हिसार/पवन सैनी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने जंतर मंतर पर धरने पर बैठे खिलाड़ियों की मांगों का समर्थन करते हुए भाजपा सांसद पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ—बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार के शासन में देश की बेटियां बेइज्जत हो रही है और बेटियां जंतर—मंतर पर बैठकर रोने को मजबूर हैं।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि देश की जनता को महंगाई की भट्ठी में झोंककर बेतहाशा बेरोजगारी बढ़ाने वाली भाजपा के नेताओं की बुरी नजर अब बेटियों पर है। जनता को समय रहते जागरूक होकर भाजपा के नेताओं से जवाब मांगना चाहिए कि क्या इस तरह के कांड करने के लिए जनता ने उन्हें सत्ता सौंपी थी। उन्होंने मांग कि हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह को अविलंब मंत्री पद से हटाकर गिरफ्तार किया जाए और कुश्ती खिलाड़ियों के आरोपी भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह पर केस दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
Trending
- वक्त आ गया है कि सरकार जल्द से जल्द पुरुष आयोग का गठन करे : रोहित डोगरा
- बाल साहित्य की बढ़ती उपेक्षा
- टिहरी गढ़वाल विकास परिषद द्वारा माता की चौकी का आयोजन 14 को
- इंडियन फार्मास्युटिकल एसोसिएशन
- बीस हजार से अधिक प्रदेशवासियों को बनाया भाजपा सदसय
- कार्यशाला में कुरुक्षेत्र व अंबाला के कला शिक्षक ले रहे प्रशिक्षण
- चंडीगढ़ कार्निवाल में ही मिलेगा बर्फबारी का आनंद
- भीड़ को देखकर मुख्यमंत्री खोलेंगे विकास के द्वार : अनूप