जौड़ामाजरा ने रक्षा सेवा कल्याण विभाग के विभिन्न प्रोजेक्टों का लिया जायज़ा

पंजाब के पूर्व सैनिकों की कल्याण के लिए हर संभव कदम उठाया जायेगा : जौड़ामाजरा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के रक्षा सेवा कल्याण मंत्री  चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने चंडीगढ़ में रक्षा सेवा कल्याण डायरैक्टोरेट पंजाब का दौरा किया। रक्षा सेवा कल्याण, पंजाब के प्रमुख सचिव की तरफ से परिचय और स्वागती भाषण के बाद, ब्रिगेडियर सतीन्द्र सिंह (सेवामुक्त) ने उनको रक्षा सेवा कल्याण डायरैक्टोरेट के कामकाज के बारे जानकारी दी। उन्होंने रक्षा सेवाओं के डायरैक्टोरेट की तरफ से पंजाब के पूर्व सैनिकों के भलाई के लिए किये जा रहे प्रयत्नों की भरपूर सराहना की।

 जौड़ामाजरा ने विभाग को कामकाज में आ रही दिक्कतों के बारे भी चर्चा की। उन्होंने हिदायत की कि ज़िला रक्षा सेवा कल्याण अफसरों और अन्य स्टाफ के खाली पड़े पदों को पहल के आधार पर भरने के लिए ठोस प्रयास किये जाएँ। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि पंजाब के सरहदी क्षेत्रों में और प्री-रिकरूटमैंट सैंटर खोलें जाएँ जिससे नौजवानों को नशों से दूर किया जा सके।

उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि पंजाब स्टेट वॉर हीरोज़ मेमोरियल और म्युज़ियम के बारे लोग बहुत कम जागरूक हैं। उन्होंने हिदायत की कि अजायब घर में रोज़मर्रा के आने वाले सैलानियों की जागरूकता बढ़ाने के लिए अलग-अलग कदम उठाए जाएँ। मंत्री ने यह भी भरोसा दिया कि पंजाब सरकार जल्द ही कपूरथला में मौजूदा सैनिक स्कूल का मैमोरैंडंम सहीबद्ध करने और नया सैनिक स्कूल खोलने का मुद्दा केंद्र सरकार के पास उच्च स्तर पर उठाएगी।

मंत्री ने पैसको की तरफ से पूर्व फौजियों (ईऐसऐम) के लिए कल्याण संस्था के तौर पर किये जा रहे कामों की भी सराहना की। उन्होंने सरकारी संस्थाओं में पूर्व फौजियों के लिए अन्य पदों के लिए पैसको को भरोसा दिलाया। उन्होंने पैसको को किराये की रिहायश के बोझ को घटाने के लिए अतिरिक्त पीवीटीआईज की योजना बनाने और पीवीटीआई मोहाली को सैक्टर 82 में तबदील करने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत की कि पंजाब और चंडीगढ़ के डीसी रेटों के बीच वेतन समानता घटाने के लिए मामला सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष उठाया जाये।

दिल्ली एयरपोर्ट के लिए सरकारी वॉल्वो बसें चलने से निजी कंपनियों का एकाधिकार ख़त्म हुआ: लालजीत सिंह भुल्लर

परिवहन मंत्री और शिक्षा मंत्री द्वारा नंगल से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए वॉल्वो बस सेवा की शुरुआत

लोगों की पूरानी माँग हुई पूरी
 
1130 रुपए में नंगल से दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 तक होगा सफर

 नंगल बस स्टैंड में शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाया जाएगा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा आज साझे तौर पर नंगल से दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सरकारी वॉल्वो बस सर्विस की शुरुआत की गई। इलाके की पूरानी माँग पूरी होने से अब कंडी इलाके के लोग केवल 1130 रुपए किराए में दिल्ली हवाई अड्डे तक सफर तय कर सकेंगे।  

पनबस की नयी वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाने के उपरांत अपने संबोधन में परिवहन मंत्री ने कहा कि पंजाब से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक सरकारी वॉल्वो बस शुरू होने से निजी कंपनियों का एकाधिकार ख़त्म हो गया है। उन्होंने कहा कि अपनी मनमर्जी से 3000 से 3500 रुपए तक किराया वसूलने वाली इन निजी कंपनियों द्वारा किराया घटाने के बावजूद लोग सरकारी वॉल्वो बस सेवा को प्राथमिकता दे रहे हैं, जिससे सरकारी बस सेवा निरंतर लाभ में जाने लगी है।  

 लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पिछले साल जून महीने के दौरान वॉल्वो बस सर्विस शुरू की गई, जिसका विदेशों में बसने वाले पंजाबियों ने ख़ूब लाभ लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के अलग-अलग शहरों से चलने वाली इन बसों में अब तक 80,000 से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यात्रियों के आंकड़े इस सेवा की सफलता को साबित करते हैं, जिसको ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा इस सेवा में लगातार विस्तार किया जा रहा है।  

परिवहन मंत्री ने नंगल बस स्टैंड में जल्द ही शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाने का ऐलान भी किया।  

शिक्षा मंत्री स. हरजोत सिंह बैंस ने श्री आनन्दपुर साहिब विधान सभा क्षेत्र के लोगों को दिए इस तोहफ़े के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस इलाके के बहुत से लोग अरब देशों में होने के कारण उनको महँगी गाड़ीयाँ किराए पर करके एयरपोर्ट जाना पड़ता है, इसलिए यह बस सेवा इलाके के लोगों के लिए काफ़ी लाभप्रद सिद्ध होगी।  

उन्होंने कहा कि 6 महीनों के समय में श्री आनन्दपुर साहिब के विधान सभा क्षेत्र के सभी स्कूल अपग्रेड किए जाएंगे। नंगल में स्कूल ऑफ ऐमिनेंस का नाम भारत रत्न डॉ. भीम राव अम्बेदकर के नाम पर रखा जाएगा और इसी तरह कीरतपुर साहिब में स्कूल का नाम श्री गुरु हरिकृष्ण साहिब के नाम पर रखा जाएगा।  

केवल 1130 रुपए किराए से दिल्ली हवाई अड्डे तक सफर

परिवहन मंत्री ने बताया कि नंगल शहर से दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 तक लोग केवल 1130 रुपए किराए के साथ वॉल्वो बस में सफर कर सकेंगे। बस रोज़ाना दोपहर 1:30 बजे नंगल बस स्टैंड से चलेगी, 1:50 बजे श्री आनन्दपुर साहिब और 2:50 बजे रूपनगर पहुँचेगी, जबकि बस स्टैंड सैक्टर-17 चंडीगढ़ से शाम 4:35 बजे दिल्ली हवाई अड्डे के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि बस रात 11:40 बजे एयरपोर्ट के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सैंटर से चलेगी और आई.एस.बी.टी. दिल्ली से रात 12:50 बजे नंगल के लिए रवाना होगी।  

उन्होंने बताया कि नंगल से दिल्ली एयरपोर्ट (टर्मिनल-3) का किराया 1130 रुपए, श्री आनन्दपुर साहिब से 1085 रुपए और रोपड़ से 970 रुपए जबकि चंडीगढ़ से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए 820 रुपए किराया होगा।  

नंगल बस अड्डे से स्वच्छता मुहिम की शुरुआत

परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने नंगल बस स्टैंड से स्वच्छता मुहिम की शुरुआत की और लोगों से अपील की कि वह अपने घरों की तरह अपने आस-पास को भी स्वच्छ रखें।

दोनों कैबिनेट मंत्रियों ने बस स्टैंड को स्वच्छ रखने के लिए झाड़ू लगाया। उन्होंने नंगल बस स्टैंड के साथ खाली पड़े शैड का मुआइना किया और नंगल बस स्टैंड के विकास के लिए अधिकारियों को योजना तैयार करने के लिए कहा।  

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा परिवहन विभाग से सम्बन्धित मुश्किलों के बारे में अवगत करवाने पर लालजीत सिंह भुल्लर ने आश्वासन दिया कि परिवहन विभाग से संबंधित मसले तुरंत हल किए जाएंगे।  

इस मौके पर डायरैक्टर परिवहन अमनदीप कौर, डिप्टी कमिश्नर डॉ. प्रीति यादव, एस.एस.पी. विवेक शील सोनी, एस.डी.एम. मनीषा राणा, डिप्टी डायरैक्टर परनीत सिंह मिनहास, जनरल मैनेजर परमवीर सिंह और गुरसेवक सिंह राजपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

बहुमत न होने के बावजूद सत्ता हथियाने की अपनी पुरानी आदत के चलते भाजपा बार बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है : योगेश्वर शर्मा

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  पंचकूला – 24 जनवरी :

                        आज आम आदमी पार्टी(आ.आ.पा. ) का कहना है कि बहुमत न होने के बावजूद सत्ता हथियाने की अपनी पुरानी आदत के चलते भाजपा बार बार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पार्टी का कहना है कि नई दिल्ली नगर निगम चुनावों में भाजपा से अपना 15 साल पुराना गढ़ ढह जाने का दुख बर्दाश्त नहीं हो रहा है, यही वजह है कि भाजपा वहां 151 वोटों का बहुमत होने के बाद भी आम आदमी पार्टी का महापौर न बन पाये इसके लिए तरह तरह के ओछे हथकंडे अपनाकर चुनाव प्रक्रिया में बाधा पहुंचा रही है तथा महापौर का चयन नहीं होने दे रही।

                         आज यहां जारी एक ब्यान में आ.आ.पा. के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि  भाजपा का लोकतंत्र में कतई विश्वास नहीं है। इसी लिए तो वह जनादेश का बार बार अपमान करती है तथा छलबल से सत्ता पर काबिज होने का प्रयास करती है फिर चाहे विधानसभा के चुनाव हों अथवा नगर निगम के चुनाव। उन्होंने कहा कि इसका ताजा उदाहरण आज का दिल्ली का नगर निगम में महापौर का चुनाव कार्यक्रम कहा जा सकता है।

                        उन्होंने कहा कि भाजपा को पता था कि उसके पास बहुत नहीं है मगर सत्ता की भूख के चलते भाजपा के नेता आज नगर निगम में कब्जा करने के लिए लाठी डंडों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स को लेकर आये थे। क्या किसी सदन में ये देखा है ? लोकतंत्र के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

                        उन्होंने कहा कि क्या भाजपा डरा-धमकाकर जबरदस्ती एमसीडी पर कब्जा करना चाहती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आम आदमी की पार्टी है और उसके चुने हुए प्रतिनिधि एमसीडी में भाजपा का डंडा लोकतंत्र चलने नही देंगे।

                        उन्होंने कहा कि संवैधानिक तरीका यह है कि पहले चुनाव जीतकर आए पार्षदों को शपथ दिलाई जाए, बाद में मनोनीत पार्षदों को। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि भाजपा महापौर के चुनाव से भाग रही है,क्योंकि उसे पता है कि आप का महापौर बनते ही हर उस काम में तेजी लाई जाएगी जो बीजेपी नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज नहीं तो कल महापौर तो आप का ही बनेगा क्योकि बहुमत उसके पास है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो बार बार इस तरह के हथकंडे अपना कर समय ले रही है ताकि आप के पार्षदों को तोड़ा जा सके उसके यह मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।

राष्ट्रीय पर्वों पर भी राजनीति कर रही हरियाणा सरकार: आफताब अहमद 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, हरियाणा :

                        नूंह विधायक व कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद ने हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 26 जनवरी को 74वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी विधायकों व मंत्रियों की सूची से विपक्ष के नेताओं के नाम नदारद होने पर भाजपा जजपा सरकार पर निशाना साधा है।

                        सरकार द्वारा जारी शासकीय सर्कुलर पत्रों के अनुसार प्रदेश के उपमंडलों पर राजकीय समारोह आयोजित किये जायेंगे जहाँ राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,  मंत्री, सरकार के सांसद, विधायक और नव निर्वाचित जिला परिषद चेयरमैन  मारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहरायेगे और परेड की सलामी लेंगे। हालांकि विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र  हुड्डा, जिन्हें कैबिनेट मंत्री के समकक्ष दर्जा है,  का नाम आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की सूची से गायब है और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का भी नाम इस बार नदारद है।

                        कांग्रेस विधायक दल उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि हर जगह राजनीति करने की नहीं होती है, सत्ता पक्ष को मालूम होना चाहिए कि राष्ट्रीय पर्व सभी के लिए समान होते हैं, वहां पर राजनीती करने का कोई औचित्य नहीं होता है। प्रदेश में सभी जन प्रतिनिधियों चाहे विधायक हों, सांसद हों या मंत्री व मुख्यमंत्री को अलग अलग जगहों पर ध्वजारोहण के लिए नामित करना चाहिए इसमें सत्ता पक्ष या विपक्ष की कोई बंदिश नहीं रहनी चाहिए क्योंकि कांग्रेस ने देश की आज़ादी की लड़ाई में उल्लेखनीय योगदान दिया है, इसलिए सरकार दलों को ना देखकर बल्कि जनप्रतिनिधियों के आधार पर नाम निर्धारित करे। 

                         प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा स्वतंत्रता सेनानी परिवार से आते हैं, उनका नाम 26 जनवरी पर ध्वजारोहण से हटाना सरकार की ओछी मानसिकता को दर्शाता है। जबकि पिछली बार सांसद दिपेंद्र हुड्डा का भी नाम था लेकिन इस बार वो भी हटा दिया गया।

                        जबकि 2022 में स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि सभी विधायकों व सांसदों से राष्ट्रीय पर्वों पर ध्वजारोहण कराया जाएगा लेकिन अब मुख्यमंत्री अपनी कथनी और करनी में अंतर कर रहे हैं। 

                        रोहतक विधायक बीबी बत्रा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गणतंत्र दिवस मनाने के उपलक्ष्य पर जारी पत्र में राज्यपाल  द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने और परेड की सलामी लेने के आधिकारिक कार्यक्रम का औपचारिक तौर से राज्य स्तरीय समारोह के तौर पर उल्लेख नहीं  किया गया है। ये एक अच्छी परंपरा नहीं है। राज्यपाल महामहिम होता है और प्रदेश सरकार ने पद का उचित सम्मान इस गणतंत्र कार्यक्रम में नहीं किया है। 

बता दें कि इस बार राज्यपाल थानेसर, कुरुक्षेत्र  में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। 

                        वहीं विधायक मुलाना वरूण चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी पर तो ध्यान दे नहीं रही है बल्कि विपक्ष के बडे नेताओं को गणतंत्र दिवस जैसे कार्यक्रम में नजरअंदाज कर रही है। सरकार का ये रवैया अहंकार का प्रतीक है और अहंकार किसी के लिए भी ठीक नहीं है, जनता सरकार के अहंकार और घमंड को बखूबी देख रही है।

कर्पूरी ठाकुर का जीवन लोगों के लिया आदर्श से कम नहीं-रंजीता मेहता

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 24 जनवरी  :  

                        हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जन नायक कहलाते हैं। सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। सामाजिक रूप से पिछड़ी किन्तु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया।

                        उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जन नायक कहा जाता था, वह सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। उनका जीवन लोगों के लिया आदर्श से कम नहीं। सैन सभा पंचकूला की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती पर धार्मिक भजन एवं लंगर का आयोजन किया।

                        इस अवसर पर सैन सभा पंचकूला प्रधान राजबीर सिंह पवार, दिलबाग चौहान, जयभगवान सुबेदार, जोगिंद्र लाकड़ा, ईश्वर, सुनील बैनीवाल, बीरभान, धर्मवीर चौहान, रानी चौहान मौजूद रहे।

हरियाणा को बैक गियर में चला रही है बीजेपी-जेजेपी सरकार- हुड्डा 

  • मौसम की मार से 60% तक सरसों हुई खराब, किसानों को मिले जल्द मुआवजा- हुड्डा
  • सरकार ने किया शिक्षा का बंटाधार, कॉलेजों में टीचर्स के 4500 पद खाली- हुड्डा
  • हाईकोर्ट ने खोली सरकार की फर्जी पारदर्शिता की पोल, लगाया 1 लाख का जुर्माना- हुड्डा
  • पीपीपी डाटा की गोपनीयता सुनिश्चित करे सरकार, डाटा का ना हो राजनीतिक इस्तेमाल या दुरुपयोग- हुड्डा 
  • कांग्रेस सरकार बनने पर पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी होगी खत्म- हुड्डा
  • भारत जोड़ो यात्रा के बाद ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के लिए कांग्रेस तैयार- उदयभान
  • ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के लिए बैठक में लगाई जाएगी सभी की जिम्मेदारियां – उदयभान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 24 जनवरी :  

                   पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी-जेजेपी सरकार हरियाणा को बैक गियर में चला रही है। क्योंकि 2014 से पहले जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन और विकास में नंबर वन था, उसे बीजेपी ने बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और अपराध में नंबर वन बना दिया। हुड्डा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

                        इस मौके पर हुड्डा ने कहा कि सरपंचों पर ई-टेंडरिंग थोपकर सरकार पंचायती राज व्यवस्था को कमजोर कर रही है। पंचायतों और गांव के प्रति सरकार का नकारात्मक रवैया तभी स्पष्ट हो गया था जब उसने बार-बार चुनाव को टाला था। आखिरकार कोर्ट के आदेश पर चुनाव हुए और जनता के वोटों से सरपंच चुने गए। लेकिन अब सरकार उन्हें काम नहीं करने देना चाहती। इसलिए उन्हें ई-टेंडरिंग के जंजाल में फंसा दिया गया। इसी तरह पिछले 2 साल से पीआरआई की ग्रांट भी नहीं दी जा रही।

                        नेता प्रतिपक्ष सरकार पर शिक्षा व्यवस्था का बंटाधार करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि स्कूलों के साथ कॉलेजों में भी टीचर्स का टोटा है। प्रदेश के कॉलेजों में स्वीकृत करीब 8000 पदों में आधे से ज्यादा 4500 पद खाली पड़े हैं। उन्होंने खाली पड़े पदों पर जल्द व पारदर्शी तरीके से भर्ती की मांग की।

                        उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने एकबार फिर इस सरकार की फर्जी पारदर्शिता की पोल खोल दी है। कंट्री एंड प्लानिंग विभाग में हुई जूनियर ड्राफ्ट्समैन की भर्ती में धांधली साबित हो गई है। इसलिए कोर्ट ने एचएचएससी पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सरकार भर्ती घोटालों का ठीकरा सिर्फ एचएसएससी या एचपीएससी पर नहीं फोड़ सकती। सरकार के संरक्षण बिना इतने बड़े और बार-बार घोटाले संभव नहीं हैं। 

                        भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मौसम की मार झेल रहे सरसों किसानों के लिए मुआवजे की मांग की।  पाले के चलते सरसों की 60 फ़ीसदी तक फसल खराब हो चुकी है। लेकिन अब तक सरकार द्वारा स्पेशल गिरदावरी और मुआवजे के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। हुड्डा ने एक बार फिर सरकार से गन्ने का रेट बढ़ाने की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों को उनकी फसलों का उचित रेट देने के लिए जो कोशिश शुरू की थी, बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद उसपर ब्रेक लगा दी।

                        उदाहरण के तौर पर कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में गन्ने के रेट को 117 से 310 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंचाया। इस दौरान रेट में 165% यानी हर साल 17% की बढ़ोतरी हुई। लेकिन बीजेपी ने अपने अब तक के सवा 8 साल के कार्यकाल में कुल 17% ही बढ़ोतरी की है। यानी कांग्रेस के 1 साल और बीजेपी के सवा 8 साल की बढ़ोत्तरी बराबर है।

                        हुड्डा ने पहलवानों द्वारा कुश्ती संघ व उसके अध्यक्ष पर लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि कुश्ती संघ अध्यक्ष ने अपने ऊपर लगे आरोपों से ध्यान भटकाने के लिए मामले में उनका और दीपेंद्र का नाम घसीटा। कानूनी सलाह-मशवरा करने के बाद उनपर मानहानि का मुकदमा करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश के खेल मंत्री पर लगे आरोपों की भी निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि मंत्री के पद पर रहते यह जांच संभव नहीं है। इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

                        पूर्व मुख्यमंत्री ने दोहराया कि गठबंधन सरकार ने जनता को परेशान करने के लिए उसपर परिवार पहचान पत्र और प्रॉपर्टी आईडी को थोपा है। जबकि इसके जरिए इकट्ठा किए गए डाटा की गोपनीयता सुनिश्चित नहीं की गई। सरकार को सुनिश्चित करना चाहिए कि इस डाटा का कोई राजनीतिक इस्तेमाल या दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। हुड्डा ने कहा कि पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी के जरिए सरकार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के अलावा कोई काम नहीं किया। कांग्रेस सरकार बनने पर पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी को बंद किया जाएगा।

                        इससे पहले चौधरी उदयभान ने पत्रकारों को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में भारत जोड़ा यात्रा को ऐतिहासिक सफलता मिली। भीषण ठंड के बावजूद हर जगह यात्रा में जनसैलाब उमड़ा और पानीपत की रैली में लाखों लोगों ने हाजिरी दर्ज करवाई। इसके लिए वो प्रदेश की जनता का धन्यवाद करते हैं।

                        चौधरी उदयभान ने बताया कि अब कांग्रेस हरियाणा में कांग्रेस 26 जनवरी से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान चलाने जा रही है। इसको लेकर 25 जनवरी दोपहर 2 बजे प्रदेश कार्यालय में पार्टी की बैठक होगी। बैठक में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। यह अभियान 2 महीने तक चलेगा। उन्होंने ने बताया कि इस अभियान के तहत कांग्रेस बूथ, ब्लॉक, गांव और जिले तक जाएगी। हर जिले में 1-1 जिला स्तरीय कार्यक्रम किया जाएगा।

                        चौधरी उदयभान ने कांग्रेस द्वारा बीजेपी की कुनीतियों पर तैयार चार्जशीट का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस इस चार्जशीट को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत हर घर और हर व्यक्ति तक पहुंचाएगी।

Chandigarh to bill as the New fashion address on the world map – Jonita Doda

Democratic Front Correspondent, Chandigarh – 24 January :

                        “Chandigarh Fashion Week will be back with its Spring Summer edition this April-May along with a grand exhibition” informed Jonita Doda.  In the upcoming editions , We intend to work with the artisans, Khadi Udyog, handicraft , heritage looms & support designers working with sustainable clothing. As an actor Jonita doda has two films slated to release in 2023, Salmon 3D & Kirayenama. 

                        Chandigarh Fashion Week’s fashion Blush showcased designs of   prestigious Designers including Ashfaque Ahmed,, Study By Janak SBJ Abhi Singh Couture (FDCI) Mukesh Dubey  Z By Rehan all Delhi & Mumbai based designers.

                        The runway was put on fire by the top models as they sashayed down the Ramp. Super model  Sahib singh walked as the showstopper for Mukesh Dubey and Actor director Jonita doda  walked as the finale show stopper for Study by Janak SBJ. The show was directed by Ketan Bhatia countries one of the top most show director. He  conducted a great show with his expertise.

                        City beautiful Chandigarh  hosted  It’s own fashion week this Christmas. Actor, Director & Co-Founder CFW Chandigarh Fashion Week said that I’m born in Chandigarh & I owe so much to this beautiful city & its people that we decided to give back a lil that we can in a fashionable way.

                        CFW Chandigarh fashion week will create job opportunities/platform for local talent. And also provides the designers in the region a luxury platform to showcase their collections. CFW runway to closet,  narrow downs  the gap between the buyers and designers, where the former can browse/ buy their favorite collection online from the comfort of their mobile phones informed Jonita Doda.

                        A luxury Platform for the Iconic names and the Future of the Fashion, Textile & Jewellery Industry . A Place where Buyer meets his exclusive seller no matter how Geographically Far they are. CFW Provides the Audiences a Peep into the Fashion Industry for The Coming year and at the same Time provides a Platform For Design Houses to Showcase Their Pret and Couture Collection to The Buyers. CFW Celebrates and acknowledges India’s vast culture, roots, & diversification through Fashion, Jewellery, Lifestyle, and more…  Said Harsh and Jonita ,the brother sister duo .

आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़ – 24 जनवरी  :

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, सेक्टर 46 के शारीरिक शिक्षा और जेंडर इक्विटी सोसाइटी – सहसी ने आज  कॉलेज परिसर में आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को आत्मरक्षा की विभिन्न तकनीकों के बारे में शिक्षित करना था ताकि उनके खिलाफ किसी भी अप्रिय घटना या हिंसा का सामना किया जा सके। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों को आत्मरक्षा के महत्व के बारे में संबोधित किया और इस कार्यक्रम के आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग और जेंडर इक्विटी सोसाइटी के प्रयासों की प्रशंसा की।

                        उन्होंने आगे कहा कि यह महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। आजकल सड़क किनारे चेन स्नैचिंग, एसिड अटैक, छेड़छाड़ आदि जैसी कई घटनाएं देखी जा रही हैं। इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं को उनकी छिपी शक्तियों के बारे में जागरूक करते हैं और उन्हें इस प्रकार के हमलों के खिलाफ लड़ने के लिए सशक्त बनाते हैं, उन्होंने कहा।


डॉ. राजिंदर सिंह कौरा, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख ने आत्मरक्षा तकनीकों के महत्व पर जोर दिया।

                         इस अवसर पर कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह, जेंडर इक्विटी सोसायटी की संयोजक डॉ रमनदीप कौर, डॉ. विश्व  गौरव, डॉ. सुगंधा मित्तल, डॉ. पूजा गुप्ता, सुश्री सुनीता भी उपस्थित थीं।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 January, 2023

डीसीपी पंचकूला नें कोर्ट काम्पलेक्श में धमकी भरा पत्र बारे सूचना मिलते ही मौका घटनास्थल का लिया जायजा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 जनवरी  :

                        पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आज मंगलवार को अदालत सेक्टर 1 पंचकूला में बाथरुम के अन्दर धमकी भरा पत्र मिला । जिस संबध में सूचना मिलते हुए तुरन्त डीसीपी पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह, एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव तथा प्रंबधक थाना सेक्टर 7 पंचकूला इन्सपेक्टर हरिराम, सिक्यूरिटी इन्चार्ज उप.नि. राकेश कुमार नें मौका घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

                        जिस सबंध में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव नें बताया कि आज अदालत सेक्टर 1 पंचकूला में वकीलो के चैम्बर के साथ लगते बाथरुम के अन्दर एक धमकी भरा पत्र मिलनें बारे सूचना मिली थी  (जिस पत्र लिखा है कि 43 बस स्टेण्ड 43 कोर्ट पंचकूला में 1.00 पीएम तक विस्फोट कर दिया जायेगा) । जिस सबंध में सूचना मिलते ही मौका पर डीसीपी सहित अन्य सबंधित अधिकारी पहुंचे और डीसीपी नें सबंधित को दिशा निर्देश जारी किए गये इसके साथ ही तुरन्त मौका पर डॉग स्क्वाड टीम को बुलाकर कोर्ट काम्पलेक्श तथा आसपास के क्षेत्र व वाहनों की तलाशी करवाई गई और जो तलाशी सर्च अभियान अभी जारी है और पुलिस पुरी तरह से मुस्तैद है और तैनात पुलिस द्वारा कडी निगरानी की जा रही है।

                         इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु (बैग, थैला) इत्यादि दिखाई दे तो उसके साथ छेडछाड ना करें उस बारें तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 112 पर पुलिस को सूचित करें इसके अलावा अगर कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।  

पुलिस ने गणतंत्र दिवस समारोह के चलते ड्रोन पर प्रतिबंध हेतु धारा 144 रहेगी लागू

  • गणंतत्र दिवस के मध्यनजर कडी सुरक्षा को लेकर बॉडी कैमरा टीम रहेगी तैनात
  • गणंतत्र दिवस के उपलक्ष पर कडी सुरक्षा को लेकर 20 पुलिस नाकें व करीब 400 पुलिस कर्मचारी रहेगें तैनात

अपील

                      पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु (बैग, थैला) इत्यादि दिखाई दे तो उसके साथ छेडछाड ना करें उस बारें तुरन्त नजदीकी पुलिस स्टेशन या डॉयल 112 पर पुलिस को सूचित करें इसके अलावा अगर कोई सदिंग्ध व्यकित नजर आता है तो उसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दें ।  

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 जनवरी  :

पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह नें पंचकूला वासियो व अधीन अधिकारियो को कर्मचारियों को को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी ।

                      पुलिस उपायुक्त नें बताया कि गणतंत्र दिवस के मध्यनजर कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किए गये है पुलिस नें नाकांबदी हेतु जिला में बार्डर नाकों सहित 20 पुलिस नाकें स्थापित किए गये जिनके द्वारा आनें जानें वालें सदिग्ध वाहन व्यकित पर नजर रखी जायेगी । जो गणतंत्र दिवस को लेकर करीब 400 पुलिस कर्मचारियो की तैनाती की गई है इसके साथ ही शहर में पुलिस वाहन क्युआरटी, राईडर, ईआरवी वाहनों द्वारा भी गस्त पडताल जारी रहेगी औऱ विशेषकर परेड ग्राउंड स्थल सेक्टर 05 के चारो तरफ कडी नाकाबंदी करते हुए 11 नाकें लगाये गये है । इसके अलावा कडी सुरक्षा को लेकर पुलिस बॉडी कैमरा की टीम भी तैनात की गई है जो बॉडी कैमरो की मदद से लाईव रिकार्डिंग के द्वारा असामाजिक गतिविधियो पर कडी निगरानी रखी जायेगी है । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त पंचकूला द्वारा 26 जनवरी गणंतत्र दिवस पर परेड ग्राऊंड सेक्टर 05 पंचकूला के आसपास क्षेत्र में धारा 144 द.प्र.स. के तह ड्रोन कैमरा को उडानें पर प्रतिबंधित किया जायेगा । इसके साथ ही परेड ग्राऊंड स्थल सेक्टर 5 के आसपास हथियार सहित 4 या 4 से अधिक व्यकित मौजूद नही रहेगा अगर  कोई असामाजिक तत्व किसी प्रकार से आदेशो की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ भा.द.स. की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।

                      इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें तैनात सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो तथा अन्य सभी तैनात टीमों को समझाते हुए कहा कि अपनें कार्यस्थल पर डयूटी के दौरान विवेक का इस्तेमाल करके सही निर्णय लें ताकि आमजन को किसी तरह कोई समस्या ना हो ।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर कार्यक्रम के मध्नजर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 24 जनवरी  :

                      पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार जिला में गणंतत्र दिवस के मध्नजर कडे सुरक्षा के प्रबंध किए गये है । इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष पर परेड ग्राउंण्ड सेक्टर 5 कार्यक्रम के मध्यनजर ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है । 

                      इस सबंध में आपको अवगत करवाया जाता है कि दिनांक 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर वीआईपी के आगमन पर कडी सुरक्षा व्यवस्था के मध्यनजर नाकाबंदी की गई है जिस कार्यक्रम के मध्यनजर सुबह 7.00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति करीब 1.30 पी.एम तक परेड ग्राउंड सेक्टर 5 से लगते अन्दरुणी रुट बाधित रहेंगें । जिस सबंध में वाहन चालको से अपील है कि वे परेड ग्रांऊण्ड सेक्टर 5 की तरफ आनें जानें वालें रास्तो का उपयोग ना करके बल्कि अन्य विकल्प रास्तो का प्रयोग करें । जैसे ट्रैफिक लाईट सेक्टर 4/5 , हैफेट चौक की तरफ से परेड ग्राउण्ड, ट्रैफिक लाईट सेक्टर 9/10 की तरफ से परेड ग्राउण्ड सेक्टर 5 की तरफ रास्तो को उपयोग ना करके बल्कि अन्य बाहरी रोड (रास्तो) का प्रयोग करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें । 

आईटीआई कालका बिटना में किया 67 छात्रों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पिंजौर/कालका  – 24 जनवरी :

                        राजकीय आईटीआई कालका बिटना में आज राष्ट्रीय युवा दिवस 2023 के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से विश्वास फाउंडेशन पंचकूला के सहयोग से लगाया गया। विश्वास फाउंडेशन द्वारा सभी डॉनर्स के लिए रिफ्रेश्मन्ट व गिफ्ट्स का खास इंतजाम किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकुला ने एहम भूमिका निभाई। शिविर सुबह 10:30 शुरू हुआ एवं दोपहर 2:00 बजे तक चला।   

                        विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने इंचार्ज डॉ अमित सम्मी की देखरेख में 67 यूनिट्स रक्त एकत्र किया गया। जिला नोडल अधिकारी डॉ परविंदरजीत सिंह द्वारा एक जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एचआईवी एड्स और स्वैच्छिक रक्तदान पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। रक्तदान शिविर में आईटीआई छात्रों व अन्य अधिकारियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।  

                        छात्रों को एचआईवी और टीबी के बारे में जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एक युवक का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन योग्य सिविल सर्जन डॉ. मुक्ता कुमार, श्री मनदीप बेनीवाल, जया मैडम की देखरेख में हुआ। शिविर को सफल बनाने के लिए विशेष प्रयास किए गए। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, प्रदूमन बरेजा, किरण बाला, निर्मल शर्मा, विशाल कुँवर, ब्लड बैंक का स्टाफ व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।