जय गौरक्षक दल हरियाणा द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया
गौतस्करी पर नकेल कसने के लिए जिला स्तरीय बैठक होगी आयोजित : मुकेश बावा
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 24 जनवरी:
जय गौ रक्षक दल हरियाणा की जिला शाखा की ओर से गांव आंटावा जिला यमुनानगर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गौ रक्षा दल के अध्यक्ष मुकेश बावा द्वारा की गई। मौके पर गौ रक्षक दल से जुड़े सैकड़ों सदस्यों व अन्य लोगों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर जय गौ रक्षक दल की टीम में शामिल हुए लोगों को पहचान पत्र भी वितरित किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए जय गौ रक्षक दल के अध्यक्ष मुकेश बावा ने बताया कि यह कार्यक्रम दल के सभी सदस्यों व गाँव के सरपंच बसेसर बावा के सहयोग से संपूर्ण किया गया है तथा रक्तदाताओं के लिए जलपान की व्यवस्था भी दल के द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि यह रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य दल में सम्मिलित लोगों को समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पण भावना पैदा करना है। मुकेश ने कहा कि जय गौ रक्षक दल के द्वारा गौ रक्षा के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य किए जा रहे हैं और दल गौ रक्षा के लिए सदैव तत्पर हैं।
उन्होंने संपूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि जय गौ रक्षक दल के द्वारा गौ रक्षा के लिए चलाई गई इस मुहिम में सभी अपना सहयोग करें और गौ माता व गौवंश की रक्षा के इस यज्ञ में अपनी आहुति डालकर दल के उद्देश्य को सफ़ल बनाए। उन्होंने बताया कि जल्द ही जय गौ रक्षक दल के द्वारा एक जिला स्तरीय बैठक का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें जिला में गौ तस्करी से संबंधित गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए एक रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन और सरकार का सहयोग अपेक्षित रहेगा। मुकेश बावा ने कहा कि इस मुहिम में पुलिस प्रशासन को साथ लेकर काम किया जाएगा तथा गौ तस्करी के चिन्हित नाकों पर दल के सदस्यों द्वारा पैरवी करते हुए गौ तस्करों को सलाखों के पीछे भेजने का काम किया जाएगा।
इस अवसर पर सरपँच बसेसर बावा,सुरेंद्र टोपरा,रिशु राणा,अजय राणा,तरूण राणा,गोलू राणा,ऋषिपाल बावा, आशीष बावा, आशु बावा, जतिन बावा, प्रिंस बावा, अजय लालछप्पर,कुलवंत सैनी, काका राणा,बबलू गोस्वामी, सुरजीत,पंकज,अमित,विनय,देव राणा,अंकुश पंडित, दीपक शर्मा, प्रियाकांत जोगी,दिवांशु काम्बोज, सागर,पम्मा पंडित, बिल्ला अंटावा उपस्थित रहे।