राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर की मौजूदगी में एस.ए.एस. नगर सैक्टर-68, उद्योग भवन में कंवरदीप सिंह ने आज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंजाब के अध्यक्ष के तौर पर पद संभाला।
इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा मतदान के दौरान यह वादा किया गया था कि राज्य में ईमानदार, निष्पक्ष और प्रगतिशील सोच वाले नेताओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के तौर पर एक ईमानदार नेता कंवरदीप सिंह की नियुक्ति भी इसी सोच का हिस्सा है। कंवरदीप सिंह बाल हितैषी नीतियों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए सरकार और संस्थाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करेंगे। श्री कंवरदीप सिंह को बधाई देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बच्चों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कंवरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और सीनियर लीडरशिप का उनमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनको सौंपी गई जि़म्मेदारी को अपनी योग्यता और निष्ठा से निभाएंगे। जि़क्रयोग्य है कि जालंधर के कंवरदीप सिंह एक उद्योगपति और एक समाज सेवक है।
इस अवसर पर पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सचिव श्रीमति विम्मी भुल्लर, मैंबर सिमरनजीत कौर और डिप्टी डायरैक्टर राजविन्दर सिंह गिल भी उपस्थित थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान