Sunday, December 22

हिसार पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई


एसपी लोकेंद्र सिंह बोले, नशा तस्करों पर लगातार जारी रहेगी कार्रवाई


हिसार/पवन सैनीहिसार पुलिस ने आज नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार नशा तस्करों के मकानों को ढहा दिया।  आज की कार्रवाई में जिला प्रशासन की तरफ तहसीलदार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पीएमओ सहित सिविल अस्पताल के डॉक्टर की टीम भी मौके पर पहुंची। मकानों के गिराए जाने की कार्रवाई के दौरान मलबे का एक बड़ा हिस्सा जेसीबी पर गिर गया जिससे जेसीबी के शीशे टूट गए और चालक को भी चोट आई। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बने चार मकानों को गिराया। पुलिस लगातार नशा तस्करों और अपराधियों की अवैध संपत्ति चिन्हित कर रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार को सिविल अस्पताल के पीछे सुंदर नगर के पास अंबेडकर बस्ती में कुछ लोगो द्वारा स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर किये गए अवैध निर्माण को गिराया गया है। टीम ने अंबेडकर बस्ती निवासी रणधीर उर्फ धीरा, वेद उर्फ वेदों, बलबीर उर्फ भल्ला और बिमला के मकान को गिराया गया हैं। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। डीएसपी कप्तान सिंह और डीएसपी नारायण चंद भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।    अवैध तरीके से निर्माण किए गए मकानों के ऊपर पहले जिला प्रशासन की ओर से नोटिस लगाया गया था। शनिवार सुबह पुलिस और प्रशासन की टीम अंबेडकर बस्ती पहुंची और मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई।  उपरोक्त लोगोँ ने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा किया हुआ था। इन्होंने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर अवैध रूप से पक्के मकानों का निर्माण किया। जिन्हे आज पुलिस और जिला प्रशासन की टीमों ने गिरा दिया।    पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा है कि पुलिस विभाग मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त अपराधियों व उनके द्वारा अवैध धंधों से अर्जित चल अचल संपत्ति की लगातार पहचान कर रहा है जिसमें राजस्व विभाग, निगम कार्यालय व स्थानीय प्रशासन का भी सहयोग लिया जा रहा है। नशा तस्करो को किसी भी प्रारूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता l नशा करने वालो, तस्करों एवं  उन से जुड़े व्यक्तियों की विभिन्न स्रोतों से पहचान की जा रही है। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। यदि किसी भी नागरिक को नशा तस्करी अन्य किसी भी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करे।