राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर की मौजूदगी में एस.ए.एस. नगर सैक्टर-68, उद्योग भवन में कंवरदीप सिंह ने आज राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग पंजाब के अध्यक्ष के तौर पर पद संभाला।
इस अवसर पर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा मतदान के दौरान यह वादा किया गया था कि राज्य में ईमानदार, निष्पक्ष और प्रगतिशील सोच वाले नेताओं को प्रोत्साहन दिया जाएगा और राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के तौर पर एक ईमानदार नेता कंवरदीप सिंह की नियुक्ति भी इसी सोच का हिस्सा है। कंवरदीप सिंह बाल हितैषी नीतियों को प्रभावशाली ढंग से लागू करने के लिए सरकार और संस्थाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करेंगे। श्री कंवरदीप सिंह को बधाई देते हुए डॉ. बलजीत कौर ने बच्चों के कल्याण को सुनिश्चित बनाने के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं को लागू करने के लिए हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कंवरदीप सिंह ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और सीनियर लीडरशिप का उनमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि वह उनको सौंपी गई जि़म्मेदारी को अपनी योग्यता और निष्ठा से निभाएंगे। जि़क्रयोग्य है कि जालंधर के कंवरदीप सिंह एक उद्योगपति और एक समाज सेवक है।
इस अवसर पर पंजाब राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सचिव श्रीमति विम्मी भुल्लर, मैंबर सिमरनजीत कौर और डिप्टी डायरैक्टर राजविन्दर सिंह गिल भी उपस्थित थे।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप