Monday, December 23

हिसार,/पवन सैनी

पुरानी सब्जी मंडी चौक के निकट स्थित ढाणी बड़वाली के शनिदेव मंदिर में श्रीशनिदेव सेवा समिति के तत्वाधान में आज शनिश्चरी अमावस्या धूमधाम से मनाई गई। मंदिर को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया। यह जानकारी देते हुए मंदिर समिति के प्रधान बिजेन्द्र बेरीवाल व सचिव रामबीर सैनी ने बताया कि प्रात: 10 बजे हवन-यज्ञ किया गया जिसमें मंदिर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व मौहल्ला वासियों ने आहुति डाली। मंदिर के पुजारी पं. हनुमान भार्गव भादरा वाले व पं. मनोज शास्त्री ने मंत्रोच्चारण किये। मंदिर के सेवादार राज वर्मा, सुनील सोनी, सुरेन्द्र सैनी, शोभा नेहरु, सुभाष सैनी, महाबीर सैनी, सतबीर सैनी, रामप्रताप वर्मा, कैलाश गर्ग सहित अन्य लोगों द्वारा आहुति डालने के बाद भगवान शनिदेव हनुमानजी, महाकाली व नवग्रहों की विधि-विधान से आरती की गई तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। हवन की समाप्ति पर भंडारा चलाया गया।
       इस अवसर पर संजय सैनी, संजय शर्मा, पवन गर्ग, गोगा, वेद सैनी, ललित, रिक्कू चाय वाला, विशाल सैनी, प्रदीप सैनी, राजेन्द्र हलवाई, शंटी, रोहतास सैनी, राजेन्द्र सैनी, सुनील सैनी, ललित वर्मा, कपिल, तेजपाल, मि_ू, धन्नी देवी, पूजा सैनी, कांता देवी, कौशल्या सैनी, सुनीता, शारदा, बबली सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।