Sunday, December 22

ट्रक चालक ट्रक छोडक़र मौके से फरार

डेमोक्रेटिक फ्रंट पवन सैनी/हिसार
आज सुबह आजाद नगर में एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवार व्यक्ति को कुचल दिया। मृतक व्यक्ति हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय का कर्मचारी बताया जाता है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोडक़र फरार हो गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रक को कब्जे में ले लिया। बताया गया है कि गांव देवा निवासी लगभग 52 वर्षीय धर्मपाल शुक्रवार सुबह अपनी बाइक पर हकृवि में ड्यूटी पर जा रहा था। वह आजाद नगर के पास पहुंचा तो एक ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें धर्मपाल की दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राजगढ़ की तरफ से सामान से भरा हुआ ट्रक तेज गति से आ रहा था। जब ट्रक आजाद नगर की गली नंबर 4 के पास पहुंचा तो अचानक बाइक की भिड़त हो गई। मृतक धर्मपाल का सिर ट्रक के नीचे आ गया। ट्रक मृतक को करीब 100 मीटर घसीटता हुआ ले गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को काबू कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया।