नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलना होगा : बंसीलाल गोदारा 
हिसार/पवन सैनी
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती पर लघु सचिवालय परिसर स्थित नेता जी सुभाष बोस पार्क में मनाई गई। इस मौके पर हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान बंसी लाल गोदारा व सचिव मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।प्रधान बंसी लाल गोदारा ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने हमें आजादी दिलाने के लिये अहम योगदान दिया था, नेता जी के आदर्शों पर हमें चलना चाहिये, देश के इन वीरों के आदर्शों पर चलते हुये हमें देशसेवा के लिये अपना योगदान देना चाहिये। इस मौके पर बार के सचिव मुकेश शर्मा ने जयंती के अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेता जी द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है । इस मौके पर बार प्रधान सहित उप प्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सचिव मुकेश शर्मा, सह सचिव गीतांजलि शर्मा, कोषाध्य्क्ष रिंकू सिंह खटाणा को विशेष अतिथि के तौर पर नेताजी के पार्क में समारोह हेतु आमंत्रित किया गया, जिसमें बार के काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया व जयंती पर नेता जी के जीवन पर अपने विचार रखे। इस मौके पर समारोह में मंच का संचालन बार के पूर्व सचिव संदीप बुरा व नेता जी पर ओम प्रकाश भारद्वाज अधिवक्ता द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया इसके बाद समारोह के विशिष्ट अतिथि सज्जन सिंह अधिवक्ता द्वारा नेता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन की उपलब्धियों के बारे में व्याख्या की गई। उसके बाद अधिवक्ता गोपीचंद वर्मा द्वारा उनके परिवार से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को मौजूद अधिवक्ताओं के सम्मुख रखा गया। समारोह में अधिवक्ता जयवीर काजला, पूर्व प्रधान अनेंदर सिंह लोहरा, महताब सिंह पुनिया सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।