डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला – 24 जनवरी :
पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा हरियाणा सरकार द्वारा जो परिवार पहचान पत्र के माध्यम द्वारा आज तक जो राशन कार्ड बनाये जा रहै है ओर जो पहले से राशन कार्ड बी.पी.एल. ए.ए.वाई कार्ड बने हुए थे उनको रद्द कर दिया है क्योंकि परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय छोटे छोटे बच्चों, विकलांग,विधवा, बुढ़ापा पैंशन लेने वालों की भी आय अधिक दिखाई गई है ग़रीब परिवारों की परिवार पहचान पत्र में आय कभी अधिक कभी कम ऐसे ही हरियाणा सरकार की बेवसाईड पर दर्शाई जा रहा है सरकार की ग़लतियों का ख़ामियाज़ा गरीब लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सी.एस.सी सेंटर के संचालक द्वारा लोगों के बिना पुछे अपनी मन मर्ज़ी से इनकम कम ज़्यादा कर दी गई है ओर आय को सही तरीक़े से सत्यापित नहीं की गई है यह भी एक कारण है कि गरीब परिवारों के ए.ए.वाई,बी.पी.एल, कार्ड जो रद्द किए गये हैं हरियाणा सरकार इस की उच्च स्तरीय जाँच करवाए व सरकार इन गरीब परिवारों की आय सत्यापित करवाकर उनके ए.ए.वाई, बी पी एल.कार्ड जल्द बनाए।
पार्षद पंकज ने कहा है की राजीव कालोनी, इन्द्रा कालोनी में गरीब मज़दूर लोग रहते हैं व दिहाड़ी मज़दूरी करके व कोठियों में ग़रीब महिलाएँ झाड़ु पोछा करके अपने बच्चों का पालन पोषण करती है इन गरीब लोगों के राशन कार्ड कटने से दो वक़्त की रोटी खाने से मजबूर हो रहै है।
लोकसभा का चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी ने बताया सी एस सी सेंटर वाले परिवार पहचान पत्र में आय ठिक करने ,बी पी एल कार्ड निकालने के लिए आम जनता से बहुत अधिक राशी वसुल रहै है इसकी उच्च स्तरीय जाँच करवाई जाए ।
खाद्य पूर्ति विभाग पचकुलां द्वारा बी. पी . एल कार्ड धारकों को राशन लेने के लिए ग़लत डिपू होल्डर का नाम दर्ज किया गया है कालका, पिजोरं, नाडा साहब के डिपू होल्डरों के नाम लिखा गया है जिस कारण बी.पी.एल कार्ड अपने डिपू होल्डर से राशन लेने में काफ़ी परेशानी हो रही है।
इस मोके पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके व पूर्व पार्षद दलबीर बालमिकी.,पार्षद पंकज, भिम यादव,पवन कुमार,इसरार अली,बिलो,सुनयना,मनजीत कौर ,पुष्पा ,गेंदों,सोमपाल , अमीत, व अन्य।