सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर हरियाणा :
उत्थान संस्थान की ईकाई चाइल्डलाइन यमुनानगर की टीम ने लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में बच्चो व बड़ों को चाइल्डलाइन व बाल अधिकारों के बारे मे बताते हुए चाइल्डलाइन की डायरेक्टर डॉक्टर अंजू बाजपई ने कहा कि सरकार की ओर से तमाम हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जिन पर कॉल करके अपनी समस्याओं का समाधान कराया जा सकता है। ऐसे ही एक चाइल्ड लाइन सेवा 1098 है, जिस पर निशुल्क कॉल करके 0 से 18 साल तक के बच्चों के साथ होने वाले बाल अपराधों को रोक सकते हैं।
आगे चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली जी ने बताया कि किसी बच्चे का शोषण हो रहा है, उसे प्रताड़ित किया जा रहा है या मारपीट कर घर से भाग गया हो । कोई बच्चा ढाबे व दुकानों पर बालश्रम कर रहा है। किसी बच्चे को भिक्षावृत्ति करनी पड़ रही है। कहीं पर बाल विवाह हो रहा है। मानव तस्करी के दौरान बच्चों को ले जाया जाता है। यह सभी घटनाएं बाल अपराध में आती हैं। इनसे प्रताड़ित बच्चों को सहारे की जरूरत होती है।
उन्होंने बच्चो से कहा कि अगर आपके साथ या किसी अन्य बच्चे के साथ इस तरह की घटनाएं होती है और लगता है कि वह मुसीबत में हैं, तो बेहिचक चाइल्ड लाइन सेवा 1098 को कॉल करें। उन्होंने बताया कि इस नंबर के डायल करने पर तुरंत ही आपकी बात सुनीं जाएगी। इसके साथ ही माताओ व बच्चों को साफ-सफाई व पोषण आहारों की जानकारी दी गयी।
मौके पर सोशल वर्कर सोमनाथ जी व अभिषेक जी ने चाइल्डलाइन के कार्य की सराहना करते हुए कहा की समाज के सभी नागरिकों को बच्चो को उनके अधिकार दिलवाने के लिए आगे आना चाहिए जिससे कोई भी बच्चा अपने अधिकारों से वंचित न रह जाए।मौके पर चाइल्डलाइन टीम से हनी तोमर ,आशीष और वॉलंटियर मौजूद रहे।