Wednesday, September 10

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जनवरी:

                        पूरे भारत देश में 74th गणतंत्र दिवस पूरे उल्लास से मनाया जा रहा है। प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने भी पतंजलि के साथ मिलकर सनसिटी सेक्टर 20 पंचकुला में योगा कैम्प लगाकर गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौक़े पर 100 से ज़्यादा महिलाओं ने योगा किया और सभी ने मिलकर शपथ ली कि योगा को अपने जीवन का एक हिस्सा बनायेंगे और सभी को योगा के लिए प्रेरित करते रहेंगे ताकि सभी स्वस्थ रहें।

                        प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर शालू गुप्ता ने बताया की योग संस्कृत के शब्द युज से निकला है, जिसका मतलब होता है दो या अधिक चीजों का आपस मे जुड़ना। यह एक शारीरिक क्रिया है, जो शरीर को शारीरिक व मानसिक संतुलन बनाए रखने में मदद करती है।हमारा उद्देश्य ज़्यादा से ज़्यादा लोगों में योगा के महत्व को बताकर सब को अच्छा स्वास्थ्य दे सके।

                         इस मौक़े पर मुख्य अतिथि में पूनम सिन्हा. पायल, जया के साथ सनसिटी के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।