Police Files, Panchkula – 20 January, 2023
जुआ खेलनें के मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 19 जनवरी को जुआ खेलनें के मामलें में दो आरोपियान को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान कुमार पुत्र स्व. विजय कुमार वासी रामबाग रोड कालका तथा गगन पुत्र विनोद कुमार वासी शाहाबाद कुरुक्षेत्रा हाल प्रीत नगर कालका के रुप में हुई । दोनो आरोपियान को अलग-2 स्थान से जुआ खेलनें के मामलें में गिरफ्तार किया गया और दोनो आरोपियान के खिलाफ अलग-2 थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया । दोनो आरोपियान से कुल 6220/- रुपये बरामद किए गये ।
पालतू कुत्ते को लापरवाही से खुला छोडनें पर व्यकित को काटने के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार इन्चार्ज पुलिस चौकी अमरावती अकिंत ढांडा के नेतृत्व मे पालतू कुते को लापरवाही से रखनें से व्यकित को काटनें के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सोमवीर पुत्र दयांनद वासी अमरावती इन्कलेव पिन्जोर के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पीडित वासी अमरावती इन्कलेव नें शिकायत दर्ज करवाई कि उपरोक्त व्यकित नें लैब्राडोर डॉग पालतू रखा हुआ है जो अब पागल हो रखा है जो पागल की स्थिति में खुला छोडा हुआ है दिनांक 25.11.2022 को जब पीडीत सुबह के समय घर से बाहर आया तो वहा पर पास मे यही पालतू कूत्ता सरेआम घूम रहा है जिसनें पीडित को काट लिया जिसकी वजह से आमजन को भी समस्या आ रही है जिस बारे पीडित नें पुलिस चौकी अमरावती में शिकायत दर्ज करवाई जिसकी शिकायत पर धारा 289 भा.द.स. के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी उपरोक्त को कल दिनांक 19 जनवरी को गिरफ्तार करके कार्रवाई की गई ।
पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर किया जागरूक, चालकों को मुफ्त हेलमेट बांटकर दिया सन्देश
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 20 जनवरी :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा के नेतृत्व में जिला में 18 से 25 जनवरी तक सडक सुरक्षा के तहत विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत अलग -2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को उनकी सुरक्षा हेतु ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज ट्रैफिक पुलिस द्वारा अनोखी पहल करते हुए डीसीपी पंचकूला नें सेक्टर 11/15 के चौंक पर बिना हेलमेट पहने मिले बाइक चालकों का चालान ना करके बल्कि उनको निशुल्क हेलमेट भी वितरित करके सन्देश दिया कि किसी भी दुर्घटना के दौरान हेलमेट वाहन चालक को गंभीर चोट से बचाव करता है ऐसे में सिर्फ चालान से बचने के लिए ही नहीं बल्कि खुद के जीवन की रक्षा के लिए भी वाहन चालकों को हेलमेट पहनना चाहिए और पिछली सवारी को भी हेल्मेट का प्रयोग करके ही घर से निकलें । इसके साथ ही डीसीपी नें कहा कि यातायात में सडक हादसों में ज्यादातर मौत सिर पर चोट लगनें के कारण होती है जो हेल्मेट ना पहननें की वजह से वाहन चालक की एक छोटी सी गल्ती के कारण वह अपनी जिन्दगी को समाप्त कर देता है इसके साथ – 2 वह दुखो का पहाड अपनें पीछे अपनें परिवार के लिए छोड जाता है इसलिए मेरी आप सभी से अपील है कि दो पहिया वाहन पर हेल्मेट का प्रयोग करें, और अन्य ट्रैफिक नियमों की पालना करके पुलिस का सहयोग करें ।
इसके अलावा एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा नें कहा कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाकर अलग-2 कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है क्योकि सडको पर हादसों हमारी कमी के कारण ही होते है हमारे द्वारा किसी ना किसी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना करनें पर सडक हादसो का शिकार होते है । जिस कारण सडक हादसो में मौते हो जाती है क्योकि वाहन चालक लापरवाह होकर गाडी या मोटरसाईकिल चलाते है और ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाह होते है इसलिए एक गलती से आपकी जिन्दगी खतरे में पड जाती है इसलिए ट्रैफिक नियमों को एक जिम्मेवारी समझकर निभाएं ।