डेमोक्रेटिक फ्रंट
पवन सैनी/हिसार
पंचायत समिति-2 के वॉइस चेयरमैन पद का चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुआ। चुनाव में वार्ड नंबर-19 से संतोष को वॉइस चेयरमैन चुना गया। एसडीएम जयवीर यादव की देखरेख में हुई चुनाव प्रक्रिया में 30 सदस्यों ने हिस्सा लिया। संतोष को 16, सुशीला को 13, जबकि नोटा को एक वोट मिला। इस प्रकार से चुनाव में संतोष को विजेता घोषित किया गया। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने वॉइस चेयरमैन संतोष को शुभकामनाएं दी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि सबका साथ-सबका विकास और हरियाणा एक-हरियाणवी एक के सिद्धांत के साथ कार्य करने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली सभी वर्गों को पसंद आई है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं की चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद अब विकास कार्यों में और अधिक गति लाना सरकार की प्राथमिकता है।
Trending
- मनीमाजरा प्रोजेक्ट पर सियासी संग्राम: भाजपा उपाध्यक्ष बबला और डिप्टी मेयर बंटी आमने-सामने
- अग्रवाल समुदाय को राजनीति में उनका बनता हक मिलना चाहिए: गर्ग
- वेंडर्स ने चंडीगढ़ नगर निगम का किया घेराव
- एन.के. शर्मा का स्टेलर होम्स में शिष्टाचारी दौरा
- इंटरनेशनल ब्रह्मर्षि मिशन से स्वामी मनीषा जी द्वारा मास पारायण पाठ
- भाजपा का भावनात्मक कार्ड : विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाएगी
- PMFBY कंपनियों को मालामाल बना दिया – दीपेन्द्र हुड्डा
- रेलवे पॉइंट्समेन का प्रतिनिधिमंडल अपनी मांगों को लेकर मिला सांसद दीपेन्द्र हुड्डा से