जल संसाधन मंत्री ने प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करने के दिए निर्देश
राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने राज्य के प्रतिष्ठित प्रोजैक्ट शाहपुर कंडी डैम के कामकाज का जायज़ा लेते हुए प्रोजैक्ट को समय पर मुकम्मल करने के निर्देश दिए।
आज इस प्रोजैक्ट के कामकाज का जायज़ा लेते हुए मीत हेयर ने कहा कि इससे जहाँ बाढ़ की समस्या और व्यर्थ जाने वाले पानी की समस्या दूर होगी, वहीं राज्य के किसानों को सिंचाई के लिए मिलने वाले नहरी पानी की उपलब्धता भी बढ़ेगी और अतिरिक्त बिजली उत्पादन भी होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रोजैक्ट राज्य की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होगा, इसलिए इसके कार्य में कोई ढील बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने काम में और अधिक तेज़ी लाने के लिए कहा।
मीत हेयर ने कहा कि 2715 करोड़ रुपए की लागत वाले इस प्रोजैक्ट से पंजाब को जहाँ और 5000 एकड़ सिंचाई योग्य क्षेत्रफल को पानी मिलेगा, वहीं 206 मेगावाट बिजली भी पैदा होगी। अपरबारी दुआब नहर को निरंतर पानी मिलेगा। इसके अलावा रणजीत सागर डैम में बिजली उत्पादन के चार यूनिट लगातार चलेंगे।
इससे पहले प्रमुख सचिव जल संसाधन कृष्ण कुमार ने पी.पी.टी. के द्वारा कैबिनेट मंत्री को प्रोजैक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग में चीफ़ इंजीनियर डैम शेर सिंह, सुपरीटेंडैंट इंजीनियर डैम सर्कल गुरपिन्दर सिंह, डैम बना रही सोमा कंपनी के जनरल मैनेजर पी. वैंकेश और सीनियर मैनेजर राजाशेखर भी उपस्थित थे।
Trending
- राशिफल, 13 मई 2025
- पंचांग, 13 मई 2025
- भाजपा के वयोवृद्ध नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष बी के नैयर का निधन
- सिल्वर लाइन सीनियर सिटीजन एसोसिएशन ने हिमाचल का किया दौरा
- एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया नायब सैनी को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड से सम्मानित करेगी : शांडिल्य
- सम्पूर्ण मानवता के मसीहा और प्यार की मूरत-निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी
- अन्न भंडारा मानवता की सेवा का अनुपम उदाहरण: रुंगटा
- गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में “सस्टेनेबल डेवलपमेंट” पर वेबिनार का आयोजन हुआ