Sunday, December 22

कंक्रीट लाइनिंग के इलावा 20 प्रतिशत क्षमता बढ़ाई, करीब 108000 एकड़ रकबे को मिलेगा लाभ

दानगढ़ माइनर का 85 लाख के प्रोजैक्ट लोगों को समर्पित

कोठे रजिन्दरपुरा में अंडर ग्राउंड पाइपलाइन का, ख़ाल पक्का करने का रखा नींव रख पत्थर


राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ : जल स्रोत मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आज ज़िला बरनाला के अंदर करोड़ों के नहरी प्रोजेक्टों का उद्घाटन करते हुये कहा कि पंजाब सरकार राज्य के सिंचाई प्रोजेक्टों को सुचारू तरीके से चलाने के लिए वचनबद्ध है और किसानी को कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जायेगी।

मंत्री ने गाँव कोठे राजिन्दरपुरा में भूमिगत पाइपलाइन बिछाने के काम और ख़ाल/सहायक नदी पक्का करने के काम का नींव पत्थर रखा। उन्होंने बताया कि यह प्रोजैक्ट 43 लाख की लागत के साथ बनाया जा रहा है और इससे 174 हेक्टेयर क्षेत्रफल को खेती के लिए नहरी पानी मिलेगा। इस 2511 मीटर लम्बे पाईप लाईन नैटवर्क की लाइनिंग करने से टेल एंड पर पड़ने वाले इन गाँवों को बड़ी सुविधा दी गई है।

इसके बाद जल स्रोत मंत्री की तरफ से गाँव उप्पली के नज़दीक दानगढ़ माइनर के 85 लाख की लागत वाले प्रोजैक्ट (7.70 किलोमीटर लाइनिंग) का उद्घाटन किया गया, जिसकी 20 प्रतिशत क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ कंक्रीट लाइनिंग की गई है। इस मौके पर श्री मीत हेयर ने कहा कि इस प्रोजैक्ट से गाँव कट्टू, दानगढ़, उपली और धनौला आदि गाँवों को नहरी पानी मुहैया होगा। इस माइनर की 7.70 से 8.43 क्यूसक पानी की क्षमता है, जोकि करीब 2800 एकड़ क्षेत्रफल को सींचेगा।

मीत हेयर ने आज गाँव हरीगढ़ के नज़दीक धनौला-बडबर मुख्य सड़क पर जोगा डिस्ट्रीब्यूटरी के 26.91 करोड़ के नवीनीकरण प्रोजैक्ट का उद्घाटन किया, जिसकी 4.75 किलोमीटर कंक्रीट लाइनिंग का काम मुकम्मल हुआ है। उन्होंने बताया कि इस डिस्ट्रीब्यूटरी की क्षमता 301.32 क्यूसक से 327. 74 क्यूसक की है, जिससे करीब 108000 एकड़ रकबे को नहरी पानी मुहैया होगा।

जल स्रोत मंत्री ने बताया कि इस डिस्ट्रीब्यूटरी के साथ जिले के गाँव हरीगढ़, अतर सिंह वाला, धनौला, भूरे, कुक्बे, असपाल कलाँ, असपाल खुर्द, बदरा, भैनी फत्ता और धूरकोट आदि गाँवों को बड़ा फ़ायदा होगा। उन्होंने बताया कि जहाँ कंक्रीट लाइनिंग से सीपेज घटने से गाँवों को अधिक पानी सिंचाई के लिए मिलेगा, वहीं इस डिस्ट्रीब्यूटरी की 20 प्रतिशत क्षमता भी बढ़ाई गई है।