Sunday, December 22

डीसीपी पंचकूला नें कोर्ट काम्पलेक्श में धमकी भरा पत्र बारे सूचना मिलते ही मौका घटनास्थल का लिया जायजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 जनवरी  :

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को अदालत सेक्टर 1 पंचकूला में बाथरुम के अन्दर धमकी भरा पत्र मिला । जिस संबध में सूचना मिलते हुए तुरन्त डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव तथा प्रंबधक थाना सेक्टर 7 पंचकूला इन्सपेक्टर हरिराम, सिक्यूरिटी इन्चार्ज उप.नि. राकेश कुमार नें मौका घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

                        जिस सबंध में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव नें बताया कि आज अदालत सेक्टर 1 पंचकूला में वकीलो के चैम्बर के साथ लगते बाथरुम के अन्दर एक धमकी भरा पत्र मिलनें बारे सूचना मिली थी  (जिस पत्र लिखा है कि 43 बस स्टेण्ड 43 कोर्ट पंचकूला में 1.00 पीएम तक विस्फोट कर दिया जायेगा) । जिस सबंध में सूचना मिलते ही मौका पर डीसीपी सहित अन्य सबंधित अधिकारी पहुंचे और डीसीपी नें सबंधित को दिशा निर्देश जारी किए गये इसके साथ ही तुरन्त मौका पर डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर कोर्ट काम्पलेक्श तथा आसपास के क्षेत्र व वाहनों की तलाशी करवाई गई और जो तलाशी सर्च अभियान अभी जारी है और पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है और तैनात पुलिस द्वारा कडी निगरानी की जा रही है।

                         इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु (बैग, थैला) इत्यादि दिखाई दे तो उसके साथ छेडछाड ना करें उस बारें तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 112 पर पुलिस को सूचित करें इसके अलावा अगर कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।  

पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के चलते ड्रोन पर प्रतिबंध हेतु धारा 144 रहेगी लागू

  • गणंतत्र दिवस के मध्यनजर कडी सुरक्षा को लेकर बॉडी कैमरा टीम रहेगी तैनात
  • गणंतत्र दिवस के उपलक्ष पर कडी सुरक्षा को लेकर 20 पुलिस नाकें व करीब 400 पुलिस कर्मचारी रहेगें तैनात

अपील

                      पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु (बैग, थैला) इत्यादि दिखाई दे तो उसके साथ छेडछाड ना करें उस बारें तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 112 पर पुलिस को सूचित करें इसके अलावा अगर कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 जनवरी  :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह नें पंचकूला वासियो व अधीन अधिकारियो को कर्मचारियों को को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।

                      पुलिस उपायुक्त नें बताया कि गणतंत्र दिवस के मध्यनजर कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किए गये है पुलिस नें नाकांबदी हेतु जिला में बार्डर नाकों सहित 20 पुलिस नाकें स्थापित किए गये जिनके द्वारा आनें जानें वालें सदिग्ध वाहन व्यकित पर नजर रखी जायेगी । जो गणतंत्र दिवस को लेकर करीब 400 पुलिस कर्मचारियो की तैनाती की गई है इसके साथ ही शहर में पुलिस वाहन क्युआरटी, राईडर, ईआरवी वाहनों द्वारा भी गस्त पडताल जारी रहेगी औऱ विशेषकर परेड ग्राउंड स्थल सेक्टर 05 के चारो तरफ कडी नाकाबंदी करते हुए 11 नाकें लगाये गये है । इसके अलावा कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस बॉडी कैमरा की टीम भी तैनात की गई है जो बॉडी कैमरो की मदद से लाईव रिकार्डिंग के द्वारा असामाजिक गतिविधियो पर कडी निगरानी रखी जायेगी है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला द्वारा 26 जनवरी गणंतत्र दिवस पर परेड ग्राऊंड सेक्टर 05 पंचकूला के आसपास क्षेत्र में धारा 144 द.प्र.स. के तह ड्रोन कैमरा को उडानें पर प्रतिबंधित किया जायेगा । इसके साथ ही परेड ग्राऊंड स्थल सेक्टर 5 के आसपास हथियार सहित 4 या 4 से अधिक व्यकित मौजूद नही रहेगा अगर  कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार से आदेशो की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ भा.द.स. की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

                      इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें तैनात सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो तथा अन्य सभी तैनात टीमों को समझाते हुए कहा कि अपनें कार्यस्थल पर डयूटी के दौरान विवेक का इस्तेमाल करके सही निर्णय लें ताकि आमजन को किसी तरह कोई समस्या ना हो ।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम के मध्नजर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 जनवरी  :

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में गणंतत्र दिवस के मध्नजर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर परेड ग्राउंण्ड सेक्टर 5 कार्यक्रम के मध्यनजर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है । 

                      इस सबंध में आपको अवगत करवाया जाता है कि दिनांक 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर वीआईपी के आगमन पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर नाकाबंदी की गई है जिस कार्यक्रम के मध्यनजर सुबह 7.00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति करीब 1.30 पी.एम तक परेड ग्राउंड सेक्टर 5 से लगते अन्दरुणी रुट बाधित रहेंगें । जिस सबंध में वाहन चालको से अपील है कि वे परेड ग्रांऊण्ड सेक्टर 5 की तरफ आनें जानें वालें रास्तो का उपयोग ना करके बल्कि अन्य विकल्प रास्तो का प्रयोग करें । जैसे ट्रैफिक लाईट सेक्टर 4/5 , हैफेट चौक की तरफ से परेड ग्राउण्ड, ट्रैफिक लाईट सेक्टर 9/10 की तरफ से परेड ग्राउण्ड सेक्टर 5 की तरफ रास्तो को उपयोग ना करके बल्कि अन्य बाहरी रोड (रास्तो) का प्रयोग करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।