Sunday, December 22

हिसार/पवन सैनी

नेहरू युवा केन्द्र  के तत्वावधान मे युवा स्पोर्ट्स क्लब ख़ासा महाजन द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126वी जयन्ती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधान विकास ने बताया की बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में पश्चिमी बंगाल के कटक शहर में हुआ उन्होंने( तुम मुझे खून दो . में तुम्हें आज़ादी दुगा ) का नारा दिया  जिससे हज़ारों युवा आज़ादी में कूद पड़े , 18 अगस्त 1945 में विमान हादसे में नेता जी की मृत्यु हो गई उनकी याद में युवाओ ने गवर्न्मंट स्कूल , शहीद स्मारक पर साफ सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति प्रमुख मेनपाल, पृथ्वी ,तेजाराम, सन्दीप, क्लब सचिव सोनू सहारण , बलवान, रविंद्र , सतवीर , देवा सिंह , दिनेश, आदि उपस्थित रहे ॥