कर्पूरी ठाकुर का जीवन लोगों के लिया आदर्श से कम नहीं-रंजीता मेहता
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 24 जनवरी :
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की मानद महासचिव रंजीता मेहता ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर जन नायक कहलाते हैं। सरल और सरस हृदय के राजनेता माने जाते थे। सामाजिक रूप से पिछड़ी किन्तु सेवा भाव के महान लक्ष्य को चरितार्थ करती नाई जाति में जन्म लेने वाले इस महानायक ने राजनीति को भी जन सेवा की भावना के साथ जिया।
उनकी सेवा भावना के कारण ही उन्हें जन नायक कहा जाता था, वह सदा गरीबों के अधिकार के लिए लड़ते रहे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। उनका जीवन लोगों के लिया आदर्श से कम नहीं। सैन सभा पंचकूला की ओर से जननायक कर्पूरी ठाकुर की 99वीं जयंती पर धार्मिक भजन एवं लंगर का आयोजन किया।
इस अवसर पर सैन सभा पंचकूला प्रधान राजबीर सिंह पवार, दिलबाग चौहान, जयभगवान सुबेदार, जोगिंद्र लाकड़ा, ईश्वर, सुनील बैनीवाल, बीरभान, धर्मवीर चौहान, रानी चौहान मौजूद रहे।