे की पूर्ति के लिए घर से कोई पैसा नहीं मिलता था जिसकी पूर्ति के लिए आरोपी के मन में सोलर पैनल के कंट्रोलर चोरी करने का विचार आया, क्योंकि सोलर पैनल कंट्रोलर के बारे में आरोपी जानकारी रखता है। जिसको बेचने में अच्छे पैसे मिल जाते है। आरोपी ने 16 दिसम्बर की रात को खेदड़ से भैणी बादशाहापुर सड़क के साथ लगते खेत से एक कंट्रोलर पलास से खोल कर चोरी किया। आरोपी ने खेत से चोरी किया सौलर कंट्रोलर गंगानगर राजस्थान में एक दुकान पर बेच दिया। डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने इस वारदात के अलावा भी थाना क्षेत्र उकलाना, बरवाला, अग्रोहा और जिला फतेहाबाद के खेतों से सोलर पैनल कंट्रोलर चोरी की वारदातों का अंजाम दिया है। डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि आरोपी ने ढाणी भोजराज फ़तेहाबाद के खेतों से सौर ऊर्जा के एक कंट्रोलर चोरी, गांव भैणी बादशाहपुर से फ़रीदपुर सड़क स्थित खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर चोरी, गाँव भैणी बादशाहपुर के खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर चोरी, भैणी बादशाहपुर निवासी के खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव दौलतपुर से उकलाना सड़क पर पेट्रोल पम्प के पास खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव किनाला से कंडुल सड़क के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव खैरी से नहला सड़क के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर चोरी, भैणी बादशाहपुर से नया गाँव सड़क के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव बालक से दौलतपुर सड़क के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा पैनल का एक कंट्रोलर चोरी, गाँव बालक से कनौह सड़क पर रजवाह पटरी के साथ लगते खेत से सौर ऊर्जा पैनल का एक कंट्रोलर, गाँव किरोड़ी से श्यामसुख बस अड्डा के पास सड़क से लगते खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गाँव कनौह से किरमारा सड़क पर ठेका के पीछे खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर, गांव दौलतपुर से किनाला सड़क पर बंद ठेका के पीछे खेत से सौर ऊर्जा का एक कंट्रोलर चोरी करने की वारदात कबूली है।