ई टेंडरिंग के विरोध स्वरूप सरपंचों ने बड़ागुढ़ा बीडीपीओ कार्यालय में गेट पर ताला लगा कर दिया धरना, 

आल सरपंच एसोसिएशन ब्लाक बड़ागुढ़ा की कार्यकारिणी का किया गठन

  1. प्रधान            :                  सुखविंद्र 
  2. उप प्रधान       :                  लखविंद्र 
  3. कैशियर         :                  बलवीर सिंह मनोनित 

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 20 जनवरी :

                        खंड बड़ागुढ़ा के सरपंचों ने शुक्रवार को बड़ागुढ़ा खंड कार्यालय में जमा होकर ई टेंडरिंग व अपनी मांगों को लेकर खंड कार्यालय के अन्दर वाले गेट को ताला लगाकर धरना प्रदर्शन व नारेबाजी की । धरना प्रदर्शन में शामिल स्टेट सरपंच एसोसिएशन की उपप्रधान व खंड नाथूसरी चौपटा की सरपंच एसोसिएशन प्रधान संतोष बैनीवाल ने उपस्थित सरपंचों से कहा ग्राम पंचायत को गांव की सरकार माना गया है ।

                        पंचायत का चुनाव भी विधानसभा चुनाव की तरह होता है और विधानसभा चुनाव के बाद सरकार गठन के बाद राज्य सरकार को जो अधिकार मिले हैं , उसी तर्ज पर छोटी सरकार को भी अधिकार मिले है । दुखद बात यह है कि बड़ी सरकार तो अपने अधिकार सलामत रखना चाहती है लेकिन छोटी सरकार के अधिकारों पर कैंची चला रही है । जो सहन करने योग्य नहीं है । उन्होंने कहा कि यदि ई टेंडरिंग ज्यादा फायदेमंद है तो 2 साल पहले जब गांवों का काम सरकार के अधीन आया तब सरकार सारे काम ई टेंडरिंग से करवाकर इसका प्रयोग कर लेती । लेकिन तब अपने चहेतों को ठेके देने से लाभ पहुंचाने के लिए लाखों के काम टुकड़ों में मैनुअल तरीके से करवाए गए और गांवों में छोटी सरकार का गठन होते ही सरकारी ई टेंडरिंग ले आई । सरपंच दड़बा संतोष बेनीवाल सहित उपस्थित सरपंचों ने ऐलान किया कि जब तक सरकार ई टेंडरिंग व राइट टू रिकॉल जैसे मनमाने फैसले वापस नहीं लेती और पंचायत एक्ट 1994 के तहत सभी अधिकार देने व सरपंच को पावर की कोई लिमिट हटाने की मांग नहीं मानती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा ।

                        सूचना पाकर बड़ागुढ़ा थाना प्रभारी निरीक्षक बिक्रम सिंह पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचा और उपस्थित सभी को समझा बुझाकर शांत किया । धरना प्रदर्शन में शामिल  सभी को अपने संबोधन में स्टेट सरपंच एसोसिएशन की उप प्रधान सरपंच संतोष बेनीवाल ने कहा कि समस्त सरपंच एकजूट होकर रहें। उन्होंने सर्वसम्मति से आल सरपंच एसोसिएशन ब्लाक बड़ागुढ़ा की कार्यकारिणी बनाने के लिए कहा। तत्पश्चात उपस्थित सभी सरपंचों में से प्रधान सरपंच सुखविंद्र सिंह बीरु वाला गुढ़ा, महासचिव सरपंच जसमीत कौर पत्नी प्रगट सिंह थिराज , उप प्रधान सरपंच लखविंद्र सिंह झिड़ी,  सरपंच बलवीर सिंह पक्का शहीदां कैशियर , उप प्रधान सरपंच सुनीता रानी पत्नी  राकेश ढिढारिया फतेहपुरिया नियामत खां मनोनीत किया और उन्होंने अपने हकों को लेकर संघर्ष करते हुए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने उपस्थित सभी का आभार जताया और उन्हें हकों को लेकर संघर्ष करते हुए कार्यकारिणी सदस्यों को हर संभव सहयोग करते रहने का आश्वासन दिया ।

                        इस दौरान बड़ागुढ़ा ब्लाक के सरपंचों द्वारा ई टेंडरिंग व अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन में शामिल सरपंच पृथ्वी सिंह दौलतपुर खेड़ा,

सरपंच कर्मजीत सिंह रंगा, सरपंच अश्वनी मैहता किराड़कोट,  बंसी लाल बप्पां सरपंच प्रतिनिधि , सुखविंद्र कौर सरपंच बड़ागुढ़ा, सरपंच मनजीत सिंह भादड़ा, सरपंच जगजीत सिंह कमाल, सरपंच मक्खन सिंह लहंगेवाला, सरपंच अजायब सिंह मत्तड़, सरपंच आर पी सिंह फग्गू, सरपंच दर्शन सिंह मुंशी रोड़ी, सरपंच सुखपाल सिंह सूरतिया, सरपंच नरेश कुमार शेखूपुरिया , सरपंच राहुल खाई शेरगढ़ , सरपंच मुख्तयार सिंह भागसर , सरपंच कपिल कुमार ढाबां, सरपंच मनोज कुमार बुर्ज कर्मगढ़, सरपंच सतपाल सहारणी, भगवंत सिंह  ,गुरमीत सिंह  आदि सहित  अनेक गांवों के सरपंच व प्रतिनिधि भी मौजूद थे।