जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरकर क्षेत्र का करेंगे विकास : परमजीत चँगनौली

  • परमजीत सिंह चँगनौली ने वार्ड नं 4 के लोगों का आभार व्यक्त किया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :

                        जिला यमुनानगर के वार्ड नं 4 से भारी बहुमत से विजयी हुई जिला परिषद सदस्य गुरजीत कौर के पति एवं प्रतिनिधि परमजीत सिंह चँगनौली व उनके साथियों ने वार्ड नंबर 4 के 35 गांवों व कस्बा बिलासपुर में घर घर जाकर जनता का आभार जताया और भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई। इस बारे में जानकारी देते हुए परमजीत सिंह चँगनौली ने बताया कि भारी बहुमत से हुई उनकी जीत का श्रेय स्थानीय जनता को जाता है क्योंकि जनता के स्नेह और विश्वास से उनकी जीत संभव हुई है।

                        परमजीत सिंह ने बताया कि वार्ड नंबर 4 में 35 गांव के साथ-साथ बिलासपुर कस्बा भी शामिल हैं जो कि एक बहुत बड़ा क्षेत्र माना जाता है। इस दौरान उन्होंने अपने साथियों सहित प्रत्येक घर में मिठाइयां बांटी और जनता का आभार जताया। उन्होंने बताया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदाता की अहम भूमिका है और अपने मत का सही ढंग से प्रयोग करना प्रत्येक मतदाता की जिम्मेदारी हैं। उन्होंने कहा कि यहां के सभी लोगों ने अपनी इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को निष्ठा व ईमानदारी से निभाया और भारी बहुमत देकर उन्हें विजय घोषित किया है।

                        परमजीत सिंह ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जो वादे जनता से किए हैं वह उन्हें पूरा करवाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार वार्ड नंबर 4 के लोगों ने उन पर विश्वास जताया है वह इस विश्वास को कायम रखते हुए जनता की अपेक्षाओं के अनुकूल काम करेंगे और क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात निष्ठा व ईमानदारी से विकास कार्यों को बढ़ावा देंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों ने अपने अपने गांव की समस्याएं भी उनके समक्ष रखी है जिनका समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा।

                        परमजीत ने कहा कि स्थानीय लोगों की इन सभी समस्याओं और माँगो को स्थानीय प्रशासन व सरकार के समक्ष रखा जाएगा। उनके क्षेत्र के विकास के लिए रणनीति तैयार की जा रही है जिसके अनुसार भविष्य में विकास कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर लोगों ने गुरजीत कौर और परमजीत सिंह को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी यह सहयोग व स्नेह इसी प्रकार बना रहेगा।