-हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने बैठक कर जताया रोष
हिसार/पवन सैनी
हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं उनकी कार्यशैली के खिलाफ देश के नामी पहलवानों द्वारा किए गए विरोध का समर्थन किया है। इस मुद्दे को लेकर डिपार्टमेंट की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को कोर्ट कॉम्पलेक्स में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रतन सिंह पानू ने की। वहीं बैठक में डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भारतीय पहलवानों ने जिस तरह से कुश्ती संघ के अध्यक्ष पर आरोप लगाए हैं, उससे पूरे विश्व में देश की छवि को नुकसान पहुंचा है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि कुश्ती संघ की ओर से यौन शोषण विरोधी कमेटी अभी तक गठित नहीं की गई है, इसलिए सरकार तुरंत संघ को भंग कर सकती है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस मामले से पहले हरियाणा के खेल मंत्री पर भी एक महिला कोच द्वारा शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, लेकिन उस मामले में भी खेल मंत्री से इस्तीफा लेने की बजाए केवल विभाग बदलकर खाना पूर्ति की गई है। एडवोकेट खोवाल ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में भारत की छवि खराब हुई है। बैठक में सर्वसम्मति से उक्त प्रकरण के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए मांग की कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस मौके पर डिपार्टमेंट के प्रदेश सचिव एडवोकेट पवन तूदवाल, कुलवंत सैनी, अजमेर मोर, सत्यवान जांगड़ा, श्वेता शर्मा, सतीश कुमार वर्मा, हिमांशु आर्य, ओमप्रकाश धत्तरवाल, बलबीर कटारिया व सुमित कड़वासरा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Trending
- तू मोहन, मैं राधा, तू मेरा, मैं तेरी…!
- SBI LHO चंडीगढ़ ने आज कमांड हॉस्पिटल चंडीमंदिर में एक CSR गतिविधि का आयोजन किया
- पंजाब विश्वविद्यालय की कन्वोकेशन जैकेट विवाद पर उठे सवाल
- पर्यावरण के अनुकूल कचरा प्रबंधन के लिए ‘प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन’ लॉन्च
- ‘ग्रीन चंडीगढ़-ग्रीन होली’
- Despite Complaints to Police, No Action Taken; Appeal for Justice to Punjab CM
- होली का सम्बंध द्वापर युग से राधा-कृष्ण जी से जुड़ा हुआ है। यह रंगो का त्योहार है : डॉ. सरीन
- जगमोहन सिंह ने “कैश फ्लो समिट 2025” का किया ऐलान