राम से बड़ा राम का नाम अंत में निकला यही परिणाम :  स्वामी श्री कृष्णानंद

हिसार/पवन सैनी

स्वामी दीप्तानंद अवधूत आश्रम खरड़ अलिपुर में सतगुरु बंदी छोड़ हरिहरानंद जी महाराज का आठवां निर्वाण महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सतगुरु बंदी छोड़ घीसा संत जी महाराज की वाणी के 31 अखंड पाठो का संपूर्ण भोग लगाया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भारत के हर कोने से संत महापुरुषों ने पहुंचकर महाराजश्री के चरणो में श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्वामी जीतवानंद जी ऐलनाबाद,देवेंद्रानंद गिरी बहादुरगढ़, स्वामी रामानंद खांडा, स्वामी रामानंद जी गोपालपुर, स्वामी ईश्वरदास सोनीपत, साध्वी मंजू कुराड, डॉक्टर परमानंद रोहतक, स्वामी राजेंद्र दास जटिला धाम, स्वामी सोमप्रकाश, अनिल प्रकाश सिसाना, स्वामी सदानंद, स्वामी दिव्यानंद फतेहाबाद, विद्यानंद ढाणी कुतुबपुर, सूर्यानंद सरस्वती इगरा धाम, सत्यवीरानंद पांडू पिंडारा, स्वामी प्रकाशानंद, रजनीश माजरा पंजाब, हरिपाल पंजाब, महामंडलेश्वर योगिनी राधा सरस्वती जी धाम वृंदावन, श्री सिद्ध बाबा नीलगिरी धाना धाम जूना अखाड़ा हरिद्वार श्री गीता मनीषी, संजय ब्रह्मचारी, स्वामी अमृतानंद, स्वामी जितेंद्रानंद, स्वामी ब्रह्मानंद, स्वामी सुख देवानंद सभी संतो ने अपनी वाणी के द्वारा साध संगत को ज्ञान अमृत की वर्षा की। इस अवसर पर स्वामी श्री कृष्णानंद ने बताया कि बंदी छोड़ दीप्तानंद जी की शरणागत रहते हुए हरिहरानंद जी महाराज ने अपना संपूर्ण जीवन संतों की सेवा व साध संगत को राम नाम से जोड़कर परमार्थ करने के लिए प्रेरित करते हुए बिताया। जो सतगुरु संतो के चरणों में शरणागत रहता है। उसके बताए अनुसार कार्य करता है। संसार सागर से पार हो जाता है। गुरु जी हमें पीठ मत दे देना, करोत दे देना। यानी अगर सतगुरु परमात्मा हमें त्याग देते हैं, तो जीव डूब जाता है। और सतगुरु के शरणागत रहते हैं तो पार हो जाते हैं। जिस प्रकार भगवान राम ने जो पत्थर समुद्र पर पुल बांधने के लिए छोड़े, वह डूब गए। जिन पर राम का नाम लिखकर छोड़ा वह सभी तर गए। अर्थात कहने का भाव यह है कि राम से बड़ा राम का नाम। अंत में निकला यही परिणाम महाराज श्री हरिहरानंद जी का कान्हा के साथ उनका विशेष प्रेम था। ईसी लिए एक रात निधिवन वृंदावन में ठहर कर पूरी रात रासलीला का दर्शन किया। वहां रात्रि को कोई भी नहीं ठहर सकता। यदि ठहर जाता है, तो मर जाता है या पागल हो जाते हैं। उनके दर्शन वही कर पाता है जिसमें उनको देखने की दृष्टि हो। ऐसे थे सतगुरु बंदी छोड़ हरिहरानंद जी महाराज। जो सदा सबको इस विशाल समाधि के द्वारा सबके प्रेरणा पुंज बने रहेंगे। जो उनके आचरण का स्मरण करेगा उनका जन्म जीवन धन्य हो जाएगा। इस अवसर पर स्वामी दीप्तानंद अवधूत मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “जनकल्याण सामग्री का वितरण” संतो महापुरुषों के द्वारा कराया गया। जिससे जरूरतमंद व्यक्ति के जीवन स्तर को और बेहतर किया जा सके। इस कार्य को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाहने का संकल्प  ट्रस्ट द्वारा लिया गया है। जो समय-समय पर दी जाएगी। इस कार्य में सहयोग के लिए निम्न कीमत पर सामान उपलब्ध करवाने के लिए पारले जी बिस्कुट, युनिलीवर, मैरिको पैराशूट तेल कम्पनी के साथ और भी सभी सहयोगियों का धन्यावाद करते हैं। और आशा करते हैं कि यह सहयोग आगे भी निरंतर इसी प्रकार मिलता रहे और यह कार्य आगे भी इसी प्रकार चलता रहे।

27 जनवरी को पंजाब में शुरू होंगे 500 आम आदमी क्लिनिक अमृतसर में मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे उद्घाटन, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर होंगे मौजूद

अब तक दस लाख से ज़्यादा लोगो ने आम आदमी क्लिनिक का उठाया लाभ, तीन लाख से ज़्यादा लोगो की हुई मुफ़्त जाँच – स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह मुख्यमंत्री भगवंत मान का है सपना, पंजाब को रंगला पंजाब बनाना – हरपाल सिंह चीमा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान 27 जनवरी को पंजाब के लोगों को 500 आम आदमी क्लिनिक (मोहल्ला क्लीनिक) की सौगात देंगे। इससे पहले उन्होंने पहले चरण में बने 100 आम आदमी क्लीनिक का 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्घाटन किया था। अब 400 नए क्लीनिक तैयार होने के बाद पंजाब में कुल आम आदमी क्लीनिक की संख्या 500 हो जाएगी। सोमवार को मोहाली में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर सिंह ने मीडिया को बताया कि 27 जनवरी को अमृतसर में उद्घाटन कार्यक्रम होगा। उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान करेंगे। वहीं ’आप’ संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बेहद गर्व की बात है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के मात्र साल भर के भीतर ही पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति शुरू हो गई है। चुनाव से पहले पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के लोगों को गारंटी दी थी कि सरकार बनने पर पंजाब में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। अब हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान उनके सभी वादे को एक-एक कर पूरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भगवंत मान का सपना है कि पंजाब को रंगला पंजाब बनाना है। वही स्वास्थ्य मंत्री डॉ बलबीर ने आम आदमी क्लीनिक की सफलताओं का जिक्र किया और कहा कि अब तक दस लाख से ज़्यादा लोगो ने आम आदमी क्लिनिक का उठाया लाभ उठाया है और इलाज के दौरान तीन लाख से ज़्यादा लोगो की मुफ़्त जाँच की गई। इसके अलावा लोगों को मुफ्त में दवाइयां भी दी गई। डॉ बलबीर ने कहा कि ’आप’ सरकार की पहली प्राथमिकता है कि आम लोगों को शिक्षा और चिकित्सा के टेंशन से मुक्त किया जाए। जब आम लोगों के बच्चे को मुफ्त में अच्छी शिक्षा मिलेगी, मुफ्त में इलाज होंगे, मुफ्त दवाइयां मिलेगी और मुफ्त स्वास्थ्य जांच होगी तो उनके काफी पैसे बचेंगे। इन पैसे का इस्तेमाल वे अपने दैनिक जरूरतों में के कामों में करेंगे। इससे आम लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठेगा और समाज सही मायने में तरक्की करेगा।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलना होगा :  बंसीलाल गोदारा 

हिसार/पवन सैनी
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 126वी जयंती पर लघु सचिवालय परिसर स्थित नेता जी सुभाष बोस पार्क में मनाई गई। इस मौके पर हिसार बार एसोसिएशन के प्रधान बंसी लाल गोदारा व सचिव मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिवक्ताओं ने सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें याद किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।प्रधान बंसी लाल गोदारा ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस ने हमें आजादी दिलाने के लिये अहम योगदान दिया था, नेता जी के आदर्शों पर हमें चलना चाहिये, देश के इन वीरों के आदर्शों पर चलते हुये हमें देशसेवा के लिये अपना योगदान देना चाहिये। इस मौके पर बार के सचिव मुकेश शर्मा ने जयंती के अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेता जी द्वारा दिया गया ‘जय हिन्द’ का नारा भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया है । इस मौके पर बार प्रधान सहित उप प्रधान राज कृष्ण वशिष्ठ, सचिव मुकेश शर्मा, सह सचिव गीतांजलि शर्मा, कोषाध्य्क्ष रिंकू सिंह खटाणा को विशेष अतिथि के तौर पर नेताजी के पार्क में समारोह हेतु आमंत्रित किया गया, जिसमें बार के काफी संख्या में अधिवक्ताओं ने भाग लिया व जयंती पर नेता जी के जीवन पर अपने विचार रखे। इस मौके पर समारोह में मंच का संचालन बार के पूर्व सचिव संदीप बुरा व नेता जी पर ओम प्रकाश भारद्वाज अधिवक्ता द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया इसके बाद समारोह के विशिष्ट अतिथि सज्जन सिंह अधिवक्ता द्वारा नेता के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन की उपलब्धियों के बारे में व्याख्या की गई। उसके बाद अधिवक्ता गोपीचंद वर्मा द्वारा उनके परिवार से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को मौजूद अधिवक्ताओं के सम्मुख रखा गया। समारोह में अधिवक्ता जयवीर काजला, पूर्व प्रधान अनेंदर सिंह लोहरा, महताब सिंह पुनिया सहित काफी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे।

सुनाम के मॉडर्न वैंडिंग ज़ोन में इस्तेमाल की जा रही घटिया सामग्री बदली

भ्रष्टाचार और सार्वजनिक फंड की लूट बर्दाश्त नहीं, अनियमितताएं करने वाला कोई भी व्यक्ति बख़्शा नहीं जायेगा: सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क और आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा द्वारा घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने के लिए अधिकारियों और ठेकेदारों को सख़्त फटकार लगाने से एक दिन बाद ही सोमवार को मुख्य इंजीनियर और एस.डी.ओ, पंजाब मंडी बोर्ड के नेतृत्व वाली टीम ने सुनाम उधम सिंह वाला में आधुनिक वैंडिंग ज़ोन के निर्माण के लिए इस्तेमाल की जा रही पुरानी ईंटों और अन्य सामग्री को बदलवा दिया। सुनाम की पुरानी सब्ज़ी मंडी में 1 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे आधुनिक वैंडिंग ज़ोन का कल औचक निरीक्षण करने के बाद कैबिनेट मंत्री द्वारा लगाई गई फटकार के उपरांत केवल एक दिन अंदर ही सारी सामग्री बदल दी गई। जि़क्रयोग्य है कि इस औचक निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई थी कि सीवरेज के मैनहोल चैंबर बनाने के लिए पुरानी और घटिया किस्म की ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है। बताने योग्य है कि श्री अमन अरोड़ा ने सम्बन्धित अधिकारियों और ठेकेदारों को हिदायत की थी कि वह तुरंत सामग्री को बदल दें नहीं तो उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने स्पष्ट किया है कि सरकारी खजाने को नुकसान पहुँचाने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा और यदि कोई अधिकारी, कर्मचारी या ठेकेदार सरकारी फंड का दुरुपयोग करता पाया गया तो उसके खि़लाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। विरोधी पक्ष के बेतुके और गुमराह करने वाले बयानों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान हुई लोगों के पैसों की लूट को अब मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मान सरकार ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार और ड्यूटी में कोताही बरतने वालों के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस नीति अपनाई हुई है, इसलिए यदि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अनियमितताएं करता पाया गया तो उसे बख़्शा नहीं जाएगा।

किसानों ने धरना स्थल पर मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 23 जनवरी :

                        किसान आंदोलन को चले हुए आज चार दिन हो चुके हैं लेकिन सरकार किसान की बात नहीं सुन रही। धरना स्थल पर किसानों द्वारा सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई। आंदोलन की अगली रूप रेखा बनाने के लिए कुरुक्षेत्र सैनी धर्मशाला में गन्ना किसानों की मीटिंग किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें अनेक निर्णय लिए गए। जब तक सरकार नहीं मानती किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

                        25 तारीख को किसान अपने शहर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे और ट्रैक्टरों पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल की अर्थी रखकर घुमाएंगे और शुगर मिल पर पुतला जलाया जाएगा। 26 जनवरी को सर छोटू राम जयंती पर किसान धरना स्थल पर गन्ने की होली जलाएंगे और 27 जनवरी को अनिश्चित काल के लिए शुगर मिलों के आगे रोड जाम किया जाएगा। अगर सरकार फिर भी नहीं मानती 29 तारीख को गोहाना में अमित शाह की रैली रखी हुई है। जिसमें किसान हजारों की संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। यमुनानगर धरना स्थल पर जगाधरी एसडीएम 26 जनवरी के प्रोग्राम को लेकर किसानों से बात करने के लिए पहुंचे 26 जनवरी को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल यमुनानगर में तिरंगा फहराने आ रहे हैं।

                        जन आंदोलन के चलते सरकार को डर है कि किसान सीएम का विरोध ना कर दे। धरना स्थल पर भंडारे की व्यवस्था गांव जगूड़ी वासियों की तरफ से की गई। धरना स्थल पर जिला अध्यक्ष संजू गुंदियाना, महासचिव गुरबीर सिंह, रतन सिंह देवधर, महामंत्री रामवीर चौहान, जिला अध्यक्ष पिंटू राणा, जगतार सिंह कड़कोली, सुखविंदर जगूड़ी, रविंदर, काला, राजकुमार, विक्रांत, रिखी राम, रणबीर, जगमाल शेरपुर, पंडित लख्मीचंद आदि मौजूद रहे।

मोहाली में सरकारी प्रिंटिंग प्रैस को अति-आधुनिक बनाने के लिए बनायी जा रही है व्यापक योजना: अमन अरोड़ा

प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री द्वारा विभाग के कामकाज को और सुचारू बनाने के लिए मोहाली प्रैस का दौरा एवं कामकाज की समीक्षा

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : पंजाब के प्रिंटिंग और स्टेशनरी मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में स्थित सरकारी प्रैस को अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए एक व्यापक योजना बनाई जा रही है। वह आज एस.ए.एस. नगर में सरकारी प्रिंटिंग प्रैस के संचालन का जायज़ा लेने और विभाग के कामकाज को और अधिक सुचारू बनाने के लिए दौरा करने आए थे। जि़क्रयोग्य है कि अमन अरोड़ा ने हाल ही में इस विभाग के मंत्री के तौर पर पद संभाला है। उन्होंने पिछले हफ़्ते पटियाला में सरकारी प्रिंटिंग प्रैस का भी दौरा किया था। अमन अरोड़ा ने प्रमुख सचिव प्रिंटिंग और स्टेशनरी श्री वी.के. मीना, कंट्रोलर श्री पुनीत गोयल और अतिरिक्त कंट्रोलर श्री आनन्द सागर शर्मा के साथ प्रिंटिंग प्रैस की सभी शाखाओं का दौरा किया और अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बातचीत भी की। प्रिंटिंग प्रैस को आज के समय के अनुसार बनाने के लिए अति-आधुनिक सुविधाओं से लैस करने की ज़रूरत पर ज़ोर देते हुए अमन अरोड़ा ने कहा कि पिछली सरकारों द्वारा राज्य सरकार की इस प्रतिष्ठित संस्था की ओर ध्यान नहीं दिया गया, परन्तु मान सरकार इस प्रिंटिंग प्रैस के इमारत के ढांचे को बेहतर बनाने के अलावा डिजिटल बुनियादी ढांचे से लैस नवीनतम प्रौद्यौगिकी के साथ अपग्रेड करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार के सभी प्रिंटिंग स्टेशनरी के काम इस विभाग द्वारा ही किए जाने चाहिएं। विभाग के अधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री को आश्वासन दिया कि वह विभाग को आज के समय के अनुसार बनाने के लिए अथक मेहनत करेंगे।

हथिनीकुंड बैराज पर बन रहे पार्क में गुणवत्ता पर ध्यान नहीं

कार्य पूरा होने से पहले ही उखड़ने लगी टाइलें व नींव में आई दरारें

कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, प्रतापनगर – 23 जनवरी :  

                        हथिनी कुंड बैराज पर करोड़ों की लागत से बन रहे पार्क के निर्माण कार्य में बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारी भी आंखें बंद किए हुए बैठे हैं। पार्क का निर्माण कार्य अभी पूरा होने से पहले ही टाइलें आदि उखड़ने लगी है। पार्क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की तरफ सिंचाई विभाग के अधिकारियों की तरफ से बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसकी वजह से बनने से पहले ही पार्क में काफी चीजें उखड़कर गिरने लगी है।

                        ज्ञात हो कि हथिनी कुंड बैराज पर सिंचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत लगाकर पर्यटकों के लिए पार्क का निर्माण कराया जा रहा है। इस पार्क का उद्घाटन अभी कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया था। पार्क निर्माण कार्य में इस प्रकार से धांधली की जा रही है कि पार्क का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ है और जो निर्माण कार्य किया जा रहा है।

                        उसमें कई जगह पर नींव उखड़ना दरारे आना और टाइलें उखड़कर नीचे गिरने लगी है। पार्क में घूमने आए पर्यटक राजन बेहट यूपी, साजिद मिर्जापुर यूपी, अमन साढौरा, विजय, रिंकू ने बताया कि हथिनी कुंड बैराज पर वह पार्क में घूमने आए थे। सरकार द्वारा जो पार्क का निर्माण कराया जा रहा है वह बहुत सराहनीय कार्य है। आने वाले समय में बैराज के पास बने इस पार्क की वजह से यहां पर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि पार्क का जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है उसने गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कई जगह नवनिर्मित टाइलें नींव दीवारें उखड़ना भी शुरू हो गई है। जिसको देखकर बहुत बुरा लगता है। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों पर जो पैसा खर्च किया जाता है। वह पैसा सरकार जनता के टैक्स आदि से अर्जित करती है। और इसमें जनता का भी हिस्सा होता है। इसलिए पार्क आदि अन्य विकास कार्यों की गुणवत्ता पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को ध्यान देना बहुत जरूरी है। पर्यटकों का कहना है कि पार्क तो बहुत सुंदर बनाया गया है। पर पार्क बनाने की गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया है। इसकी वजह से कुछ समय बाद ही पार्क में चीजें उखड़ना शुरू हो गई है। यह सब देखकर बहुत बुरा लगता है। पर्यटकों की मांग है कि पार्क निर्माण कार्य मे गुणवत्ता की तरफ विशेष ध्यान दिया जाए।

                        इस बारे में संबंधित अधिकारी एसडीओ सिंचाई विभाग रूबन गर्ग को फोन के माध्यम से संपर्क करने की प्रयास किया। उनको लगातार सात बार फोन किया। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इसलिए इस मामले को लेकर सम्बंधित अधिकारी भी कन्नी काटते हुए नजर आए।

संगीता तिवारी व अमन कुमार के म्युज़िक वीडियो “केसरिया” लॉन्च हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, मुंबई – 23 जनवरी :

                        बॉलीवुड की मशहूर ऎक्ट्रेस संगीता तिवारी एक और जबरदस्त म्युज़िक वीडियो “केसरिया” लेकर आई हैं। मुम्बई के रेड बल्ब स्टूडियो में इस गाने के लॉन्च पर संगीता तिवारी के साथ अमन कुमार भी मौजूद रहे। इस गाने में संगीता तिवारी के साथ अमन कुमार दिखाई दे रहे हैं। इसके वीडियो डायरेक्टर और कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना, डीओपी दिलीप कहर हैं। इस म्युज़िक अल्बम के म्युज़िक डायरेक्टर और गीतकार लक्ष्मीनारायण, सिंगर गुलाम फरीद साबरी हैं।

                            एसटी सीरीज़ द्वारा प्रस्तुत केसरिया के लॉन्च के अवसर पर कई सेलेब्रिटीज़ मेहमान के रूप में मौजूद रहे जिनमे संगीतकार दिलीप सेन, श्री दिव्यराज श्रीवास्तव (ऑन टीवी डिजिटेक), शब्बीर शेख (फार्च्यून लाइफ लाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट) का नाम उल्लेखनीय है।

                         केसरिया को लेकर काफी उत्साहित संगीता तिवारी ने कहा,”यह काफी अलग तरह का गीत है,जिसमें अमन कुमार के साथ केमिस्ट्री बड़ी खूबसूरत है। नेपाल की हसीन लोकेशन में इसकी शूटिंग का अनुभव कमाल का रहा है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह वीडियो पसन्द आएगा।”

                        बता दें कि एसटी सीरीज सात गाने लॉन्च करने जा रहा है और उनमें से पहला गाना केसरिया रिलीज किया है। अन्य गीत जो आने वाले हैं तू राजा धीरज भोले गायक लक्ष्मीनारायण, हो जाओ तुम मेरी गायक मनोज नेगी, जमना शर्मा, ये मन बड़ा ही गायक लक्ष्मीनारायण, इश्क अमीरन गायक लक्ष्मीनारायण, जमना शर्मा, ओ माई बलमा एंगेवा गायिका खुशबू जैन, लक्ष्मीनारायण, मेरे यार गायक विकास चतुर्वेदी इत्यादि हैं।

                        संगीता तिवारी के कई सांग सुपर हिट रहे हैं। केसरिया भी एक जबरदस्त गीत है जिसमें संगीता तिवारी का आकर्षक लुक और अलग सा जलवा नजर आ रहा है। मिक्सिंग मनोज नेगी ने की है।केसरिया की मार्केटिंग और प्रोमोशन फार्च्यून लाइफ लाइन मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के शब्बीर शेख द्वारा बखूबी की जा रही है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई

हिसार/पवन सैनी

नेहरू युवा केन्द्र  के तत्वावधान मे युवा स्पोर्ट्स क्लब ख़ासा महाजन द्वारा नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 126वी जयन्ती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई। प्रधान विकास ने बताया की बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 में पश्चिमी बंगाल के कटक शहर में हुआ उन्होंने( तुम मुझे खून दो . में तुम्हें आज़ादी दुगा ) का नारा दिया  जिससे हज़ारों युवा आज़ादी में कूद पड़े , 18 अगस्त 1945 में विमान हादसे में नेता जी की मृत्यु हो गई उनकी याद में युवाओ ने गवर्न्मंट स्कूल , शहीद स्मारक पर साफ सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर ग्राम विकास समिति प्रमुख मेनपाल, पृथ्वी ,तेजाराम, सन्दीप, क्लब सचिव सोनू सहारण , बलवान, रविंद्र , सतवीर , देवा सिंह , दिनेश, आदि उपस्थित रहे ॥

वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट व सीट बेल्ट जरूरी : उपायुक्त

कहा, वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट को बोझ समझकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए प्रयोग अवश्य करें


हिसार/पवन सैनी

उपायुक्त उत्तम सिंह ने घने कोहरे के चलते आम नागरिकों का आह्वान किया है कि वे दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, चूंकि वाहन चालकों की सुरक्षा में हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्वपूर्ण योगदान होता है। वाहन चालक हेलमेट व सीट बेल्ट को बोझ समझकर नहीं, बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए अवश्य प्रयोग करें।उपायुक्त ने बताया कि समय-समय पर सडक़ सुरक्षा अभियान चलाकर आमजन को जागरूक किया जाता है। उन्होंने बताया कि दुपहिया वाहन पर बैठने वाले दोनों ही व्यक्ति हेलमेट पहनकर चलें ताकि सडक़ दुर्घटना में बचाव हो सके। उन्होंने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने व दूसरों को भी इस बारे प्रेरित व जागरूक करने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमें वाहन चलाते समय सडक़ सुरक्षा नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए तथा सडक़ पर किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को देखें तो तुरंत निर्भय होकर उसको अस्पताल पहुंचकर उसकी मदद करें। कोई भी वाहन चालक बिना वैध लाइसेंस के बाइक या कोई अन्य वाहन न चलाएं।