Sunday, January 5

पंचकूलाडेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 जनवरी :

                        सीनियर सिटीजन ब्रदर हुड सेक्टर 37 ने मनाया लोहड़ी का त्यौहार मनोनीत पार्षद उमेश गई वह एरिया पार्षद योगेश ढींगरा सहित एरिया एसएचओ ईरान रिजवी रही मौजूद

                        सेक्टर 37 के कम्युनिटी सेंटर में लगभग 125 सीनियर सिटीजन ने सीनियर सिटीजन ब्रदर हुड संस्था के तले लोहड़ी का त्यौहार मनाया इस मौके पर एसएचओ  ईरान रिजवी ने इलाके के सीनियर सिटीजन को साइबर क्राइम व चोरों से बचने हेतु सैर पर जाते वक्त गहने ना पहनने की सलाह दी । उन्होंने एरिया वासियों को अकेले रह रहे बुजुर्गों के बारे में आगाह करने की बात की ताकि पुलिस बीटबॉक्स के सिपाही उनकी नियमित रूप से देखरेख करते रहें।

                        मनोनीत पार्षद उमेश भाई ने कहा आरडब्लूए शहर की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है और इसके लिए हर संभव प्रयास उनके द्वारा किया जाएगा। एरिया पार्षद योगेश ढींगरा ब्रदर हुड के प्रेसिडेंट हरदेव चौधरी ने सभी मुख्य अतिथियों को सम्मानित भी किया।