भैणी अमीरपुर के सैकड़ों बुजुर्गों को किया सम्मानित
पवन सैनी/हिसार
समाजसेवी बिजेन्द्र सिंह लोहान ने कहा है कि हमारे बड़े बुजुर्ग हमारा स्वाभिमान हैं, हमारी धरोहर हैं। उन्हें सहेजने की जरूरत है। यदि हम परिवार में स्थायी सुख, शांति और समृद्धि चाहते हैं तो परिवार में बुजुर्गों का सम्मान करें। ये हरियाणा आईस स्केटिंग एवं हरियाणा कुश्ती एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में भैणी अमीरपुर में आयोजित बुजुर्ग सम्मान समारोह के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले लोहान गोत्र के प्रधान शमशेर सिंह, सतरोल खाप के प्रधान रामनिवास लोहान कार्यकारी अभियंता अनिल नरवाल, कैप्टन महावीर लोहान, भैणी अमीरपुर के सरपंच प्रीतम लोहान ने भी अपने विचार रखे। गुरुवार को भैणी अमीरपुर में आयोजित इस सम्मान समारोह में बुजुर्गों को मान-सम्मान का प्रतीक लोई/चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के दौरान सृष्टि इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक अनूप लोहान, पूर्व नपा चेयरमैन शमशेर सैनी, हरियाणा आइस स्केटिंग के सह-सचिव दीपक कोहाड़, कोच सुभाष लोहान, मास्टर रामस्वरूप, पार्षद संदीप लोहान आदि मौजूद थे।