जल संसाधन मंत्री ने प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करने के दिए निर्देश
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य के प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट शाहपुर कंडी डैम के कामकाज का जायज़ा लेते हुए प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
आज इस प्रोजैक्ट के कामकाज का जायज़ा लेते हुए मीत हेयर ने कहा कि इससे जहाँ बाढ़ की समस्या और व्यर्थ जाने वाले पानी की समस्या दूर होगी, वहीं राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाले नहरी पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी और अतिरिक्त बिजली उत्पादन भी होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट राज्य की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगा, इसलिए इसके कार्य में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने काम में और अधिक तेज़ी लाने के लिए कहा।
मीत हेयर ने कहा कि 2715 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजैक्ट से पंजाब को जहाँ और 5000 एकड़ सिंचाई योग्य क्षेत्रफल को पानी मिलेगा, वहीं 206 मेगावाट बिजली भी पैदा होगी। अपरबारी दुआब नहर को निरंतर पानी मिलेगा। इसके अलावा रणजीत सागर डैम में बिजली उत्पादन के चार यूनिट लगातार चलेंगे।
इससे पहले प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार ने पी.पी.टी. के द्वारा कैबिनेट मंत्री को प्रोजैक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग में चीफ़ इंजीनियर डैम शेर सिंह, सुपरीटेंडैंट इंजीनियर डैम सर्कल गुरपिन्दर सिंह, डैम बना रही सोमा कंपनी के जनरल मैनेजर पी. वैंकेश और सीनियर मैनेजर राजाशेखर भी उपस्थित थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान