डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ – 20 जनवरी :
केंद्रीय गुरु सिंह सभा, चण्डीगढ़ द्वारा समाजसेवी संस्था युवसत्ता व चंडीगढ़ स्टेट एड्स नियंत्रण सोसाइटी के सहयोग से एक डेंटल चैकअप कैम्प और एचआईवी जांच कैम्प श्री शीतला माता मंदिर, बापू धाम कॉलोनी, फेस-2, सैक्टर 26 में लगाया गया जिसमें डॉ. पुर्नित कौर व डॉ. जीसापुरी ने कॉलोनी के लोगों के दातों का चैकअप किया। इस अवसर पर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन , बापधाम के प्रधान कृष्ण लाल व महासचिव जेपी चौधरी भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
कृष्ण लाल ने कॉलोनी के लोगों को बताया कि अपने दातों को हमेशा साफ सुथरा रखें और इनकी नियमित रूप से समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए। अगर दातों में कोई परेशानी हो तो समय पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए जिससे दातों को ज्यादा समय तक सही सलामत रखा जा सके।
कैम्प में युवसत्ता के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा व प्रोजेक्ट मैनेजर पिंकी रानी व केंद्रीय गुरु सिंह सभा, चण्डीगढ़ के महासचिव कर्नल जतर सिंह मुलतानी व असिस्टेंट सिक्योरिटी जनरल केपी सिंह भी मौजूद थे।